आगरा। मेरा युवा भारत, आगरा द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आरबीएस डिग्री कॉलेज, आगरा में भव्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, रैली एवं पदयात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं एवं नव मतदाताओं को उनके मतदान अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी आगरा अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की नींव है। प्रत्येक युवा और नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह बिना किसी भय, दबाव या प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करे। लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब अधिक से अधिक नागरिक सक्रिय भागीदारी निभाएंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिमानी बुंदेला (केबीसी विजेता) एवं जगवीर सिंह (ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी) उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने युवाओं को संबोधित करते हुए लोकतंत्र में मतदान की भूमिका पर प्रकाश डाला और युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय सहभागिता निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति ही देश की सबसे बड़ी ताकत है और मतदान के माध्यम से ही लोकतंत्र को सशक्त बनाया जा सकता है।
इसके पश्चात जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी (नगर) आगरा द्वारा हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली एवं पदयात्रा का शुभारंभ किया गया। रैली का आयोजन जिला युवा अधिकारी श्रवण कुमार सहगल के नेतृत्व में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। रैली में गुजरात राज्य से आए युवाओं की भी विशेष भागीदारी रही।
रैली के उपरांत पदयात्रा निकाली गई, जो आरबीएस डिग्री कॉलेज से प्रारंभ होकर डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, खंदारी परिसर तक संपन्न हुई। पदयात्रा के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश आमजन तक पहुंचाया गया।
पदयात्रा में एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट एवं गाइड, मेरा युवा भारत के स्वयंसेवक, सिविल डिफेंस के जवानों सहित बड़ी संख्या में नव मतदाताओं ने अनुशासित रूप से सहभागिता की। इस दौरान लगभग 650 युवाओं एवं स्वयंसेवकों में विशेष उत्साह देखने को मिला। सभी प्रतिभागियों ने निर्भीक, निष्पक्ष एवं जिम्मेदार मतदान करने का संकल्प लिया तथा आम नागरिकों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में अंकित, अशरानी, अमन, दीपक, रविकांत, मुस्कान, मोनिका, दीक्षा, करवीर सहित अन्य सहयोगियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने का संदेश प्रभावी रूप से प्रसारित हुआ।
.jpeg)

