कैंट कम्युनिटी हॉल में गूंजा फिटनेस का जोश
आगरा। आगरा बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार को आगरा कैंट स्थित कम्युनिटी हॉल में मिस्टर आगरा बॉडीबिल्डिंग और महिला फिटनेस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस भव्य आयोजन का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। फिटनेस और बॉडीबिल्डिंग के इस कार्यक्रम में खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते आयोजक
इस चैंपियनशिप के लिए गठित जज पैनल में महासचिव महफूज आलम, गुड्डू भाई और अंसार भाई ने निर्णायक की भूमिका निभाई। आयोजन समिति में अमित बघेल के नेतृत्व में पूरी टीम सक्रिय रही। कार्यक्रम में मेहराज भाई, दीपू ठाकुर, नवीन बघेल, एन.के. ठाकुर, ईशान, सतीश कुमार, प्रमोद कुमार, राहुल कुमार, रफीक, धीरज, इरफान, निक्की, नंदनी समेत अन्य लाेग मौजूद रहे।आयोजकों के साथ विजेता प्रतिभागी
अतिथियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
चैंपियनशिप में विशेष अतिथि के रूप में माही राठौर, आशी और आहना शामिल हुईं। उन्होंने अपनी उपस्थिति से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और फिटनेस व स्वास्थ्य को लेकर उपयोगी टिप्स भी साझा किए। खिलाड़ियों ने भी इन बातों को गंभीरता से सुना और इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।
ये रहे विभिन्न कैटेगरी के विजेता
- महिला फिटनेस खिताब – रेशमा
- ओवरऑल चैम्पियन – समीर मलखान
- मसल्स मैन – मनोज
- मेंस फिटनेस ब्लो – सैफ
इन विजेताओं ने अपनी मेहनत और फिटनेस के दम पर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। इस दौरान दर्जन भर से ज्यादा प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। पूरे हॉल में दर्शकों की भीड़ उमड़ी रही। हर खिलाड़ी की परफॉर्मेंस पर तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी। खिलाड़ियों ने बताया कि यह प्रतियोगिता उन्हें नई प्रेरणा देती है और फिटनेस की राह पर आगे बढ़ने का हौसला भी।
फिटनेस को लेकर जागरूकता का संदेश
चैंपियनशिप के दौरान बार-बार यह संदेश सामने आया कि फिटनेस सिर्फ बॉडी बनाने का नाम नहीं, बल्कि जीवनशैली सुधारने का एक जरिया है। आयोजकों और अतिथियों ने युवाओं से अपील की कि वे नशे और बुरी आदतों से दूर रहकर फिटनेस को अपनाएं। कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने घोषणा की कि नवंबर और दिसंबर में भी इसी तरह की चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी। इससे खिलाड़ियों को और बेहतर मंच मिलेगा और उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर प्राप्त होगा।
#MrAgra2025 | #BodybuildingChampionship | #WomensFitnessAgra | #AgraFitnessEvent | #SameerMalkhan | #ReshmaFitnessQueen | #MuscleManManoj | #FitnessMotivation | #BodybuildingIndia | #AgraSportsNews | #FitnessGoals | #StrengthAndPower | #AgraBodybuilding | #ChampionMindset | #FitnessLifestyle