Agra crime News:आगरा में क्लोरोफॉर्म गैंग का भंडाफोड़, 5 ठग दबोचे, 52 एटीएम कार्ड और तमंचा बरामद

आगरा।आगरा पुलिस ने 48 घंटे के अंदर अंतरजनपदीय एटीएम ठगी गैंग के 5 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। ये लोग एटीएम पर पैसे निकालने आए लोगों को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश करते और उनके कार्ड बदलकर पैसे निकालते थे। थाना सिकंदरा पुलिस टीम ने घटनास्थल पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गैंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के बाद बरामदगी की कार्रवाई की।

5 ATM fraud gang members arrested in Agra with 52 ATM cards and guns
पुलिस  गिरफ्त में आरोपी

29 अगस्त को थाना सिकंदरा पुलिस को सूचना मिली कि 5 शातिर ठग एटीएम ठगी की वारदातों में लिप्त हैं। पुलिस ने तुरंत टीम गठित की। 30 अगस्त को गठित टीम ने मुखबिर से प्राप्त जानकारी के आधार पर विभिन्न एटीएम पर सक्रिय अभियुक्तों की तलाश शुरू की।इस कार्रवाई में गिरफ्तार अभियुक्तों में सोहिल पुत्र रोजउद्दीन, अमन पुत्र उस्मान, खालिद पुत्र फारूख, हारून पुत्र यसीन और फराज पुत्र तहब्बर शामिल हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर विभिन्न जिलाें में एटीएम कार्ड धोखाधड़ी और नशीले पदार्थों का प्रयोग कर पैसे निकालने की योजना बनाना स्वीकार किया।

पुलिस ने क्लोरोफॉर्म गैंग से ये सामान किया बरामद

ऐसे देते थे घटना को अंजाम

अभियुक्त अपने पास क्लोरोफॉर्म रखते थे. एटीएम के पास जाकर कार में बैठकर एटीएम से पैसे निकालने आने वाले का इंतजार करते थे। जैसे ही कोई व्यक्ति एटीएम से पैसे निकालने को आता तो उसके साथ वे ही एटीएम में अंदर घुस जाते और एटीएम पर पैसे निकालने आए व्यक्तियों को अपनी बातों में उलझा कर बेहोश कर देते थे। इसके बाद उनके एटीएम कार्ड लेकर पैसे निकालते और अपने शौक-मौज में खर्च करते थे। अगर कोई व्यक्ति उनकी चालाकी को समझ जाता, तो भी अभियुक्त पीछे से एटीएम में जाकर व्यक्ति को बेहोश कर कार्ड छीन लेते थे। 5 अगस्त को आरोपियों ने एक व्यक्ति को इसी तरीके से निशाना बनाया और उसके एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर लगभग 20 हजार रुपये निकाल लिए। इसके अलावा, कई अन्य घटनाओं में भी अभियुक्तों ने इसी प्रकार की ठगी की।

पूछताछ में अभियुक्त सोहिल और अमन ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने पर्स में क्लोरोफॉर्म रखा और एटीएम पर पैसे निकालने आए व्यक्तियों को बेहोश कर उनके एटीएम कार्ड छीन लिए। हारून, खालिद और फराज ने भी रुपये कमाने की लालच में सोहिल और अमन के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम दिया।अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने इस तरह कई जनपदों में वारदातें की और पैसे अपने शौक-मौज पर खर्च किए। अमन के पास बरामद एक एटीएम कार्ड एबीआई बैंक का था, जिसे उन्होंने धोखाधड़ी से हासिल किया। इसके अलावा, अभियुक्तों ने आईफोन और वनप्लस मोबाइल भी इसी तरह की घटनाओं में खरीदे।

ये किया बरामद

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 52 एटीएम कार्ड बरामद किए। इसके अलावा, 2 अवैध तमंचे 315 बोर और 4 कारतूस, 5930 रुपये, 2 मोबाइल फोन और 1 कार (वैगनआर) भी बरामद हुई।पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ थाना सिकंदरा में मुकदमे पंजीकृत कर कार्रवाई की है।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल

इस गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा, उप निरीक्षक निलेश शर्मा, उप निरीक्षक अंकित तोमर, उप निरीक्षक दीपक कुमार, उप निरीक्षक नासिर उमर, उप निरीक्षक पवन कुमार गुप्ता, हेड कॉन्स्टेबल महेश कुमार, कॉन्स्टेबल रवीकांत, नरेन्द्र दियांग, रोहत उमर, सूरज कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

ये खबर भी पढ़िए

 टूरिस्ट का 84 हजार का मोबाइल फोन  खोया, पुलिस ने तुरंत खोजकर लौटाया

आगरा। नई दिल्ली से ताजमहल देखने आए पर्यटक निखिल आर्य का वनप्लस कंपनी का लगभग ₹84 हजार कीमती मोबाइल फोन गलती से ताजमहल जाते समय आगरा विकास प्राधिकरण की बैटरी चालित गोल्फ कार्ट में रह गया।बैटरी कार के चालक गजेंद्र सिंह यादव ने मोबाइल फोन देखा और ईमानदारी का परिचय देते हुए इसे शिल्पग्राम वीआईपी ड्यूटी में नियुक्त थाना ताज सुरक्षा पुलिस के मुख्य आरक्षी टीकम सिंह को सौंप दिया। मुख्य आरक्षी ने तुरंत प्रभारी निरीक्षक थाना ताज सुरक्षा तिलक राम भाटी को घटना की जानकारी दी।

टूरिस्ट का मोबाइल वापस करती ताज पुलिस

कराया अनाउंसमेंट

निरीक्षक के निर्देश पर थाना ने आरती सेट और रेडियो अनाउंसमेंट के माध्यम से फोन और पर्यटक की खोज अभियान शुरू किया। कुछ समय बाद अनाउंसमेंट सुनकर पर्यटक निखिल आर्य ने पुलिस से संपर्क किया और उनका मोबाइल फोन सुरक्षित रूप से लौटाया गया।निखिल आर्य ने आगरा पुलिस के सहयोग के लिए विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा इस फोन में मेरे जॉब से संबंधित महत्वपूर्ण अभिलेख थे। मैं बहुत परेशान था, लेकिन आगरा पुलिस की मदद से मेरा फोन मिल गया। मैं जीवनभर आगरा पुलिस का आभारी रहूंगा। घटना ने साबित किया कि ताजमहल में सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की तत्परता पर्यटकों के लिए भरोसेमंद है। ईमानदार नागरिकों और पुलिस की सहयोगी भूमिका से इस तरह की समस्याओं का समाधान त्वरित और सुरक्षित तरीके से किया जा सकता है।

#AgraPolice #ATMFraud #ATMScam #ChloroformGang #ATMFraudIndia #CrimeNews #AgraNews #ATMFraudsters #ATMCardFraud #BreakingNews #AgraCrime #PoliceAction #ATMScamIndia

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form