बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा, प्रभावित परिवारों को राहत और मुआवजा
सिर्फ राहत ही नहीं, विकास और सुरक्षा के भी मिले आदेश
बाढ़, कटान और बिजली संकट पर मंत्री ने लिया सख्त एक्शन
आगरा। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री और जनपद प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने तहसील सदर के बाढ़ प्रभावित गांव तनौरा नूरपुर, बरौली गूजर सहित अन्य गांवों का दौरा किया। उन्होंने हालात का जायजा लिया और प्रभावित ग्रामीणों से बातचीत की।बाढ़ पीड़ित को राहत चेक प्रदान करते पर्यटन मंत्री जयवीर सिेंह, साथ उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, सांसद नवीन जैन व डीएम
तनौरा नूरपुर के ग्रामीणों ने मंत्री के सामने यमुना नदी से हो रहे कटान और दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कुछ घंटे बिजली आपूर्ति की मांग रखी। मंत्री ने मौके पर ही सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता को स्थायी ठोकर बनवाने के लिए सर्वे करने और बिजली विभाग को लाइन का सर्वे कर सुरक्षित आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।ग्रामीणों से बातचीत के दौरान मंत्री ने खान-पान और राहत सुविधाओं की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके बाद बरौली गूजर के प्राथमिक विद्यालय में बने बाढ़ आश्रय स्थल पर पहुंचकर मंत्री ने प्रभावित परिवारों को खाद्य सामग्री और बाढ़ राहत किट वितरित किए।जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिग करते आगरा के प्रभारी पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह
पीड़ितों को मिला चार लाख का मुआवजा
सदर तहसील के गांव गढ़ी रामफल में 19 वर्षीय रवेंद्र की यमुना में डूबकर मृत्यु हो गई थी। मंत्री ने परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से 4 लाख रुपए का चेक परिजनों को सौंपा।सर्किट हाउस पहुंचने पर मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यहां उन्होंने दैवीय आपदा से मृतकों के 5 स्वजनों को मुख्यमंत्री राज्य आपदा मोचक निधि से 4-4 लाख रुपए के चेक प्रदान किए। इसमें मीना देवी जिनके पति जबर सिंह की मौत सांड के हमले से हुई, किरन के पति पिंटू और लक्ष्मी के पति श्याम बिहारी की डूबने से मौत, आनंद गोस्वामी के संबंधी की जल में डूबकर मौत और ओमवती के पति गिरवर की सर्पदंश से मौत शामिल है।
शिकायत निस्तारण में अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी
सर्किट हाउस में मंत्री ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की।
बैठक में राजस्व विभाग से जानकारी मिली कि जनपद में 1 वर्ष से अधिक और 3 वर्ष से कम अवधि के 1274, 3 से 5 वर्ष के 281 और 5 वर्ष से अधिक अवधि के 43 राजस्व वाद लंबित हैं। मंत्री ने निर्देश दिए कि एडीएम न्यायिक और एसडीएम न्यायिक सभी पुराने वादों का निस्तारण कर संख्या शून्य करें।
आईजीआरएस की समीक्षा में बताया गया कि शिकायतों का निस्तारण मौके का मुआयना कर किया जा रहा है। मंत्री ने सख्त निर्देश दिए कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही निस्तारण का आधार होना चाहिए और अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाए।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में मंत्री ने सीएमओ को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डीपीआरओ के सहयोग से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, एंटी-लार्वा फॉगिंग और स्वास्थ्य कैंप लगाकर दवाएं वितरित की जाएं। एम्बुलेंस की तैनाती और रात में चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। पानी उतरने के बाद सफाई, चूना, ब्लीचिंग और पशुओं का टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराया जाए।
पीएम आवास के लिए पात्रों की लिस्ट तैयार करें
निराश्रित गौवंश पर समीक्षा में मंत्री ने निर्देश दिए कि गो-आश्रय स्थलों में बीमार और मृत गायों का रजिस्टर में अंकन किया जाए। चारागाह और ग्राम समाज की भूमि से कब्जा हटाकर चारे के लिए उपयोग हो। पशुओं में बीमारी रोकने के लिए अभियान चलाकर टीकाकरण कराया जाए।प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा में मंत्री ने कहा कि सर्वे कर पात्र व्यक्तियों की सूची तैयार की जाए। कोई भी पात्र व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए। सूची जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जाए।
चलाएं विशेष सफाई अभियान
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में समूह की सदस्य महिलाओं को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।आंगनबाड़ी की समीक्षा में बताया गया कि जनपद के 3004 केंद्रों में से 2770 में प्री-स्कूल किट उपलब्ध करा दी गई है। 47 प्राथमिक स्कूलों में बाल वाटिका केंद्र शुरू किए गए हैं।पंचायती राज विभाग को गांवों में जलभराव रोकने और नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। पानी उतरने के बाद विशेष सफाई अभियान चलाने के आदेश भी दिए गए।शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए कि बीएलओ ड्यूटी से स्कूलों का शिक्षण कार्य प्रभावित न हो।
मिनी स्टेडियम को मिले 4.83 करोड़
माध्यमिक शिक्षा की समीक्षा में बताया गया कि जीआईसी मैदान पंचकुइयां में मिनी स्टेडियम के लिए 4.83 करोड़ की राशि प्राप्त हो गई है। मंत्री ने स्टेडियम निर्माण से पहले जल निकासी की व्यवस्था के लिए समिति बनाकर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।पर्यटन विभाग की समीक्षा में बताया गया कि छत्रपति शिवाजी म्यूजियम के लिए धनराशि मिल गई है और काम प्रगति पर है। बटेश्वर मंदिर परिसर में बाढ़ प्रभावित होने के कारण काम रुका है। मंत्री ने कहा कि जनपद में अब तक 37 परियोजनाओं पर काम चल रहा है और 16 परियोजनाएं सहभागिता योजना के अंतर्गत संचालित हैं।उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों और पर्यटन स्थलों के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। पर्यटन विभाग ने प्रदेश की सभी 403 विधानसभाओं में विकास कार्य किए हैं। इस दौरान अन्य विभागों की भी समीक्षा की गई। इसमें कृषि, जल निगम, खाद्य एवं रसद, विद्युत, आगरा मेट्रो, पीडब्ल्यूडी, समाज कल्याण और अन्य निर्माण परियोजनाओं की भी समीक्षा हुई। सभी विभागों को संबंधित कार्य समयबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिए गए।
ये रहे मौजूद
बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, राज्यसभा सदस्य नवीन जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, विधायक रानी पक्षालिका, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, भगवान सिंह कुशवाहा, छोटेलाल वर्मा, एमएलसी विजय शिवहरे, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनियां, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, पुलिस आयुक्त दीपक कुमार, डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, सीएमओ अरुण कुमार श्रीवास्तव सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
#AgraFloodRelief #FloodAffectedVillages #JaiveerSingh