आगरा । राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने अपने परिवार के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से राष्ट्रपति भवन में शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात आत्मीयता और सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न हुई। सांसद ने इस अवसर को अपने जीवन का अत्यंत गौरवपूर्ण और अविस्मरणीय क्षण बताया।
![]() |
राष्ट्रपति भवन में आगरा के राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने अपने परिवार के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भेंट की। |
क्षेत्र की प्रगति और विकास पर चर्चा
भेंट के दौरान सांसद नवीन जैन ने राष्ट्रपति को क्षेत्र की प्रगति, सामाजिक सरोकारों और जनकल्याण से जुड़े कार्यक्रमों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आगरा में चल रही विकास योजनाओं, नागरिकों के लिए किए जा रहे प्रयासों और जनसुविधाओं पर अपने विचार साझा किए।राष्ट्रपति ने सांसद के विस्तृत विवरण और क्षेत्र की समस्याओं पर उनके जागरूक दृष्टिकोण को सराहा। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों का यह समर्पण और राष्ट्रसेवा के प्रति सक्रिय दृष्टिकोण प्रेरणादायक है। सांसद नवीन जैन ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का मार्गदर्शन और स्नेह सभी जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणादायक है। यह मुलाकात उनके लिए व्यक्तिगत और राजनीतिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण रही, जिससे राष्ट्रसेवा के संकल्प और अधिक मजबूत हुए।इस अवसर पर सांसद के परिवार के सदस्यों ने भी राष्ट्रपति से आत्मीय संवाद किया। राष्ट्रपति ने सांसद और उनके परिवार के सुखमय एवं सफल जीवन की शुभकामनाएँ प्रदान कीं। इस संवाद ने मुलाकात को और भी यादगार और विशेष बना दिया।सांसद ने राष्ट्रपति को बताया कि भविष्य में आगरा में और अधिक विकास परियोजनाओं को लागू किया जाएगा और सामाजिक कल्याण के लिए नए कार्यक्रमों पर काम किया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि उनके प्रयास हमेशा क्षेत्रवासियों की भलाई और समस्याओं के समाधान पर केंद्रित रहेंगे।
#TodayNewsTrack #अगराMPNaveenJain #PresidentDroupadiMurmu #DevelopmentAndWelfare #RegionalProgress #जनकल्याण #AgraNews #BrajRegion #LeadershipMeeting #PublicService