आगरा। नंद बाबा के घर भगवान कृष्ण आए तो नंद बाबा महामना हो गए। महामना वही है जिसके मन से मेरे-तेरे का भेद मिट जाए। अगर आप परमात्मा की निकटता चाहते हो तो मन की संकीर्णता दूर करो। यह उद्गार कथाव्यास चिन्मयानंद बापू ने व्यक्त किए।विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट आगरा इकाई द्वारा बल्केश्वर पार्क में आयोजित भागवत कथा के पंचम दिवस पर मंगलवार शाम खचाखच भरे पंडाल में हजारों भक्तों को संबोधित करते हुए बापू ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं और संस्कारों का वर्णन किया।कथा पंडाल में मौजूद महिला श्रद्धालु
संस्कार भूल रही है नई पीढ़ी
बापू ने प्रभु के नामकरण संस्कार सहित कई दिव्य प्रसंगों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज हम आधुनिकता की दौड़ और होड़ में अपने संस्कार भूलते जा रहे हैं। हमें पुनः अपनी सनातन भारतीय संस्कृति की ओर लौटना होगा।उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि बच्चों के जन्मदिन पर पूजन और हवन अवश्य करें। जब वेदपाठी ब्राह्मण वेद मंत्रों का उच्चारण करते हैं तो वातावरण पवित्र हो जाता है और घर सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है।कथा व्यास चिन्मयानंद बापू
बाल लीलाओं से गूंज उठा पंडाल
कथा में बालकृष्ण स्वरूप प्रशल गोयल ने जब ग्वाल-बालों अभी गुप्ता, शुभम गुप्ता, निमित गुप्ता, तानी गुप्ता और रिद्धि सुगंधी के साथ माखन चोरी की लीला निभाते हुए मटकी फोड़ी तो पूरा पंडाल उल्लास से गूंज उठा।गोवर्धन लीला के प्रसंग पर जब भजन “गिरिराज धरण प्रभु तुम्हरी शरण” गाया गया तो पंडाल में मौजूद हर भक्त भाव-विभोर हो उठा।गिरिराज भगवान के जयकारों से वातावरण गूंज उठा और दिव्य छप्पन भोग की झांकी ने भक्तों को अलौकिक आनंद से भर दिया।कथा के दौरान गिरिराज जी के सेवायत गणेश पहलवान ने पूज्य चिन्मयानंद बापू को चुनरी ओढ़ाकर गोपेश्वर भगवान के रूप में सम्मानित किया। इस दृश्य पर पूरा कथा पंडाल हर्षध्वनि से गूंज उठा।धार्मिक सरोकार के तहत भक्तों को हनुमान चालीसा का भी वितरण किया गया। विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक डॉ. विजय किशोर बंसल, मैनेजिंग ट्रस्टी मुरारी लाल गोयल (पेंट वाले) और ट्रस्टी सुमन गोयल ने बताया कि कथा के छठे दिन बुधवार शाम 3 बजे से महारास और भगवान कृष्ण-रुक्मणी विवाह की कथा एवं झांकी का आयोजन होगा।
ये रहे शामिल
कथा विश्राम पर आरती में विनीता सुगंधी, गोविंद सुगंधी, अमित सुगंधी, हिमांशु सुगंधी, आशीष सुगंधी, राकेश गर्ग (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री), राजेश अग्रवाल (प्राचीन पेठा), तीरथ कुशवाह, अखिल बंसल, नेहा गोयल, जागृति मित्तल, दीपक ढल (पूर्व पार्षद), शरद चौहान (पार्षद), हरिओम बाबा (पार्षद), पूजा बंसल (पार्षद) और गिर्राज बंसल शामिल रहे।कार्यक्रम का संचालन मयंक वैध ने किया जबकि व्यवस्थाएँ प्रयास फाउंडेशन ने संभालीं।
#AgraNews #TodayNewsTrack #KrishnaLeela #BhagwatKatha #GovardhanLeela #ChhappanBhog #SaintChinmayanandBapu #BalkeshwarPark #KrishnaBhakti #SpiritualNews