आगरा।आयुक्त सभागार में मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड और मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा से हुई। पिछले माह की तुलना में इस माह केवल फिरोजाबाद की रैंकिंग में सुधार देखा गया, जबकि अन्य जिलों की रैंकिंग में गिरावट रही।
अधीनस्थों के साथ मीटिंग करते कमिश्नर शैलेन्द्र कुमार सिंह

ग्राम्य विकास के तहत डे एनआरएलएम में आगरा और मैनपुरी में सुधार लाने के निर्देश दिए गए। परिवार नियोजन के मामले में मण्डल के चारों जिले सी ग्रेड में रहे। मण्डलायुक्त ने मुख्य विकास अधिकारियों को प्रगति सुधारने के लिए इसी माह प्रयास करने के निर्देश दिए।
पंचायती राज की समीक्षा में 15वां और 5वां वित्त आयोग की योजनाओं में धनराशि के उपयोग पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। पीडब्लूडी में नई सड़कों के निर्माण में मथुरा जनपद के कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा करने पर जोर दिया गया। सीमए सामूहिक विवाह योजना की तैयारी पूरी करने और आगरा में निर्माण कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए।
पशुपालन विभाग की समीक्षा में बताया गया कि आगरा में अक्टूबर माह तक पांच गौसंरक्षण केन्द्र का निर्माण पूरा हो जाएगा। फिरोजाबाद में एक केन्द्र का समय पर निर्माण और मथुरा में अस्थायी गौ आश्रय स्थलों के शेड विस्तार के निर्देश दिए गए। मानसून खत्म होने से पहले मुख्य विकास अधिकारियों को सभी गौ संरक्षण केन्द्रों और आश्रय स्थलों की जांच कराने और कमियों को सुधारने का आदेश दिया गया।
पंचायती राज की समीक्षा में बताया गया कि पूरे आगरा मण्डल में 3127 मॉडल ग्राम घोषित हो चुके हैं, 33 ग्राम अवशेष हैं। सभी मॉडल ग्रामों का सत्यापन कराने और जन सेवा केंद्र की आय बढ़ाने के निर्देश दिए गए। चारों जिलों में पंचायत सहायकों की जल्द भर्ती कराने का निर्णय लिया गया।
आगामी त्यौहारों को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाने, सड़कों पर कचरा ढेर न होने देने और प्रवर्तन के उपाय करने के निर्देश दिए गए। 26 अवशेष परिषदीय विद्यालयों में बाउंड्रीवॉल और फर्नीचर की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। इस वर्ष कक्षा 1 से 8 तक कुल 5,73,045 छात्रों का नामांकन हो चुका है।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में 17 सितंबर से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सभी क्षेत्रों में शिविर लगाने और घर-घर जाकर परिवारों का पंजीकरण करने के निर्देश दिए गए। सीनियर सिटीजन के गोल्डन कार्ड बनाने और अन्य अच्छे अस्पतालों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना में शामिल करने के उपाय करने का आदेश भी दिया गया।
पीएम सूर्य घर योजना और रूफ टॉप सोलर एनर्जी में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की गई। जिलाधिकारी को अलग बैठक करने और अधिक से अधिक सोलर प्लांट स्थापित कराने के निर्देश दिए गए। सभी अधिकारियों से अपने आवासों की छतों पर सोलर प्लांट लगाने का आग्रह किया गया।
कृषि विभाग में किसानों का पंजीकरण जारी रखने और आलू की खेती के लिए आगामी माह में डीएपी की मांग के अनुसार उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
मण्डल में 50 करोड़ रुपए से ऊपर की योजनाओं की समीक्षा की गई। आगरा में ट्रांजिट हॉस्टल का समय से निर्माण, मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे से पागल बाबा मंदिर तक 4 लेन निर्माण और यमुना नदी पर 2 लेन सेतु निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। वृंदावन परिक्रमा मार्ग पर सीवर निर्माण और सफाई बनाए रखने का आदेश भी दिया गया। जल जीवन मिशन के अंतर्गत आगरा, फिरोजाबाद और मथुरा में निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
यूनीसेफ द्वारा आगरा मण्डल के चारों जिलों में चलाए जा रहे अभियानों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। आयुक्त ने सभी CMOIC को कोल्ड चेन की निगरानी करने, कमियों को सुधारने और आशाओं का प्रशिक्षण पूर्ण कराने के निर्देश दिए। फिरोजाबाद में एक और मथुरा में तीन डिलीवरी प्वाइंट को सक्रिय बनाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में आगरा जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, मैनपुरी जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह, फिरोजाबाद जिलाधिकारी रमेश रंजन, मथुरा मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, मैनपुरी मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, फिरोजाबाद मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य और समस्त मंडलीय अधिकारी मौजूद रहे।
#AgraMandalDevelopment #CMdashboardReview #RuralDevelopmentInitiatives #CowProtectionCenters #AyushmanCardScheme #SolarEnergyProgress #JalJeevanMission #ModelVillagesAgra #InfrastructureProjects #FloodReliefAgra