आगरा।उत्तर भारत की प्रमुख रामलीलाओं में से एक, आगरा की श्रीरामलीला में सोमवार की रात का दृश्य ऐसा था जिसे देखकर हजारों दर्शक भक्ति में डूब गए। रामलीला मैदान मिथिलानगरी में परिवर्तित हो चुका था और मंचन हो रहा था धनुष भंग और सीता स्वयंवर का।मंचन की शुरुआत भव्य साज-सज्जा और नवीनतम लाइट एवं साउंड इफेक्ट्स के साथ हुई। पहली बार दर्शकों ने देखा कि कैसे मंच पर लगाई गई एलईडी स्क्रीन और इंद्रधनुषी रोशनी ने पूरे दृश्य को सजीव कर दिया।मंच पर विश्वामित्र जी, श्रीराम और लक्ष्मण जनकपुरी के राजमहल पहुँचते हैं। तभी प्रसंग गूंज उठता है।
सुंदर भवन बिस्तार बनाए।
सब विधि सुहाए चित्त चुराए॥
जनकपुरी का दृश्य, राजाओं की उपस्थिति और सीता स्वयंवर का इंतज़ाम इतना भव्य था कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।लीला में दिखाया गया कि जब राजा जनक ने घोषणा की कि जो शिवधनुष उठाकर तोड़ देगा, वही सीता का वरण करेगा। तब एक-एक कर राजा प्रयास करते हैं, किंतु सभी असफल रहते हैं। मंचन में यह दृश्य एलईडी और साउंड इफेक्ट्स के साथ अत्यंत आकर्षक बना।फिर आते हैं प्रभु श्रीराम।गुरु विश्वामित्र का आदेश पाकर राम धनुष के समीप जाते हैं।राम जी गुरु को प्रणाम करके धनुष उठाते हैं। जैसे ही धनुष हाथ में आता है, मंच पर बिजली सी चमक उठती है।
लगा मानो आकाश में इंद्रधनुष उतर आया हो।
रामचंद्र के बल सील न देखा।
एक बार धनुष करि खेका॥
राम ने सहजता से धनुष उठा लिया और एक झटके में तोड़ दिया। उस क्षण का लाइटिंग इफैक्ट ऐसा था कि पूरा मैदान तालियों और “जय श्रीराम” के उद्घोष से गूंज उठा।धनुष भंग होते ही वातावरण में मंगल गीत गूंज उठातोड़ा गया धनुष स्वयंवर में,सभी स्तुति करने लगे दशरथ कुमार की।”
सीता जी हाथों में जयमाला लेकर आईं और तब गान हुआ
“झुक जइयो तनिक रघुवीर, सिया मेरी छोटी है।”
राम और सीता के मिलन का यह क्षण देखकर हर दर्शक की आँखें श्रद्धा से भीग गईं।इससे पहले लाला चन्नोमल की बारहदरी से राम-लक्ष्मण घोड़ों पर सवार होकर निकले।जनकपुरी जाने से पहले उनकी सवारी रावतपाड़ा, जौहरी बाजार, बिजलीघर से होती हुई रामलीला मैदान पहुँची।उधर सीता जी अपनी सखियों के साथ रथ पर बैठी थीं।यह शोभायात्रा पूरे शहर में भक्ति और उत्साह का केंद्र बनी।
लीला के अंत में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की आरती मनीष अग्रवाल, शेखर गोयल, अशोक गोयल, महावीर मंगल और आदर्श नंदन गुप्ता द्वारा की गई।
राजा दशरथ की भूमिका में अजय अग्रवाल मंच पर मौजूद रहे।कार्यक्रम में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महामंत्री राजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ताराचंद अग्रवाल, टी एन अग्रवाल, विजय प्रकाश गोयल, भगवान दास बंसल, विष्णु दयाल बंसल, मुकेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, संजय तिवारी, अजय अग्रवाल, अंजुल बंसल, रमांशु शर्मा, प्रवीण स्वरूप, प्रवीण गंज, विजय प्रकाश, संजय अग्रवाल, अशोक गोयल, आयुष्मान, दीपक डाल, मुकेश जोड़ी, विनोद जोहरी, राहुल गौतम सहित तमाम पदाधिकारी व बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
मेहंदी उत्सव की होगी धूम
आगरा।रामलीला कमेटी के मीडिया प्रभारी राहुल गौतम ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अपने अनुजों के साथ 16 सितंबर को भव्य मेहंदी उत्सव में शामिल होंगे।यह उत्सव दोपहर 1 बजे 10 लॉयर्स कॉलोनी स्थित राधा कृष्ण मंदिर, जो अयोध्या नगरी के रूप में सजा हुआ है, में आयोजित होगा।इस अवसर पर राजा दशरथ बने अजय अग्रवाल और रानी कौशल्या बनी कल्पना अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।कमेटी ने बताया कि मेहंदी उत्सव की धूमधाम से तैयारी की गई है और कार्यक्रम की कवरेज हेतु मीडिया प्रतिनिधियों व छायाकारों को आमंत्रित किया गया है।
#RamleelaAgra2025 | #DhanushBhanga | #SitaSwayamvar | #AgraFestival | #MithilaNagri | #LordRam | #LightAndSoundShow | #IndianCulture | #RamCharitManas


