Mathura News: मथुरा जंक्शन से अपहृत मासूम बच्ची सकुशल बरामद, आरोपी गिरफ्तार, जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई से मिली सफलता

मथुरा।मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक से 01 वर्ष की बच्ची सरस्वती के अपहरण की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा ली। जीआरपी मथुरा, आरपीएफ और सीआईबी आगरा की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Kidnapper in GRP custody, rescued baby reunited with parents
जीआरपी की गिरफ्त में आरोपी, साथ मेें परिजनों की गोद में बरामद बच्ची

सोते समय बच्ची को उठा ले गया था आरोपी

22 अगस्त की रात लगभग 10 बजे आनंद पुत्र बल्लूपाल निवासी ग्राम इंद्राणा, थाना मझौली, जिला जबलपुर (मध्य प्रदेश) अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर सो रहा था। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति उनकी 01 वर्षीय बेटी सरस्वती को उठाकर चलती ट्रेन में लेकर फरार हो गया। घटना की लिखित शिकायत पीड़ित पिता ने 23 अगस्त को जीआरपी मथुरा में दर्ज कराई। जीआरपी मथुरा ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई आशीष कुमार को सौंपी।


24 अगस्त को उपनिरीक्षक सुजीत सिंह चंदेल, महिला कांस्टेबल आंचल तोमर, सीआईबी आगरा से एएसआई राजाराम मीणा व कांस्टेबल निरंजन सिंह आगरा कैंट स्टेशन के आसपास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान जीआरपी आगरा कैंट के उपनिरीक्षक अनिल कुमार व जीआरपी मथुरा के उपनिरीक्षक ललित कुमार भाटी की टीम भी शामिल हुई।

ऐसे दबोचा गया आरोपी

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम आगरा कैंट स्टेशन के दिल्ली छोर से आगे बढ़कर खेरिया मोड़ पुल के नीचे पहुंची। यहां से आरोपी सतीश पुत्र दुर्गपाल सिंह गोड (27 वर्ष), निवासी मोहल्ला मदीना कॉलोनी, थाना मनिया, जिला धौलपुर, राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से अपहृत बच्ची सरस्वती को भी सुरक्षित बरामद कर लिया गया।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जीआरपी थाना मथुरा में दर्ज मुकदमे से संबद्ध कर लिया है। वहीं बच्ची को सकुशल उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया।

#MathuraJunction #MathuraCrimeNews #RailwayStationNews #OneYearOldGirlRescued #GRPRPF #AgraCantt #KidnapperArrested #UttarPradeshCrime #MathuraPolice #BabyAbduction #RailwaySecurity #DholpurNews #CrimeNewsIndia #BreakingNewsIndia #ChildRescueOperation


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form