Delhi railway news: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अब पैसेजर्स को नहीं उठानी पड़ेगी परेशानी, मिलेगी हाईटेक सुविधा

रेल मंत्री ने नई दिल्ली स्टेशन के होल्डिंग एरिया का निरीक्षण किया

-जल्द कार्य पूरा करने के दिए निर्देश

नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुँचे। उन्होंने स्टेशन परिसर में बन रहे होल्डिंग एरिया का निरीक्षण किया और अधिकारियों को इसे जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।त्योहारों के समय यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि होती है। इसी वजह से स्टेशन परिसर के अजमेरी गेट के पास एक स्थायी होल्डिंग एरिया बनाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य यात्रियों के सुचारू और सुरक्षित प्रबंधन को सुनिश्चित करना है।

Rail Minister Ashwini Vaishnaw inspecting under-construction holding area at New Delhi Railway Station with officials
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते  रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 

तीन वर्किग प्लेस में बांटा गया

होल्डिंग एरिया को तीन वर्किग प्लेस में बांटा गया है। पहला प्री-टिकटिंग एरिया है, जिसकी1950 वर्ग मीटर है, और यहां लगभग 2700 यात्री बैठ सकते हैं। दूसरा टिकटिंग एरिया है, जिसकी 2288 वर्ग मीटर है, इसमें 3100 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है। तीसरा टिकट-पश्चात क्षेत्र है, जिसकी 1570 वर्ग मीटर है, इसमें लगभग 1350 यात्री बैठ सकते हैं। यह क्षेत्र सुरक्षा जांच, कतार और सामान स्कैनिंग के लिए पर्याप्त जगह प्रदान करता है।


पैसेजर्स के लिए होगी हाईटेक सुविधा

इस होल्डिंग एरिया में यात्रियों के लिए कई आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। इनमें 22 टिकट काउंटर, 2 शौचालय ब्लॉक, पब्लिक एनाउसमेंट सिस्टम इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड, एआई आधारित निगरानी कैमरे, सामान स्कैनर, साइनेज और मार्गदर्शन, तथा मेट्रो कनेक्टिविटी शामिल हैं। इन सुविधाओं से यात्रियों को बेहतर अनुभव और सुरक्षित यात्रा मिलेगी।निर्माण कार्य के दौरान कई चुनौतीपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। इसमें एटीएम काउंटरों का स्थानांतरण, दो इलेक्ट्रिक हाईमास्ट का स्थानांतरण, दो मोबाइल टावरों को हटाना, प्रीपेड टैक्सी स्टैंड का स्थानांतरण और दिल्ली पुलिस केबिन का स्थानांतरण शामिल हैं।


पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे कराए जाएं काम

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएँ। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि है।होल्डिंग एरिया के पूरा होने के बाद यात्रियों की यात्रा अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित होगी। लंबी कतारों में प्रतीक्षा समय कम होगा और सुरक्षा जांच सुचारू रूप से होगी। इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड और साइनेज से यात्रियों को समय पर सही जानकारी प्राप्त होगी।

एआई कैमरों से बढ़ेगी सुरक्षा

एआई निगरानी कैमरे सुरक्षा बढ़ाएंगे और सामान स्कैनिंग से यात्रियों के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित होगी। साइनेज और मार्गदर्शन यात्रियों को सही दिशा दिखाएंगे और मेट्रो कनेक्टिविटी से स्टेशन तक पहुँच आसान होगी।रेलवे अधिकारियों और सुरक्षा स्टाफ ने पूरी तत्परता और समन्वय के साथ निर्माण कार्य किया है। सभी तकनीकी और प्रशासनिक कार्य समय पर पूरे किए जा रहे हैं।यह होल्डिंग एरिया त्योहारों के समय यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। रेल मंत्री ने कहा कि समय सीमा और गुणवत्ता दोनों पर ध्यान देना अनिवार्य है।

#NewDelhiRailwayStation #AshwiniVaishnaw #HoldingArea #FestivalCrowdManagement


ये खबर भी पढ़िए

नरेश पाल सिंह ने संभाला उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक का पदभार

आगरा। 1988 बैच के भारतीय रेल विद्युत अभियंत्रिकी सेवा के अधिकारी नरेश पाल सिंह सोमवार 1 सितंबर को उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक का पदभार संभाल लिया। यह पद उपेंद्र चंद्र जोशी के सेवानिवृत्त होने से रिक्त हुआ था।

Naresh Pal Singh assuming charge as General Manager of North Central Railway on 1st September 2025
उत्तर मध्य रेलवे के नवागत महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह

नरेश पाल सिंह को बनारस रेल इंजन कारखाना (BRECA) का महाप्रबंधक रहते हुए उत्तर मध्य रेलवे का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।वे आईआईटी रुड़की से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 1987 में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। रेलवे में उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया और कई उपलब्धियां हासिल की हैं।अपने कॅरियर में उन्होंने मध्य रेलवे के विभिन्न मंडलों में लोको शेड, लोको ऑपरेशन, ट्रैक्शन डिस्ट्रीब्यूशन और सामान्य सेवाओं में कार्य किया। उन्होंने मध्य रेलवे में मुख्य विद्युत अभियंता / रोलिंग स्टॉक, अपर मंडल रेल प्रबंधक / संचालन और मुंबई मंडल में महत्वपूर्ण सेवा दी। साथ ही, मुंबई रेल विकास निगम में मुख्य विद्युत अभियंता / परियोजना के रूप में भी योगदान दिया। वे 1 सितंबर 2022 से मध्य रेलवे, मुंबई में प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता के पद पर थे कार्यरत थे।

#नरेशपालसिंह | #NorthCentralRailway | #Mahaprabandhak | #DMAgra | #IndianRailways | #BRECA | #RailwayNews | #TodayNewsTrack | #रेलवेसमाचार | #IndianRailwayUpdates | #RailwayLeadership | #AgraNews | #RailwayInnovation | #ExecutiveAppointment



TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form