Agra crime News:चोर गैंग का पर्दाफाश, शमशाबाद पुलिस ने चार आरोपी दबोचे, सामान बरामद

आगरा। अपराध पर लगाम कसने के लिए कमिश्नरेट पुलिस लगातार बड़ी कार्रवाई कर रही है। आगरा के शमशाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब चोरी की घटनाओं में शामिल चार आरोपियों को दबोच लिया गया। पुलिस ने न केवल आरोपियों को गिरफ्तार किया बल्कि उनके पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान, मोबाइल, नकदी और अवैध हथियार भी बरामद किए।

शमशाबाद पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

25 अगस्त को दीवार काटकर हुई थी चोरी

घटना 25 अगस्त की रात की है। कस्बा शमशाबाद में स्थित हार्डवेयर की दुकान से चोरों ने दीवार काटकर बड़ी चोरी को अंजाम दिया। दुकान मालिक समोद कुमार ने बताया कि उनकी दुकान से 10 बंडल समरसेबल की केबल, पुरानी समरसेबल मोटर, लगभग 6 कुंतल पुराना केबल और दुकान के गल्ले में रखे नकद रुपये चोरी हो गए। इस संबंध में 26 अगस्त को पीड़ित ने थाना शमशाबाद पर तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना शमशाबाद पर मुकदमा संख्या 232/25, धारा 305(1), 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों ने विशेष पुलिस टीमों का गठन किया और आरोपियों की तलाश में दबिश शुरू कर दी।

Agra Police vehicle during raid to arrest theft gang members in Shamshabad
शमशाबाद पुलिस द्वारा पकड़़े गए आरोपियों के बारे में जानकारी देते पुलिस अधिकारी

31 अगस्त रविवार को थाना शमशाबाद पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की वारदात में शामिल एक आरोपी राजखड़े रोड शमशाबाद के पास मौजूद है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पप्पू सिंह तोमर बताया और वारदात में शामिल अन्य साथियों के नाम भी उजागर किए।

पुलिस ने ये किए गिरफ्तार

पप्पू सिंह तोमर की निशानदेही पर पुलिस ने अन्य तीन आरोपियों में नेमी चांद यादव, अरविंदर ठौर और शैलेन्द्र सिंह राजपूत उर्फ शैलू को टूल टैविरिया राजखड़े रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से चोरी का सामान और हथियार बरामद किए। पुलिस के अनुसार दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं उनके नाम संदीप और अजय है।

आरोपियों से ये सामान हुआ बरामद

पुलिस ने शातिरों की जामा तलाशी में तीन मोबाइल फोन, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, 175 किलो तार इसकी अनुमानित कीमत तीन लाख रुपए बताई गई है। एक ऑटो और 36 हजार 880 रुपए बरामद किए हैं।

सामान बेचकर रुपए आपस में बांटे

पुलिस पूछताछ में आरोपी पप्पू सिंह तोमर ने बताया कि उसने अपने साथियों संदीप, अजय और अन्य पांच लोगों के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी। 25 अगस्त की रात सभी ने मिलकर दुकान की पिछली दीवार में नकब लगाई और केबल, मोटर व नकदी चोरी कर ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर ले गए। चोरी का कुछ माल बाद में अरविंदर, नेमी चांद और शैलू को बेच दिया गया। बाकी सामान और रुपये आरोपियों के बीच बांट दिए गए। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपियों के खिलाफ पहले से थाना शमशाबाद और एत्मादपुर में मुकदमा दर्ज हैं।

पर्दाफाश में ये टीम रही शामिल

इस पूरी कार्रवाई में थाना शमशाबाद पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई। टीम में प्रभारी निरीक्षक देवी प्रसाद द्विवेदी, एसआई क्राइम मोहम्मद अली खान, एएसआई सुनील कुमार दीक्षित, योगेश कनौजिया, अभिषेक अवस्थी, सुधांशु सिंह, अजय गौतम, संदीप और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

ये खबर भी पढ़िए

जुए का अड्डा ध्वस्त, दो युवक गिरफ्तार, नकदी ताश और स्कूटी बरामद

आगरा। आगरा में अपराध और अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में थाना रकाबगंज पुलिस ने जुआ खेलने वाले गिरोह पर शिकंजा कसा। पुलिस ने छापा मारकर दो युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया और उनके पास से नकदी, ताश के पत्ते और एक स्कूटी बरामद की। 31 अगस्त को थाना रकाबगंज पुलिस टीम गश्त और चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग छावनी परिषद स्कूल के सामने खाली मैदान में ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत छापा मारा और मौके से दो युवकों को धर दबोचा।

रकाबगंज पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

ये आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

  • जीतू पुत्र मोहन सिंह, निवासी नई बस्ती, बाजगंज, थाना रकाबगंज, आगरा।
  • विजय प्रकाश दुबे पुत्र रामाधार दुबे, निवासी बाजगंज, हाल निवासी सरिता विहार कॉलोनी, बगीची सैय्यद, थाना सदर, आगरा।

इन दोनों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹18,150 नकद, 52 ताश के पत्ते और एक स्कूटी बरामद की है। इतनी बड़ी रकम और ताश के पत्तों के मिलने से साफ है कि आरोपी लंबे समय से इस तरह की गतिविधियों में शामिल थे। पुलिस ने बरामद सामान को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

#AgraNews #Shamshabad #UPPolice #CrimeNews #AgraBreaking #TodayNewsTrack #AgraPolice #TheftGang #PoliceAction #AvdheshBhardwajAgra


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form