Agra Police Encounter: ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी का खुलासा, मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, तमंचा और चोरी की ज्वैलरी बरामद

आगरा।आगरा में ज्वैलर्स की दुकान से हुई चोरी की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। थाना ट्रांस यमुना पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी की गई ज्वैलरी, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अवैध असलहा बरामद हुआ है। इस बड़ी सफलता के बाद पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Agra Police encounter news – Ankush arrested in jewellery shop theft case, pistol cartridges jewellery recovered
मुठभेड़ के दौरान मौके पर मौजूद एसीपी छत्ता पुलिस टीम के साथ

शटर काटकर की थी चोरी

घटना 23 अगस्त रात की है। 100 फुटा रोड पर स्थित एक प्रतिष्ठित ज्वैलर्स की दुकान पर अज्ञात चोर ने शटर गैस कटर से काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह जब दुकान मालिक पहुंचे तो शटर टूटा हुआ मिला और अंदर से सफेद व पीली धातु की ज्वैलरी गायब थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।चोरी की सूचना के बाद थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने इलाके में लगातार चेकिंग अभियान चलाया। तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी की पहचान की गई। इसी कड़ी में 26 अगस्त की रात पुलिस को जानकारी मिली कि चोरी में शामिल आरोपी मोटरसाइकिल से घूम रहा है।

घायल आरोपी बदमाश पुलिस गिरफ्त में

मुठभेड़ में बदमाश घायल

पुलिस टीम ने संदिग्ध को रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे आरोपी अंकुश पुत्र कांतिलाल निवासी कटरा वज़ीर खान, थाना एत्माद्दौला, आगरा के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार किया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा।गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 01 अवैध तमंचा, 01 जिंदा कारतूस व 02 खोखा कारतूस (.315 बोर) बरामद किए। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और चोरी की गई सफेद व पीली धातु की ज्वैलरी भी बरामद हुई। बरामदगी के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया।


एसीपी छत्ता ने दी जानकारी

घटना की जानकारी देते हुए एसीपी छत्ता, कमिश्नरेट आगरा ने बताया कि थाना ट्रांस यमुना पुलिस टीम ने मेहनत कर इस घटना का सफल खुलासा किया है। आरोपी अंकुश के खिलाफ पहले भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और उससे अन्य घटनाओं के बारे में भी पूछताछ की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि पुलिस अपराधियों को किसी भी कीमत पर खुला नहीं घूमने देगी।ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी से व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल था। सभी दुकानदार अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित थे। लेकिन पुलिस की सक्रियता से आरोपी की गिरफ्तारी और ज्वैलरी की बरामदगी ने व्यापारियों को राहत दी। व्यापारी नेताओं ने पुलिस टीम को बधाई दी और भविष्य में गश्त व सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करने की मांग की।मुठभेड़ के बाद आरोपी की गिरफ्तारी ने अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।पुलिस ने आरोपी अंकुश के खिलाफ आर्म्स एक्ट और चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरामद ज्वैलरी की पहचान कराई जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से गैंग से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। आरोपी अस्पताल में पुलिस निगरानी में है और उसके ठीक होने के बाद विस्तृत पूछताछ की जाएगी।

#AgraPolice #AgraEncounter #AgraCrime #JewelleryShopTheft #TodayNewsTrack #आगरा_समाचार #अपराध_समाचार #पुलिस_मुठभेड़ #ज्वैलर्स_चोरी #AgraNews

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form