ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में वीआईपी दर्शन विवाद:
मथुरा।मथुरा के प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में हाल ही में वीआईपी दर्शन को लेकर एक विवाद ने तूल पकड़ लिया है। मंदिर में पारंपरिक और धार्मिक नियमों के उल्लंघन की घटनाओं ने समाज में चर्चा और चिंता दोनों बढ़ा दी है। मामला तब सामने आया जब एसपी सुरक्षा के परिजन द्वारा गर्भगृह के बाहर कुर्सी लगाकर खुद और अपने परिचितों के लिए वीआईपी दर्शन किया गया। इस घटना ने मंदिर प्रशासन और धार्मिक अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
गर्भगृह के बाहर वीआईपी दर्शन: नियमों का उल्लंघन
मंदिर में गर्भगृह धार्मिक दृष्टि से सबसे पवित्र स्थान माना जाता है। वहां प्रवेश के लिए निर्धारित नियमों का पालन अनिवार्य है। हाल ही में एसपी सुरक्षा के परिजन ने इन नियमों की अवहेलना करते हुए गर्भगृह के बाहर कुर्सी लगाई और अपने परिचितों को विशेष रूप से वीआईपी दर्शन का अवसर दिया।स्थानीय श्रद्धालुओं और मंदिर प्रशासन के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब किसी उच्च पदस्थ व्यक्ति या उनके परिवारजन ने धार्मिक प्रोटोकॉल की अनदेखी की है। इस घटना के दौरान गनर भी असलहा लेकर मौजूद था, जो सुरक्षा के नाम पर धार्मिक स्थलों में हथियार ले जाने की संवेदनशीलता को बढ़ाता है।इसके अलावा, मंदिर में फोटो खींचना पूरी तरह से वर्जित है। बावजूद इसके, घटना के दौरान तस्वीरें ली गईं, जो नियमों की स्पष्ट अवहेलना को दर्शाती हैं। यह न केवल धार्मिक आचार का उल्लंघन है बल्कि सामाजिक और सुरक्षा मानकों को भी चुनौती देता है।
अखिल भारत हिंदू महासभा की न्यायिक पहल
इस मामले में अखिल भारत हिंदू महासभा ने सक्रियता दिखाते हुए न्यायालय में याचिका दायर की है। याचिका में मंदिर के धार्मिक नियमों का उल्लंघन, वीआईपी दर्शन की अनियमितता और सुरक्षा के नाम पर असलहे की मौजूदगी को गंभीरता से उठाया गया है।महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि मंदिर में पारंपरिक नियमों का पालन न होना, न केवल धार्मिक अनुशासन के लिए खतरा है बल्कि आम श्रद्धालुओं के अधिकारों का हनन भी है। उन्होंने न्यायालय से आदेश देने की मांग की है कि भविष्य में मंदिर में ऐसे वीआईपी दर्शन पर रोक लगाई जाए और नियमों के पालन को सुनिश्चित किया जाए।स्थानीय श्रद्धालुओं ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताया है। उनका कहना है कि मंदिर में सभी श्रद्धालुओं के लिए समान अवसर होना चाहिए और किसी विशेष वर्ग या वीआईपी को अलग ढंग से दर्शन करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।सामाजिक मंचों पर भी यह मामला व्यापक रूप से चर्चा में रहा। लोग इस घटना को प्रशासन और धार्मिक अनुशासन में गड़बड़ी का उदाहरण मान रहे हैं। कुछ विशेषज्ञों ने सुझाव दिया कि मंदिर प्रशासन को सख्त नियम लागू करने चाहिए और भविष्य में ऐसे किसी भी उल्लंघन को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था में सुधार करना चाहिए।
बनाए जाएंगे नियम
मंदिर प्रशासन ने कहा है कि वे मामले की गहन समीक्षा कर रहे हैं। भविष्य में गर्भगृह में प्रवेश और वीआईपी दर्शन के लिए स्पष्ट नियम बनाए जाएंगे। प्रशासन यह सुनिश्चित करना चाहता है कि कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन न करे और मंदिर की धार्मिक पवित्रता बनी रहे।साथ ही, सुरक्षा प्रोटोकॉल में बदलाव पर भी विचार किया जा रहा है। मंदिर प्रशासन का कहना है कि धार्मिक स्थलों में सुरक्षा और धार्मिक अनुशासन दोनों को संतुलित करना आवश्यक है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ये खबर भी पढिए, खबरें अभी और भी हैं
मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीले इंजेक्शन बेचने वाला गिरफ्तार
मथुरा। महोली रोड स्थित साकेतपुर कालोनी के रहने वाले बृजमोहन की महोली रोड पर गौतम मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान है। स्वाट टीम ने मंगलवार दोपहर तीन बजे माल गोदाम रोड स्थित नेपाली होटल के पास से आरोपी को 500 इंजेक्शन व 200 सिरिंज के साथ गिरफ्तार किया।
----------------------------------------------------------------------------------------------------
349 बोतल अवैध शराब के साथ अंतरराज्यीय दो तस्कर गिरफ्तार
मथुरा। रिफाइनरी पुलिस ने 349 बोतल अवैध शराब के साथ अंतरराज्यीय दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। शातिर कार से बिहार शराब लेकर जा रहे थे। तस्करों ने अपने नाम आशीष पाल निवासी माधोपुर थाना लीलापुर जिला प्रतापगढ और मुकेश कुमार निवासी पटेलनगर थाना शास्त्रीनगर जिला पटना बिहार को गिरफ्तार किया गया है।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
मां-बाप ने नहीं दिया प्रमाण तो डीएनए से होगी बच्ची की पहचान
मथुरा। जंक्शन रेलवे स्टेशन से अपहृत हुई एक वर्षीय बालिका सरस्वती भले ही बरामद कर ली गई हो। दस्तावेजी पहचान के अभाव में बच्ची अभी भी अपने मां-बाप से दूर है। सरस्वती के मां व बाप अपना कोई पहचान पत्र नहीं दिखा सके तो उन्हें सरस्वती की सिपुर्दगी नहीं दी गई। बाल कल्याण समिति ने सरस्वती को बाल संरक्षण गृह भेज दिया है। सरस्वती के मां-बाप को पहचान पत्र लेकर आने के लिए कहा गया है। अगर मां-बाप अपना कोई पहचान पत्र नहीं दिखा पाए तो सरस्वती और उसकी मां पूजा का डीएनए जांच कराने के बाद ही मिलन हो पाएगा।
--------------------------------------------------------------------------
ये खबर भी पढिए, खबरें अभी और भी हैं
दिहुली कांड का एक आरोपी बरी, दो की फांसी की सजा आजीवन कैद में बदली
फीरोजाबाद। देश का दहला देने वाला दिहुली कांड फिर से सुर्खियों में आ गया है। 43 वर्ष बाद मैनपुरी कोर्ट ने जिन तीन आरोपितों को फांसी की सजा सुनाई थी, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सोमवार को उनमें से एक को बरी करने के साथ ही बाकी दो की सजा आजीवन कारावास में बदल दी है। इस नरसंहार में एससी के 24 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
सुनवाई के दौरान 13 आरोपियों की मृत्यु हो गई। 11 मार्च को कोर्ट ने तीन आरोपितों रामपाल, रामसेवक और कप्तान सिंह को दोषी करार दिया और 18 मार्च को इन्हें फांसी की सजा सुनाई। वहीं एक आरोपित ज्ञानचंद्र को भगोड़ा घोषित किया था। तीनों तभी से आगरा की सेंट्रल जेल में हैं। इस निर्णय के विरुद्ध आरोपितों की ओर से इलाहाबाद हाई कोर्ट में अपील की गई थी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ब्रज प्रदेश के अध्यक्ष एड. दलवीर सिंह तोमर के अनुसार हाई कोर्ट ने सोमवार को दिए निर्णय में रामपाल को बरी कर दिया है। वहीं रामसेवक और कप्तान सिंह की फांसी की सजा आजीवन कारावास में बदल दी है।
-----------------------------------------------
पुलिस की सट्टेबाजों से मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल, चार साथी गिरफ्तार
फीरोजाबाद। शिकोहाबाद पुलिस ने सोमवार रात मुहल्ला रुकनपुरा में एक मकान पर दबिश देकर सट्टे की खाईबाड़ी करते चार आरोपित पकड़े। इस दौरान एक आरोपित नईम निवासी रुकनपुर पुलिस को देख कर भाग गया। जिसे छैंकुर रोड पर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी। मोनू उर्फ अतीक और शहजाद निवासी रुकनपुरा, शादाब निवासी नाईयों वाली मस्जिद और फैजान निवासी मुहल्ला गढ़ैया को मौके से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 51 हजार रुपये और सट्टे की पर्चियां बरामद हुई हैं।
