आगरा। 69वीं माध्यमिक विद्यालय जनपदीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन एस एम ए ओ इंटर कॉलेज (शोविया इंटर कॉलेज) में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में 14, 17 और 19 वर्ष के बालक वर्गों में खिलाड़ियों ने अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया। इस दौरान शोविया इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अंडर-14 वर्ग में विजेता और अंडर-17 व अंडर-19 वर्ग में उपविजेता स्थान हासिल किया।प्रमाण पत्रों के साथ विजेता प्रतिभागी
अंडर-14 वर्ग में ज्ञान प्रकाश (शोविया इंटर कॉलेज) ने प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं महावीर दूसरे और राजकीय हाई स्कूल बल्हेरा के कुणाल तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-17 वर्ग में नगर निगम इंटर कॉलेज ताजगंज के ऋषभ कुशवाह ने पहला स्थान प्राप्त किया, जीआईसी के अनिरुद्ध दूसरे और कार्तिक शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-19 वर्ग में शोविया इंटर कॉलेज के निशांत ने प्रथम स्थान, राजकीय इंटर कॉलेज शाहगंज के रिहान ने द्वितीय स्थान और एम डी जैन इंटर कॉलेज के मोहम्मद शाह ने तीसरा स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधक हाजी जमील उद्दीन, सहायक प्रबंधक दाऊद इकबाल और प्रधानाचार्य हसनू खान ने किया। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ। मैच के निर्णायक राणा प्रताप सिंह और नीरज शर्मा रहे। प्रतियोगिता का संचालन शोविया इंटर कॉलेज के क्रीड़ा प्रभारी शाहतोष गौतम ने किया।
समापन अवसर पर सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी शोविया इंटर कॉलेज के भूतपूर्व प्रधानाचार्य हाजी साहब अख्तर शमसी, मकसूद अली और उप प्रधानाचार्य हाजी इस्लाम कादरी ने प्रदान किए।
इस अवसर पर सौरभ सिंह, रवि प्रकाश, उपमा सिंह, राजेश यादव, राहुल चौधरी, सुनीता अग्रवाल, विमला देवी, नवेद उद्दीन, मुमताज, खालिद शमसी, वसीम कलाम, वसीम जमा, आशुतोष शर्मा, मुकेश शर्मा, हरिप्रसाद, चंद्रवीर, इकबाल फरीदी, सैफुद्दीन, असगर हुसैन एवं शोविया इंटर कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
#DistrictChessCompetition | #ShowiyaInterCollege | #SchoolChessTournament | #StudentChessWinners | #U14Chess | #U17Chess | #U19Chess | #AgraSchoolEvents | #TodayNewsTrack | #StudentSports