फूल वाटिका महिला मंच द्वारा आयोजित भजन संध्या में मिथिला नगरी की महिलाओं का छलका उल्लास
आगरा। जनकपुरी महिला समिति के तत्वावधान में फूल वाटिका महिला मंच द्वारा राधाष्टमी के पावन अवसर पर कमला नगर स्थित फूल वाटिका कॉलोनी में एक ऐसी भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसे देखकर यूँ लगा जैसे मिथिला नगरी बरसाना बन गई हो।जनकपुरी महोत्सव में राधाष्टमी के दौरान भजन गायन करतीं जनकपुरी महिला समिति की सदस्याएं
बरसाना बुला लीजिए, राधा रानी कृपा कीजिए
महोत्सव में भक्ति, संगीत और महारास की इंद्रधनुषी छटा का अद्भुत संगम देखने को मिला। बाँधनी और लहरिया परिधानों में सजी बहनों ने राधे रानी और भगवान कृष्ण के स्वरूपों के साथ डाँडिया की थाप और भजनों की मधुर धुनों से ऐसा समाँ बाँधा कि पूरा वातावरण श्रद्धा और उल्लास से गूँज उठा।
सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आपकी, बरसाना बुला लीजिए राधा रानी कृपा कीजिए, नैना लड़ गए श्याम सलोने से, जा बैठे कौशल्या माँ की गोद रामचंद्र दूल्हा बने.. जैसे भजनों पर महिलाओं ने समूह नृत्य की प्रस्तुतियों से समाँ बाँध दिया।
ये रहीं मौजूद
इस दौरान जनकपुरी महिला समिति की मुख्य संरक्षक रानी सुनयना श्रीमती अंजू अग्रवाल, संरक्षक मीरा अग्रवाल, अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, सचिव प्रियंका अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चारु गर्ग, उपाध्यक्ष अंजू अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, सोनिया शर्मा, इंद्रा अग्रवाल, रिचा मांगलिक, मोनिका अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, राखी अग्रवाल रुचि मित्तल, साधना वर्मा, शकुन अग्रवाल, शुचि अग्रवाल और गरिमा अग्रवाल का उल्लेखनीय योगदान रहा।फूल वाटिका महिला मंच की ओर से सुनीता गोयल, रेनू अग्रवाल, ममता गोयल, भावना गोयल, वीना गोयल, शिल्पा गोयल, शिप्रा,सीमा गोयल,मिल्की पायल और शिवानी का प्रमुख योगदान रहा। मंच संचालन शशि गोयल ने किया।
#RadhaAshtami2025#RadhaRaniKiJai#RadhaKrishnaBhakti#RadhaKrishnaLove #RadhaKrishnaDevotees#RadhaAshtamiCelebration#RadhaAshtamiFestival #RadhaKrishnaVibes#RadhaKrishnaDevotion