Education News Agra : नए आयामों की ओर बढ़ते कदम, डायट आगरा में शिक्षकों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

डायट आगरा में नवाचार महोत्सव एवं नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम हुआ आयोजित

आगरा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और ज्ञान-विनिमय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो दिवसीय जनपद स्तरीय नवाचार महोत्सव एवं नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और डायट के शिक्षक शामिल हुए और शिक्षा, समाज एवं विकास के विभिन्न आयामों पर अपने विचार साझा किए।

Teachers participating in DIET Agra Innovation and Knowledge Sharing Festival
कार्यक्रम में बोलते संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल

संयुक्त शिक्षा निदेशक ने किया शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ मुकेश चंद्र अग्रवाल और डायट प्राचार्य पुष्पा कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। डॉ मुकेश चंद्र अग्रवाल ने सृजनात्मकता और ज्ञान-विनिमय की आवश्यकता पर जोर देते हुए नवाचार और शिक्षक के सदाचार की भूमिका को विस्तार से समझाया। प्राचार्य पुष्पा कुमारी ने बताया कि नवाचार महोत्सव का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के बीच नवीनतम शिक्षण पद्धतियों और प्रयोगों का आदान-प्रदान करना है, जिससे विद्यार्थी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें।

Winners receiving awards at the DIET Agra Innovation Festival
प्रशस्ति पत्र के साथ विजेता शिक्षक

नॉलेज शेयरिंग का महत्व

कार्यक्रम प्रभारी डॉ मनोज कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम शिक्षकों को शिक्षण में आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान पर विचार-विमर्श करने का अवसर देता है। इसके माध्यम से भविष्य की कार्ययोजना तैयार करना और शिक्षा में नवाचार की मजबूत नींव रखना महोत्सव का प्रमुख लक्ष्य है।

प्राइमरी संवर्ग: खेरागढ़ के सतीश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

जूनियर संवर्ग: नगर क्षेत्र की अपूर्वा शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया।

माध्यमिक वर्ग: शमसाबाद की गुंजन जादौन ने पहला स्थान प्राप्त किया।

डायट संवर्ग: धर्मेंद्र प्रसाद गौतम ने प्रथम स्थान हासिल किया।

इन विजेताओं को जनपद आगरा की ओर से राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व का अवसर मिलेगा।

ये रहे निर्णायक मंडल में

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका बैकुंठी देवी (पूर्व संकाय अध्यक्ष), डॉ लता चंदोला, केंद्रीय हिंदी संस्थान के डॉ अंकुश ओंधकर, डॉ मयंक त्रिपाठी, दयालबाग विश्वविद्यालय की प्रोफेसर नंदिता सत्संगी, आगरा कॉलेज के डॉ भूपेंद्र सिंह और राजकीय हाई स्कूल जयनगर शमशाबाद की पूर्व प्रधानाध्यापक रागिनी सक्सेना ने निभाई।समापन अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि इस आयोजन से शिक्षकों और विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिला। साथ ही, जनपद स्तर पर शिक्षा में नवाचार की मजबूत नींव रखने में महोत्सव सफल रहा। विजेताओं और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और सम्मान प्रदान किए गए।कार्यक्रम का संचालन डॉ मनोज कुमार वार्ष्णेय और डॉ प्रज्ञा शर्मा ने किया। संयोजक लक्ष्मी शर्मा और पुष्पेंद्र सिंह ने महोत्सव में विशेष सहयोग प्रदान किया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रवक्ता यशवीर सिंह, हिमांशु सिंह, कल्पना सिन्हा, संजीव कुमार सत्यार्थी, रंजना पांडे, रचना यादव, यशपाल सिंह, डॉ दिलीप कुमार गुप्ता, अबु मुहम्मद आसिफ, मुकेश सिन्हा, लाल बहादुर, गौरव भार्गव, अमित, आकांक्षा सहित डायट स्टाफ उपस्थित रहे।

#DIETAgra ▪ #InnovationFestival ▪ #KnowledgeSharing ▪ #TeacherTraining ▪ #EducationInnovation ▪ #AgraEducation ▪ #QualityEducation ▪ #EducationDevelopment


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form