Agra News:जनता से सीधे संवाद का मंच बना सांसद जन चौपाल, जनचौपाल में उमड़ा जन समूह, जनसमस्याओं का होगा पारदर्शी समाधान

पीएम मोदी जी के 75 वें जन्मदिवस पर सांसद चाहर ने 75 हजार किसानों का

 Farmer Accident Insurance अपनी तरफ से फ्री करने की घोषणा की।


आगरा। बाह के तहसील परिसर में दो दिवसीय सांसद जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में 37 विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। हजारों की संख्या में ग्रामीण जनों ने अपनी समस्याओं को सांसद के समक्ष रखा।सांसद राजकुमार चाहर ने जन चौपाल में केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टाल का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त की और ग्रामीणों को इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया। सांसद ने कहा कि जन चौपाल आमजन की समस्याओं को सीधे सांसद और विभागीय अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करने का सबसे सशक्त मंच है, जिससे पारदर्शिता और त्वरित समाधान दोनों सुनिश्चित होते हैं।

Rajkumar Chahar Jan Chaupal Farmer Insurance Bah Agra
सांसद जन चौपाल में बोलते सांसद राजकुमार चाहर, साथ मौजूद हैं जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी


प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) पर जागरूकता


कार्यक्रम के दौरान सांसद चाहर ने विशेष रूप से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) की जानकारी ग्रामीणों को दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत केवल ₹20 वार्षिक प्रीमियम पर बीमा उपलब्ध है। सड़क दुर्घटना अथवा आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में ₹2 लाख का बीमा लाभ दिया जाता है। एक आंख या एक हाथ/पैर की हानि होने पर ₹1 लाख का बीमा लाभ मिलता है। योजना का लाभ 18 से 70 वर्ष की आयु के सभी बैंक खाताधारकों को उपलब्ध है तथा इसका नवीनीकरण प्रतिवर्ष किया जा सकता है।

MP Rajkumar Chahar at Jan Chaupal in Bah, Agra, addressing villagers’ grievances and reviewing government welfare schemes. He announced free accident insurance for 75,000 farmers and encouraged villagers to register for PMSBY. The event was attended by multiple government officials and thousands of villagers.
योजनाओं के बारे में जानकारी देते सांसद राजकुमार चाहर



सांसद ने ग्रामीणों से स्वयं इस योजना में पंजीकरण कर लाभ लेने का आग्रह किया


वही सांसद चाहर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75 वें जन्मदिवस पर 75 हजार किसानों का कृषक दुर्घटना बीमा अपनी तरफ से फ्री करने की घोषणा की।सांसद जन चौपाल में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, दिव्यांग कल्याण, राजस्व, पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित अनेक शिकायतें प्राप्त हुईं।किसानों ने सिंचाई, खाद-बीज वितरण और फसल बीमा जैसी समस्याएँ उठाईं।स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित शिकायतों में ग्रामीणों ने दवाओं की कमी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति पर ध्यान आकर्षित किया।बिजली विभाग से उपभोक्ताओं ने विद्युत आपूर्ति की अनियमितता और बिल संबंधी शिकायतें दर्ज कराईं।शिक्षा विभाग से विद्यालयों की सुविधाओं व शिक्षकों की उपलब्धता पर मुद्दे उठाए गए।पुलिस विभाग के समक्ष कानून व्यवस्था एवं त्वरित कार्यवाही से संबंधित शिकायतें आईं।

MP Rajkumar Chahar speaking to villagers during the Jan Chaupal event in Bah, Agra, highlighting government schemes and grievance redressal initiatives.
दिव्यांग से समस्या के बारे में पूछते सांसद


सांसद ने सभी विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई हेतु निर्देश दिए और कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करना ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।सांसद राजकुमार चाहर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश सरकार आमजन के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं। गांव, गरीब, किसान और नौजवानों के उत्थान के लिए योजनाएँ चलाई जा रही हैं और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि इन योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्रों तक पहुँचे।

जन कल्याण की योजनाओं के बारे में जानकारी करते सांसद


निर्भीक होकर पुलिस के समक्ष रखें अपनी समस्याएं


पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने कहा कि जनता की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस विभाग की सर्वोच्च जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक शिकायत का गंभीरता से संज्ञान लिया जाएगा और त्वरित एवं निष्पक्ष कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे निर्भीक होकर अपनी समस्याएँ पुलिस विभाग के समक्ष रखें। उन्हेंने सांसद जन चौपाल लगाने की लिए सांसद चाहर का आभार किया और कहा सांसद जी की सराहनीय चौपाल की तरह हर थाना प्रभारी को भी वर्तमान व पूर्व प्रधान के साथ गांव-गांव चौपाल लगाकर समस्या का निस्तारण कराना चाहिए।



 ये रहे मौजूद


इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार,डीसीपी सैयद ली अब्बास,एडीएम अजय नारायण सिंह,पी डी रेनू कुमारी,उपजिलाधिकारी संतोष कुमार शुक्ला,जिला प्रभारी अमित वाल्मीक,पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा,पूर्व विधायक जितेंद्र वर्मा,सुग्रीव चौहान,कृष्णपाल सिंह,नितिन वर्मा,उपेन्द्र सिंह,कप्तान सिंह वर्मा,देवेंद्र रावत,राजेश कुशवाहा,सतेंद्र बरुआ,परमवीर चाहर,सतेंद्र यादव,शूरवीर चाहर,दिनेश पचौरी,रविन्द्र बघेल,अनुज शर्मा,सोनू सैंथिया,सचिन गोयल,दिग्विजय प्रधान,रविन्द्र भदौरिया,सोहित गर्ग , मुन्ना लंबरदार सहित भाजपा पदाधिकारी एवं समस्त अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

#JanChaupal | #RajkumarChahar | #FreeFarmerInsurance | #PMSBY | #BahAgraNews | #PublicGrievanceMeet | #VillageDevelopment | #IndianMPInitiatives | #CitizenFirst | #AgraWelfare

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form