मथुरा।आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे से सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। लंबे समय से उठ रही मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है। सांसद हेमा मालिनी के प्रस्ताव पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाईवे पर सात नए फ्लाईओवर और अंडरपास बनाने तथा तीन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के चौड़ीकरण को मंजूरी दे दी है। इस फैसले से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि ट्रैफिक जाम की पुरानी समस्या से भी निजात मिलेगी।
सांसद ने दिल्ली में रखी मांग
मंगलवार को सांसद हेमा मालिनी ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मथुरा-वृंदावन क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को विस्तार से रखा। सांसद ने आगरा-दिल्ली हाईवे पर जाम की समस्या को रेखांकित करते हुए बताया कि यहां कई स्थानों पर फ्लाईओवर और अंडरपास की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही है। साथ ही नरहौली, बाद और फरह आरओबी का चौड़ीकरण कराना जरूरी है, क्योंकि यह जगहें ट्रैफिक दबाव झेलने में सक्षम नहीं हैं।
ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग का विकास भी होगा
सांसद हेमा मालिनी ने बैठक में ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग के सुंदरीकरण, चौड़ीकरण और हेरिटेज स्वरूप में विकास का भी प्रस्ताव रखा। उन्होंने बताया कि पूर्व में आइकान इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इस परियोजना की डीपीआर तैयार कराई जा चुकी है, लेकिन कुछ कारणों से योजना पर अमल नहीं हो पाया। सांसद ने कहा कि ब्रज का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है और यहां हर वर्ष लाखों श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में इस योजना को धरातल पर उतारना बेहद जरूरी है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद को आश्वासन दिया कि सबसे पहले ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग को प्रधानमंत्री कार्यालय स्तर से राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके बाद सुंदरीकरण और चौड़ीकरण कार्य को हरी झंडी मिलेगी।
इन स्थानों पर बनेंगे फ्लाईओवर और अंडरपास
केंद्रीय मंत्री ने जिन फ्लाईओवर और अंडरपास को स्वीकृति दी है, उनमें प्रमुख स्थान शामिल हैं:
- कोटवन गांव कट पर, चैनेज-95.900 किमी
- कोसी इंडस्ट्रियल एरिया, चैनेज-98.220 किमी
- ग्राम जैंत, चैनेज-131.950 किमी
- राधापुरम, चैनेज-142.050 किमी
इनके बनने से इन क्षेत्रों के आसपास रहने वाले स्थानीय निवासियों को सीधे लाभ मिलेगा। वहीं हाईवे पर लंबी दूरी तय करने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलेगी।
जिन रेलवे ब्रिज का होगा चौड़ीकरण
इसके अलावा तीन महत्वपूर्ण रेलवे ओवरब्रिज के चौड़ीकरण को भी मंजूरी दी गई है:
- नरहौली आरओबी, चैनेज-147.870 किमी
- बाद आरओबी, चैनेज-156.740 किमी
- फरह आरओबी, चैनेज-166.550 किमी
इन जगहों पर वर्तमान में हाईवे चौड़ा है, लेकिन फ्लाईओवर संकरे होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है।
स्थानीय स्तर पर समस्याएं का होगा समाधान
नरहौली में हाईवे की सड़क चौड़ी है, लेकिन दोनों ओर बने फ्लाईओवर काफी संकरे हैं। ऐसे में तेज रफ्तार वाहन फंस जाते हैं और जाम लगता है। फरह में रेलवे फाटक के कारण दिनभर ट्रैफिक जाम आम बात है। बाद आरओबी पर भी यही समस्या देखने को मिलती है।
वहीं जैंत क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है। यहां जनसंख्या और वाहन दबाव लगातार बढ़ रहा है, लेकिन फ्लाईओवर न होने के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। अब यहां एलिवेटेड फ्लाईओवर बनने से काफी राहत मिलेगी।
ये रहे मौजूद
बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारी, ट्रांसपोर्ट सचिव उमाशंकर सिंह तथा दीपक शिंदे (आईएएस) मौजूद रहे। इस मौके पर जैंत निवासी सामाजिक कार्यकर्ता चंद्र प्रकाश ब्रजवासी द्वारा लंबे समय से उठाई जा रही फ्लाईओवर की मांग का भी जिक्र हुआ, जिसे सांसद ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा।
जाम से मुक्ति और सुगम यात्रा
इन फ्लाईओवर, अंडरपास और आरओबी के चौड़ीकरण से आगरा-दिल्ली हाईवे का सफर बेहद सुगम होगा। जहां रोजाना घंटों जाम लगता था, वहां अब वाहनों की आवाजाही आसान होगी। इससे समय की बचत होगी, ईंधन की खपत कम होगी और सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आने की उम्मीद है।
ब्रज क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन लगातार बढ़ रहा है। वृंदावन, मथुरा और गोवर्धन जैसे स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं को भी अब हाईवे पर जाम से निजात मिलेगी।
वर्षों से उठ रही मांग को मिली मंजूरी
स्थानीय लोगों और संगठनों द्वारा वर्षों से फ्लाईओवर और आरओबी चौड़ीकरण की मांग की जा रही थी। अब जाकर सांसद हेमा मालिनी के प्रयासों से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह निर्णय मथुरा और आसपास के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगा।
#AgraDelhiHighway #MathuraNews #HemaMalini #NitinGadkari #HighwayProjects #FlyoverConstruction #Underpass #ROB #TrafficRelief #AgraUpdates