Chambal Flood Alert News: चंबल नदी का जलस्तर बढ़ा, पिनाहट क्षेत्र में बाढ़ का संकट गहराया, सहायक नदियों में भारी बारिश का असर

आगरा। चंबल नदी की सहायक नदियों के कैचमेंट एरिया में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश का सीधा असर अब चंबल नदी पर देखने को मिल रहा है। लगातार पानी आने से नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। पिनाहट में नदी का जलस्तर 130.30 मीटर पर पहुँच चुका है। इससे आस-पास के ग्रामीण इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।

Chambal River Flood Alert in Agra District
चंबल में बढ़ रहा जलस्तर

सिंचाई विभाग के अनुसार, चंबल नदी का जलस्तर 24 अगस्त की रात से धीरे-धीरे घटने की संभावना है। विभाग ने बताया कि यदि ऊपरी क्षेत्रों में बारिश का दबाव कम हुआ तो पानी का स्तर नियंत्रित हो सकता है, लेकिन फिलहाल स्थिति पूरी तरह से सामान्य नहीं कही जा सकती।

पिनाहट क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति

तहसील बाह के कई गाँवों का संपर्क मार्ग कट चुका है। इनमें रेहा, रानीपुरा, भटपुरा, गोहरा और गुढ़ा शामिल हैं। इन गाँवों के रास्ते डूब जाने से लोगों के आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है।

गोहरा में स्टीमर से आवाजाही

ग्रामीणों को राहत देने के लिए तहसील प्रशासन ने ग्राम गोहरा पर स्टीमर की व्यवस्था की है। इसके जरिए लोगों के आने-जाने के साथ-साथ जरूरी सामान भी पहुँचाया जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन के इस कदम की सराहना की है। हालांकि, वे अब भी भयभीत हैं क्योंकि पानी का दबाव लगातार बढ़ रहा है।

जिला प्रशासन और तहसील प्रशासन स्थिति पर पूरी तरह नजर बनाए हुए है। समय-समय पर गाँवों में जाकर ग्रामीणों को स्थिति की जानकारी दी जा रही है। लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए भी समझाया जा रहा है। प्रशासन ने साफ किया है कि किसी भी परिस्थिति में ग्रामीणों को असुरक्षित क्षेत्र में नहीं रहने दिया जाएगा।

मेडिकल टीमें तैनात

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिन गाँवों का रास्ता कट चुका है, वहाँ मेडिकल टीमों की तैनाती की गई है। किसी भी आपात स्थिति में ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार और जरूरी दवाइयाँ तुरंत उपलब्ध कराई जाएँगी। स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल यूनिट भी प्रभावित गाँवों में लगातार दौरे कर रही है।

 Yamuna River at Water works Agra

Alert level : 151.400 m Danger level : 152.400 m

H F L. : 154.760 m

-----------------------------------------

Date : 25-08-2025

Time : 6:00 PM

Gauge :150.275 m

Trend : decreasing

Chambal River at Pinahat

Alert level : 127. 00 m

Danger level : 130 .00 m

H F L. : 137.60 m

-----------------------------------------

Date : 25-08-2025

Time : 7:00 PM

Gauge : 129.20 m

Trend : decrease

कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय

बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया है। यह 24 घंटे संचालित हो रहा है। कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 0562-2260550 और 09458095419 जारी किए गए हैं। इसके अलावा तहसील स्तर पर भी कंट्रोल रूम काम कर रहा है, जिसका मोबाइल नंबर 9454417673 है। इन नंबरों पर किसी भी आपात स्थिति की सूचना दी जा सकती है।बाढ़ की आशंका से प्रभावित ग्रामीण रात भर जागकर स्थिति पर नजर रख रहे हैं। रेहा और रानीपुरा के किसानों ने बताया कि खेतों में खड़ी फसलें पानी में डूबने लगी हैं। पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाना भी बड़ी चुनौती बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पानी का स्तर और बढ़ा तो जनजीवन पर गंभीर संकट आ सकता है।

राहत कार्यों की चुनौती

सड़क संपर्क कट जाने से राहत कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं। प्रशासन की ओर से नाव और स्टीमर चलाकर गाँवों तक राशन और अन्य सामग्री पहुँचाई जा रही है, लेकिन बरसात के कारण आवागमन में खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने मांग की है कि सरकार उनकी फसलों और मकानों के नुकसान का आकलन कर जल्द मुआवजा दिलाए।

#ChambalRiver #ChambalFlood #ChambalRiverFlood #ChambalWaterLevel #FloodAlert #RiverFlood #IndiaFloods #FloodUpdate



TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form