आगरा।16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आरबीएस कॉलेज ऑडिटोरियम प्रांगण में जिला प्रशासन की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम नागरिकों को मतदाता शपथ दिलाई गई।
मतदाता दिवस पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अन्य अतिथियों का स्वागत कैप, बैच और बुके भेंट कर किया गया। जिलाधिकारी ने सभी को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा बनाए रखेंगे तथा किसी भी प्रकार के धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “माई इंडिया–माई वोट” रही, जिसके अंतर्गत मतदाता जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया गया। जिलाधिकारी ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नव मतदाताओं को एपिक कार्ड वितरित किए। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली का अवलोकन किया गया।
कार्यक्रम में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले ईआरओ, एईआरओ, बूथ लेवल अधिकारी, सुपरवाइजर, स्वीप, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड, सिविल डिफेंस एवं चुनाव कार्यों में सहयोग देने वाली विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोगों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पूर्व ओलंपियन एवं अर्जुन अवार्ड प्राप्त खिलाड़ी जगवीर सिंह तथा हिमानी बुंदेला जिला आइकॉन के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहे। दोनों ने मंच से मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी द्वारा दोनों जिला आइकॉन को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, लोकनाट्य एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें लोकतंत्र और मतदान के महत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साथ ही पोस्टर, स्लोगन, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, मतदाता हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी प्वाइंट तथा मतदान संबंधी पोस्टर-बैनर की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में वर्ष 2011 से प्रतिवर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी बढ़ाना और मतदाता जागरूकता को सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में मतदाताओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। एक मजबूत लोकतंत्र तभी संभव है जब प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करे, क्योंकि एक वोट सरकार चुनने और देश के भविष्य को तय करने में अहम भूमिका निभाता है।
उन्होंने कहा कि भारत में आजादी के तत्काल बाद वयस्क मताधिकार लागू किया गया, जिसमें लिंग, शिक्षा, गरीबी या किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 अभियान के अंतर्गत मृतक मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं, वंचित एवं छूटे हुए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं तथा 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि अब भी पात्र युवा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।
जिलाधिकारी ने उपस्थित स्कूल के बच्चों से अपील की कि वे अपने अभिभावकों एवं आसपास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। मतदान को बोझ न समझकर इसे राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाएं। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली, चित्रकला आदि का अवलोकन किया, हस्ताक्षर अभियान में सहभागिता की तथा प्रतियोगिताओं में शामिल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम स्थल से युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के “मेरा युवा भारत” अभियान के अंतर्गत “माई इंडिया–माई वोट” पदयात्रा को जिलाधिकारी ने रवाना किया। इस दौरान प्रथम बार मतदाता बने युवाओं का सम्मान, मतदाता शपथ तथा मतदाता जागरूकता संवाद कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
जिला युवा अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को मतदान के महत्व के प्रति संवेदनशील बनाना, मतदाता पंजीकरण को प्रोत्साहित करना, निर्वाचन विवरणों में सुधार कराना तथा जमीनी स्तर पर लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करना है।
कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी यमुनाधर चौहान, एसडीएम सदर सचिन राजपूत, एसीएम नवोदिता शर्मा, डीआईओएस चंद्रशेखर, सब कंट्रोलर सिविल डिफेंस मुनेश गुप्ता, जिला युवा अधिकारी श्रवण कुमार सहगल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
#NationalVotersDay #NVD2026 #MyIndiaMyVote #VoterAwareness #AgraNews #AgraUpdates #ElectionCommissionOfIndia #IndianDemocracy #YouthVoters #EPICCardDistribution #VoterPledge #SVEEP #CivicEngagement #ElectionAwareness #DemocracyInIndia #VotersDayAgra





