Agra News:प्रतिभा को मिला सम्मान, बढ़ा हर बच्चे का मान

-कुशवाह युवा मंच ने आयोजित किया भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह

आगरा। सामाजिक संगठन कुशवाह युवा मंच ने मेधावी छात्र-छात्राओं के प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन माथुर वैश्य भवन, पचकुईंया आगरा में किया। इस अवसर पर लगभग 350 बच्चों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

Kushwaha Yuva Manch honors meritorious students at Pratibha Samman in Agra
प्रशस्ति पत्र के साथ मेधावी सम्मानित बच्चे, साथ हैं मुख्य अतिथि व आयोजक 

350 मेधावी बच्चों को मिला सम्मान

कार्यक्रम का शुभारंभ मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती और भगवान लव-कुश के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इससे बच्चों और अभिभावकों में उत्साह देखने को मिला।समारोह में मुख्य अतिथि जशवंत सिंह सैनी, भरत सिंह कुशवाह, रघुराज सिंह शाक्य, सीमा समृद्धि कुशवाह, हेमलता दिवाकर कुशवाह, सीमा शाक्य, भगवान सिंह कुशवाह, गिर्राज कुशवाह, गंगाधर सिंह कुशवाह, ऊदल सिंह कुशवाह उपस्थित थे। इन अतिथियों ने मिलकर लगभग 350 मेधावी बच्चों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया और सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

कुशवाह युवा मंच ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को समाज के हित में मांगों का प्रार्थना पत्र भी सौंपा। इसमें प्रमुख बातें थीं:

  1. भारत सरकार द्वारा मेज़र ध्यानचंद कुशवाह को भारत रत्न प्रदान करना।
  2. कुशवाह समाज के महापुरुषों के नाम पर लव-कुश बोर्ड आयोग का गठन।
  3. आगरा में प्रमुख चौराहे पर कुशवाह समाज के महापुरुष की प्रतिमा स्थापित करना।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विपिन कुशवाह ने की और मंच संचालन मुकेश कुशवाह ने किया। इस दौरान अजय राज कुशवाह, राजेन्द्र सिंह कुशवाह, रीना सिंह, राघवेन्द्र, मनीष सिंह, अमित, धर्मेन्द्र, कृपाल, के पी, सुशील, कुवित, सौरभ, राहुल धर्मपाल, निशान्त, विष्णु ,सुनील, गौरव, चन्द्रपाल, अर्पित, गजेन्द्र, घनश्याम, सुरेन्द्र, प्रेम, आशीष सिंह, नितिन, राकेश, शेर सिंह, जितेन्द्र, नितेश, विनोद आदि मौजूद रहे।

#KushwahaYuvaManch #PratibhaSamman #AgraNews #MeritoriousStudents #ChildAchievement #TalentRecognition #SamajSeva #MeDhaviBacche



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form