agra janakpuri mahotsav 2025 प्रभु राम के काम में हाथ बँटाएंगे शहर के जाने-माने डॉक्टर्स

-जनकपुरी कार्यालय पहुँचकर शहर के जाने-माने डॉक्टर्स  ने उतारी प्रभु राम की आरती

- लगाए  जय श्रीराम के जयकारे


आगरा। इस वर्ष कमला नगर क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे जनकपुरी महोत्सव में विभिन्न वर्गों का उत्साह और सहयोग देखने को मिल रहा है। अब इस क्रम में शहर के जाने-माने चिकित्सक भी आगे आए हैं।

Doctors offering prayers to Lord Ram during Janakpuri Festival in Kamla Nagar, Agra
जनकपुरी कार्यालय पहुंचे डॉक्टर्स का आयोजन समिति ने किया स्वागत

शनिवार को इन जाने-माने चिकित्सकों ने कमला नगर स्थित जनकपुरी कार्यालय पहुँच कर प्रभु राम की आरती उतारी। जयकारे लगाए। कहा कि प्रभु राम के काम में हम भी पीछे नहीं रहेंगे। हम भी तन मन धन से पूरा सहयोग करेंगे।


इस दौरान डॉ. अरविंद जैन, डॉ. शुभम जैन, डॉ. तुषार मित्तल, डॉ. सुनील अग्रवाल, डॉ. रमेश तनेजा और डॉ. अर्पित अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे। चिकित्सकों का स्वागत श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर), महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल और संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल ने किया। अनिल अग्रवाल बैंक, हरीश शर्मा गुड्डू, गौरव चौहान, संजय उपाध्याय और गौरव परमार भी मौजूद रहे। 

#AgraNews #JanakpuriFestival #LordRam #DoctorsSupport

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form