![]() |
अधीनस्थों के साथ मीटिंग करते डीवीवीएनएल के प्रबंध निदेशक नितीश कुमार |
बिजली लाइनों का होगा मेंटीनेंस
प्रबंध निदेशक ने कहा कि वितरण ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाई जाएगी, नए ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे और 11 केवी और 33 केवी की बिजली लाइनें मजबूत की जाएंगी। नई लाइनें बनाने का काम भी जल्दी पूरा होना चाहिए।बिजनेस प्लान 2025-26 में कुल 6721 ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाने, 16 नए 33/11 केवी उपकेन्द्र बनाने और 1004 लाइन सुदृढ़ीकरण के काम शामिल हैं। इसके साथ ही उपकेन्द्रों की सुरक्षा के 1401 काम भी तय किए गए हैं।प्रबंध निदेशक ने कहा कि नए 16 उपकेन्द्र बनाने के लिए जमीन का काम जल्द पूरा किया जाए, ताकि बिजली घर का निर्माण समय पर शुरू हो सके।आगामी त्यौहार और मौसम को देखते हुए, 15 सितंबर से 14 अक्टूबर तक अनुरक्षण माह मनाया जाएगा। इस दौरान बिजली तंत्र की कमजोरियों को दूर किया जाएगा और जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि गर्मी या बारिश में भी बिजली की आपूर्ति अच्छी बनी रहे।
![]() |
बिजनेस प्लान की मीटिंग में मौजूद डीवीवीएनएल के वरिष्ठ इंजीनियर |
कंप्लेन का होगा त्वरित निस्तारण
प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 1912 हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतें समय पर हल की जाएँ। किसी भी शिकायत को बिना ग्राहक की पुष्टि के बंद नहीं किया जाएगा।मुख्यालय के अधिकारी रोज शिकायतों की जांच करेंगे। अगर किसी अधिकारी ने फर्जी तरीके से काम किया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।बैठक में यह भी कहा गया कि काम करने वाली कंपनियों को हमेशा गुणवत्ता का ध्यान रखना चाहिए।जो कंपनी सही से काम पूरा करेगी, उसे समय पर भुगतान किया जाएगा। जो लापरवाही करेगा, उसके खिलाफ अनुबंध के अनुसार सख्त कार्रवाई होगी।
इन बिन्दुओं पर होगा काम
बिजली का तंत्र मजबूत करना।
लोगों को बेहतर और भरोसेमंद बिजली देना।
शिकायतों का तुरंत और सही समाधान करना।
काम करने वाली कंपनियों को समय पर भुगतान और गुणवत्ता सुनिश्चित करना।
DVVNL #AgraElectricity #PowerSupply #ElectricityUpgrade #Transformers #Substations #MaintenanceMonth #ReliablePower #ElectricityNews #DVVNL2025