----------------------------------------------------------
ननिहाल आई बालिका की सर्प के डसने से मृत्यु, ममेरे भाई की हालत गंभीर
मैनपुरी: करहल के नगला सभा में में 10 वर्षीय शालिनी और उसके मामा का पांच वर्षीय पुत्र कार्तिक सोमवार की रात कमरे में पड़े बेड पर सो रहे थे। रात करीब 11 बजे जहरीले सर्प ने बेड पर चढकर शालिनी और कार्तिक को काट लिया। सर्प डसते ही दोनों बच्चे नीद से जाग गए। शोर सुनकर स्वजन भी आ गए। इस बीच दोनों बच्चों की हालत बिगड़ने लगी तो उन्हें मेडिकल कालेज सैफई ले जाया गया। जहां शालिनी की मृत्यु हो गई। जबकि कार्तिक की हालत गंभीर बनी हुई है।
---------------------------------------------------------------------------------------------
रुपये जमा करने पहुंचे कैश मैनेजर का बैग काट नकदी की पार
मैनपुरी। नगर के स्टेशन रोड पर स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में मंगलवार दोपहर को रुपये जमा करने पहुंचे निजी कंपनी के कैश मैनेजर का बैग काटकर 30 हजार से अधिक की नकदी पार कर ली। बैंक के अंदर दिन दहाड़े हुई घटना से सनसनी फैल गई। जानकारी होते ही सीओ सिटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने सीसी फुटेज खंगाले तो उसमें दो संदिग्ध महिलाएं घटना को अंजाम देती दिख रही हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
--------------------------------------------------------------------------
दो को डेंगू, चार लोग निकले मलेरिया संक्रमित
एटा। डेंगू और मलेरिया का प्रकोप थम नहीं रहा है। जिसे लेकर हर रोज दो और इससे अधिक लोग मलेरिया की चपेट में आ रहे हैं। मंगलवार को मेडिकल कालेज में हुई जांच के दौरान दो लोग डेंगू और चार लोग मलेरिया संक्रमित निकले। जिन्हें चिकित्सकों ने वार्ड में भर्ती करके उनका उपचार शुरू कर दिया है। सकीट क्षेत्र में सबसे अधिक लोग मलेरिया रोग से परेशान हो रहे हैं।
----------------------------------------------------------------------------------------
प्रसव के बाद महिला की मृत्यु, लापरवाही का आरोप
एटा। थाना बागवाला क्षेत्र के पलरा निवासी 25 वर्षीय गीता को एक माह पूर्व प्रसव हुआ था। जिसके दौरान चिकित्सक ने महिला का आपरेशन कर दिया। इसके बाद बिगड़ी महिला की हालत को देख परिजन उसे आगरा उपचार के लिए लेकर गए। जहां उपचार के वक्त महिला ने दम तोड़ दिया। इस पर स्वजन ने आपरेशन करने वाले चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
------------------------------------------------------------------
चोरी के शक में नाबालिग का मुड़वाया सिर
कासगंज। गांव नदरई के रहने वाले चंद्रपाल का रिक्शा 16 वर्ष का नाबालिग जाने लगा। चंद्रपाल के बेटे ने उसे पकड़ लिया। नाबालिग के पिता का आरोप है कि गांव के चंद्रपाल के बेटे सुनील, उसके साथी अनुज और सूरज ने उसके बेटे के साथ मारपीट कर दी। इतने पर भी मन नहीं भरा तो उसको गांव में ही बिजली के खंभे से बांध दिया। इसके बाद तीनों ने उसका मुंडन करा दिया। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने बंधक बनाने और सिर मुंडवाने की बात हटवा दी। तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धारा में अभियोग पंजीकृत कर लिया।
#BankeyBihariTemple #VIPDarshan #TempleRules #ReligiousViolation #HinduMahasabha #MathuraNews #TempleControversy #LegalAction #IndianTemples #ReligiousDiscipline #CourtCase #TempleSecurity #DevoteeRights #FaithAndLaw #MathuraUpdates