आगरा। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर लड़की चाहती है कि वह कम समय और कम प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके भी परफेक्ट और ग्लैमरस लुक पा सके। इसी उद्देश्य को लेकर आईआईएफटी (IIFT) ने नायका में 26 अगस्त को मेकअप की एक दिवसीय फ्री डेमो क्लास का आयोजन किया। इस क्लास ने न सिर्फ प्रतिभागियों को ब्यूटी की दुनिया से जोड़ने का अवसर दिया बल्कि यह भी सिखाया कि कैसे साधारण चेहरे को भी परफेक्ट मेकअप से आकर्षक और दमकता हुआ बनाया जा सकता है।
सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट ने दिए टिप्स
इस फ्री डेमो क्लास की खासियत यह रही कि इसमें फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल और सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शिवांकिता दीक्षित तथा फेमस मेकअप आर्टिस्ट मीनल सोनी ने प्रतिभागियों को मेकअप के बारीक टिप्स दिए। उन्होंने लाइव डेमोंस्ट्रेशन के जरिए बताया कि कैसे मेकअप की सही तकनीक अपनाकर एक साधारण चेहरा भी खूबसूरत और कॉन्फिडेंट लुक पा सकता है।
मॉडल पर दिखाया ग्लैम लुक
डेमो क्लास के दौरान मॉडल मनस्वी रघुवंशी पर ग्लैम लुक मेकअप किया गया। शिवांकिता दीक्षित ने इस मौके पर कहा कि सही मेकअप केवल चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह व्यक्ति की पर्सनैलिटी और आत्मविश्वास को भी उजागर करता है।शिवांकिता दीक्षित ने बताया कि आईआईएफटी द्वारा 8 सितंबर से 16 सितंबर तक सात दिन की मेकअप कार्यशाला सूर्यनगर स्थित कैंपस में आयोजित की जाएगी। इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को मेकअप से जुड़ी गहराई से जानकारी दी जाएगी। खासकर यह सिखाया जाएगा कि कम प्रोडक्ट का उपयोग करके भी किसी चेहरे को आकर्षक और सेलिब्रिटी जैसा लुक दिया जा सकता है।
परंपरागत मेकअप की खासियत
मेकअप आर्टिस्ट मीनल सोनी ने बताया कि भारतीय परंपरा में मेकअप की एक अलग ही पहचान रही है। सोलह श्रृंगार भारतीय नारी की सुंदरता को और अधिक निखारता है और सदियों से यह सौंदर्य का अभिन्न हिस्सा रहा है। इस कार्यशाला में परंपरागत मेकअप को आधुनिक ट्रेंड्स के साथ मिलाकर कैसे और ज्यादा खूबसूरत बनाया जा सकता है, यह भी सिखाया जाएगा।
करियर को चमकाने का मौका
मीनल सोनी ने यह भी कहा कि एक सफल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए केवल ब्रश और प्रोडक्ट्स का ज्ञान ही काफी नहीं है, बल्कि क्रिएटिविटी, आत्मविश्वास और स्किल्स का होना भी उतना ही जरूरी है। कार्यशाला में युवाओं को न केवल मेकअप की तकनीक बल्कि इस इंडस्ट्री में करियर को चमकाने के लिए जरूरी स्किल्स भी सिखाई जाएंगी।
प्रतिभागियों को मिलेगा प्रमाणपत्र
कार्यक्रम के समापन पर आईआईएफटी आगरा सेंटर के डायरेक्टर विनीत बवानिया ने बताया कि कार्यशाला के अंत में एक भव्य समापन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण युवाओं के लिए ब्यूटी और फैशन इंडस्ट्री में सुनहरे अवसरों के द्वार खोलने का काम करेगा।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर अंकित रावत, डॉ. महेश धाकड़, फिल्म निर्देशक अविनाश वर्मा, काउंसलर सोनिया चौधरी सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। सभी ने आईआईएफटी की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं को अपने सपनों को पूरा करने का सही मंच मिलता है।
#IIFTAgra #MakeupDemo #CelebrityMakeup #MakeupTips #ProfessionalMakeup #GlamLook #MeenalSoni #ShivankitaDixit #MakeupWorkshop #TodayNewsTrack