आगरा। न्यू सिविल एन्क्लेव परियोजना में आ रही स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को कमिश्नर शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में लघु सभागार में बैठक हुई। बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के जीएम प्रोजेक्ट अनूप चंद श्रीवास्तव ने बताया कि क्लीयरेंस न मिलने के कारण रनवे निर्माण के टेंडर में देरी हो रही है। परियोजना क्षेत्र में करीब 286 पेड़ बाधा बने हुए हैं। इन्हें हटाने की अनुमति के मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है। कमिश्नर ने वन विभाग को निर्देश दिए कि मामले का फॉलोअप करें और अगली सुनवाई में मजबूती से पैरवी की जाए।अधीनस्थ अफसरों के साथ मीटिंग करते कमिश्नर शैलेंन्द्र कुमार सिंह
बैठक में सिविल एन्क्लेव के आसपास के गांवों के रूट को डायवर्जन का मुद्दा भी उठाया गया। कमिश्नर ने पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया कि वैकल्पिक रूट चिन्हित करके उसका जीर्णोद्धार कराया जाए। इसके साथ ही खेरिया मोड़ से न्यू सिविल एन्क्लेव तक एप्रोच रोड और ड्रेनेज सिस्टम के विकास के आदेश दिए। पीडब्ल्यूडी द्वारा तैयार मॉडल रोड प्रस्ताव को शासन से स्वीकृति दिलाने के लिए रिमांइडर पत्र भेजने को कहा गया।
कमिश्नर ने एडीएम सिटी को निर्देश दिए कि खेरिया मोड़ से एन्क्लेव तक ड्रेनेज और विकास कार्यों के लिए सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय बैठक कर समुचित रूपरेखा तैयार करें। एन्क्लेव क्षेत्र के आसपास सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और ब्यूटीफिकेशन कार्य भी शामिल करने को कहा गया। जल आपूर्ति के लिए जलकल विभाग को एयरपोर्ट अथॉरिटी से समन्वय कर पाइपलाइन का एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में एडीएम सिटी यमुनाधर चौहान, पीडब्ल्यूडी मुख्य अभियंता एन.के. यादव, डीवीवीएनएल मुख्य अभियंता कपिल सिंधवानी, एनएचएआई से प्रतीक्षा जैन, एसडीएफओ अरविंद कुमार मिश्र समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
#AgraNews | #NewCivilEnclave | #AgraDevelopment | #AgraAirport | #AgraCommissioner