फिरोजाबाद।ताजनगरी के पड़ोसी जनपद फिरोजाबाद में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पिता के साथ बकरियां चराने गई मासूम बालिका की बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। बालिका का शव बाजरे के खेत में पड़ा मिला, गले में रस्सी का फंदा था और उस पर तीन-चार गांठें कसी हुई थीं। यह दृश्य देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और शव को सड़क पर रखकर टूंडला-एटा मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। करीब ढाई घंटे तक रोड पूरी तरह से बंद रहा। अंततः एसएसपी सौरभ दीक्षित के मौके पर पहुंचने और कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद जाम खुल सका।टूंडला एटा मार्ग पर जाम लगा रहे परिजनों को आश्वासन देते एसएसपी
सुबह बकरियां चराने गई थी मासूम
थाना रजावली क्षेत्र के गांव गढ़ी पाने (पांडेय) निवासी देवेंद्र बघेल की दस वर्षीय पुत्री काजल बुधवार सुबह रोज की तरह अपने पिता के साथ खेतों में बकरी चराने गई थी। सुबह करीब सात बजे वह खेतों में थी। कुछ देर बाद पिता देवेंद्र घर जाकर चाय पीने के लिए लौटे। जब वे वापस खेत पहुंचे तो काजल वहां नहीं मिली।काजल के गायब होने पर पिता ने आसपास के ग्रामीणों के साथ मिलकर काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। आखिरकार पिता ने थाने जाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ तलाश शुरू की। थोड़ी ही देर में बाजरे के खेत में बालिका का शव पड़ा मिला।जब शव को देखा गया तो बालिका के गले में रस्सी का फंदा कसकर बांधा हुआ था। हत्यारे ने इतनी बेरहमी से रस्सी कसी थी कि तीन से चार गांठें डाली गई थीं। यह दृश्य देखकर ग्रामीण गुस्से से भर उठे।
शव को रखकर ग्रामीणों ने लगाया जाम
जैसे ही शव मिला, परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की कोशिश की तो लोग भड़क गए। शव को उठाकर ग्रामीणों ने सीधे टूंडला-एटा मार्ग पर रख दिया। ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी कर दी गई ताकि कोई वाहन न निकल सके।ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क पर बैठकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। ग्रामीणों की मांग थी कि हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। कई वाहन दोनों ओर फंस गए।सूचना मिलते ही एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ टूंडला अमरीश कुमार नारखी, पचोखरा थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा। काफी देर तक ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं हुए।
एसएसपी पहुंचे तो खुला जाम
स्थिति बिगड़ते देख एसएसपी सौरभ दीक्षित भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई होगी। तभी ग्रामीण शांत हुए और करीब ढाई घंटे बाद सड़क का जाम खुल सका।
कक्षा तीन की छात्रा थी मृतका
मृतका के चाचा मोनू ने बताया कि काजल तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी। वह हर रोज पिता के साथ बकरी चराने जाती थी और वहां से लौटकर स्कूल जाती थी। काजल कक्षा तीन की छात्रा थी।काजल की हत्या की खबर पूरे गांव में फैल गई। हर कोई हैरान था कि इतनी मासूम बच्ची की इतनी बेरहमी से हत्या किसने और क्यों की। गांव में मातम पसरा है और हर घर में चर्चा का विषय यही वारदात है।पुलिस ने बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम पैनल की टीम से कराया गया ताकि रिपोर्ट निष्पक्ष और सही हो।
जांच के लिए तीन टीमें गठित
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले का जल्द खुलासा करने के लिए तीन विशेष टीमें बनाई गई हैं। सभी टीमों को सुराग जुटाने और हत्यारों तक पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग चाहते हैं कि हत्यारों को तुरंत पकड़कर सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।एसएसपी के निर्देश के बाद क्षेत्र में पुलिस गश्त और अलर्ट बढ़ा दिया गया है। आसपास के गांवों में भी संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।
"रजावली क्षेत्र में हुई बालिका की हत्या के मामले में पिता देवेंद्र की ओर से रिपोर्ट दर्ज की गई है। शव का पोस्टमार्टम पैनल की टीम से कराया जा रहा है। घटना के खुलासे के लिए तीन पुलिस टीमों लगाई गई हैं। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।"
रविशंकर प्रसाद, एसपी सिटी
#FirozabadNews #CrimeNews #UPNews #FirozabadMurder #TundlaEtahJam #JusticeForKajal #UPPolice #BreakingNews #आजकीबड़ीखबर #Firozabad