Agra News: रामलीला महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक में लिए गए अहम फैसले

Agra DM Arvind Mallappa Bangari reviewing Ramleela Mahotsav preparations in meeting with MLA and officials"
डीएम के साथ मीटिंग करते रामलीला कमेटी के पदाधिकारी

आगरा।आगरा में इस वर्ष होने वाले ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता और विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल की उपस्थिति में हुई इस समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जाएं ताकि 09 सितंबर से 17 सितंबर तक होने वाले शोभायात्रा और राम बारात को किसी भी प्रकार की बाधा का सामना न करना पड़े।


रामलीला ग्राउंड पर विकास कार्यों की समीक्षा

बैठक में सबसे पहले रामलीला ग्राउंड पर चल रहे विकास कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। रामलीला कमेटी ने जानकारी दी कि यहां नाले की सफाई, रैंप निर्माण, दीवारों की मरम्मत, क्षतिग्रस्त दर्शकदीर्घा की मरम्मत और सीढ़ियों का निर्माण कराना आवश्यक है।
साथ ही कमलानगर क्षेत्र में रोड निर्माण, इंटरलॉकिंग कार्य और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रस्ताव भी रखा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जाएं ताकि दर्शकों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

शोभायात्रा मार्ग पर विशेष फोकस

बैठक में शोभायात्रा मार्ग की व्यवस्था को प्राथमिकता दी गई। तय हुआ कि मार्ग पर पेड़ों की छटाई, खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत, नालों की सफाई और प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम तेजी से कराया जाएगा।
वहीं इंटरनेट और केबल टीवी के बेतरतीब पड़े तारों को हटाने का भी निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा और साफ-सफाई पर कोई समझौता नहीं होगा।

4.68 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी

अपर नगरायुक्त शिशिर सिंह ने बैठक में जानकारी दी कि 4 करोड़ 68 लाख 55 हजार रुपये के विकास कार्यों के टेंडर जारी किए जा चुके हैं।
इसमें से लगभग 66 लाख रुपये रामलीला ग्राउंड के लिए स्वीकृत किए गए हैं। इसके अतिरिक्त आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा भी कई विकास कार्यों की योजना बनाई गई है।बैठक में जल संस्थान ने बताया कि पाइपलाइन का कार्य प्रगति पर है और शोभायात्रा मार्ग में खराब पड़े हैंडपंप जल्द दुरुस्त कर दिए जाएंगे।विद्युत विभाग को निर्देश दिया गया कि सभी विद्युत लाइनों की मरम्मत, पोल की जांच और आवश्यकतानुसार नए कनेक्शन सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की बिजली कटौती या खराबी की स्थिति में तत्काल सुधार हो।

स्वच्छता और नालों की सफाई पर जोर

रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने अनुरोध किया कि शोभायात्रा मार्ग, जनकपुरी और रामलीला ग्राउंड के बड़े नालों को ढका जाए और नालियों की सफाई नियमित की जाए। इस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिया कि समय पर सफाई, एंटी-लार्वा फॉगिंग और छिड़काव का काम सुनिश्चित किया जाए।जिलाधिकारी ने फायर सेफ्टी पर विशेष जोर देते हुए दमकल की गाड़ियां, सचल शौचालय, गिरासू मकानों और छज्जों को चिह्नित करने के निर्देश दिए।साथ ही सभी संवेदनशील स्थानों पर निशान और बोर्ड लगाने तथा आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया के इंतजाम करने को कहा गया।

एंटी लार्वा छिड़काव और ड्रेनेज कवरिंग

बैठक में यह भी तय किया गया कि पूरे मार्ग और रामलीला ग्राउंड पर नियमित एंटी-लार्वा छिड़काव कराया जाएगा। इसके अलावा ड्रेनेज कवरिंग, सड़क और इंटरलॉकिंग कार्य तेजी से निपटाए जाएंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।बैठक में यह बात भी प्रमुखता से उठी कि शोभायात्रा मार्ग और रामलीला ग्राउंड में फैले बेतरतीब टीवी केबल और इंटरनेट के तारों को तुरंत हटाया जाए। जिलाधिकारी ने विभागों को स्पष्ट आदेश दिया कि यह कार्य प्राथमिकता से पूरा किया जाए।जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि वे कल ही विकास कार्यों की विस्तृत कार्ययोजना और टाइमलाइन के साथ बैठक में पुनः उपस्थित हों। इससे हर विभाग की जिम्मेदारी तय होगी और रामलीला महोत्सव की तैयारियों में किसी प्रकार की कमी नहीं रहेगी।

मीटिंग में ये रहे मौजूद

समीक्षा बैठक में विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी नगर यमुनाधर चौहान, अपर नगरायुक्त शिशिर सिंह, नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

#AgraRamleela #RamleelaMahotsav #AgraFestival2025 #ShobhayatraAgra #RamBarat2025 #AgraDevelopment #TodayNewsTrack



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form