Agra School Closed UP: लगातार बारिश को देखते हुए, सभी स्कूल 4 सितंबर को बंद, डीएम ने दिए निर्देश

आगरा। जिले में लगातार हो रही झमाझम बारिश और शहर में बढ़ रहे जलभराव को देखते हुए आगरा जिले के सभी स्कूलों में कल 4 सितंबर तक के लिए बंद रहेंगे। ये निर्देश डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी नेदिए हैं। ये आदेश नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों पर लागू होगा।


डीएम ने स्पष्ट किया कि जिले के बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय, कम्पोजिट स्कूल, राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय, मान्यता प्राप्त विद्यालय, वित्तविहीन स्कूल, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूल और अन्य सभी बोर्ड के विद्यालय इस आदेश के तहत बंद रहेंगे। सभी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और उन्हें अनावश्यक जोखिम से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रधानाध्यापक और स्कूल प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने कहा कि किसी भी स्कूल में यदि आदेश का उल्लंघन होता है तो संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट ली जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे अपने बच्चों को घर पर ही सुरक्षित रखें और उन्हें बाहर न भेजें।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में भी जिले में बारिश की संभावना बनी हुई है। शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है, जिससे बच्चों और स्कूल जाने वाले कर्मचारियों के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है। इसी कारण प्रशासन ने यह सावधानीपूर्वक निर्णय लिया है ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्कूल बंद रहने के बावजूद छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो। ऑनलाइन कक्षाओं और गृहकार्य के माध्यम से उन्हें आवश्यक अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। मौसम सामान्य होने पर स्कूल नियमित समय पर खुलेंगे। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया गया है कि वे अपने बच्चों की निगरानी रखें और बारिश और जलभराव के दौरान आवश्यक सावधानियां बरतें। आदेश का उल्लघंन करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी।

#TodayNewsTrack | #AgraSchoolsClosed | #HeavyRain | #SchoolClosure | #StudentSafety | #जलभराव | #बारिश | #अवकाश | #CBSESchools | #ICSESchools#TodayNewsTrack | #AgraSchoolsClosed | #HeavyRain | #SchoolClosure | #StudentSafety | #जलभराव | #बारिश | #अवकाश | #CBSESchools | #ICSESchools



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form