Agra Education News :आगरा कॉलेज में बनेगी महाराजा अग्रसेन शोधपीठ, उच्च शिक्षामंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने लगाई मोहर, विद्यार्थियों, शिक्षकों और शोधार्थियों को मिलेगा सशक्त मंच

आगरा। उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने उत्तर भारत के ऐतिहासिक और प्रतिष्ठित आगरा कॉलेज में महाराजा अग्रसेन शोधपीठ की स्थापना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस निर्णय से विद्यार्थियों, शिक्षकों और शोधार्थियों को महाराजा अग्रसेन के विचार, चिंतन, दर्शन और समाजोन्मुख सिद्धांतों पर अध्ययन एवं शोध करने का सशक्त मंच मिलेगा। शोधपीठ की स्थापना डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा से संबद्ध रहेगी।

महाराजा अग्रसेन भवन, लोहा मंडी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा ने न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व और आने वाली पीढ़ियों को मार्गदर्शन दिया है। भारतीय मनीषियों द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों, दर्शन और शोधों ने जीवन जीने की पद्धति सिखाने के साथ-साथ प्रकृति, वनस्पति, शारीरिक विज्ञान, योग, स्वास्थ्य, समुद्र की गहराइयों से लेकर अंतरिक्ष तक मानव जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों से जुड़े ज्ञान और विज्ञान को समाज के सामने रखा है। इसी गौरवशाली परंपरा में महाराजा अग्रसेन का विशिष्ट स्थान है।

उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन समाजवाद के प्रणेता थे, जिनका पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित रहा। उनके चिंतन और विचारों से समाज को आपसी सहयोग के माध्यम से सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक प्रगति की दिशा मिली। महाराजा अग्रसेन का दर्शन सहयोग से प्रगति, सुधार से समृद्धि और समर्पण से सेवा का भाव जागृत करता है, जो आज के समय में भी उतना ही प्रासंगिक है।


उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार भारतीय ज्ञान परंपरा के प्रवर्तकों के विचारों, चिंतन और दर्शन पर शोध एवं अध्ययन को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालयों और बड़े महाविद्यालयों में शोधपीठों की स्थापना कर रही है। इन शोधपीठों के माध्यम से अध्ययन, व्याख्यानमालाएं, विशेषज्ञों के उद्बोधन, चिंतन और मनन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को प्रोत्साहन मिलेगा और भावी पीढ़ी को भारतीय विरासत से जोड़ा जा सकेगा।

इसी क्रम में 100 वर्ष से अधिक प्राचीन, ऐतिहासिक और लगभग 15 हजार से अधिक विद्यार्थियों वाले आगरा कॉलेज में महाराजा अग्रसेन शोधपीठ की स्थापना का निर्णय लिया गया है। इस शोधपीठ की मांग विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल सहित अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों गौरव बंसल, ओमस्वरूप गर्ग, अजय अवागढ़, दिनेश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, राकेश अग्रवाल आदि द्वारा एक प्रतिवेदन के माध्यम से की गई थी। इस पर उच्च शिक्षा मंत्री ने प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश जारी कर दिए हैं। अब शीघ्र ही आगरा कॉलेज में महाराजा अग्रसेन शोधपीठ की स्थापना की प्रक्रिया शुरू होगी।

अग्रवाल समाज ने जताया हर्ष, हुआ सम्मान

आगरा कॉलेज में महाराजा अग्रसेन शोधपीठ की स्थापना की घोषणा पर अग्रवाल समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर श्री अग्रवाल संघ, आगरा की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समाजसेवी गौरव बंसल के नेतृत्व में अग्रवाल समाज के लोगों ने उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का माला पहनाकर और अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया। साथ ही विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल के प्रति भी आभार व्यक्त किया गया, जिनके प्रयासों से यह मांग शासन स्तर पर पहुंची।

सम्मान समारोह के दौरान अग्रवाल समाज के लोगों ने इस निर्णय को समाज, शिक्षा और शोध जगत के लिए ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन के विचारों पर शोध से सामाजिक समरसता, सहयोग और सेवा की भावना को नई दिशा मिलेगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गौरव बंसल, ओमस्वरूप गर्ग, अजय अवागढ़, दिनेश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, देवेंद्र गोयल, मनोज गर्ग, राजेश जिंदल, सुनील मित्तल, नंदन गर्ग, अनूप अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।

#AgraCollege #MaharajaAgrasen #AgrasenResearchChair #YogendraUpadhyay #UPHigherEducation #IndianKnowledgeTradition #AgrawalSamaj #EducationNews #AgraNews #ResearchAndStudies #CulturalHeritage #AcademicResearch #UPGovernment

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form