आगरा। अगर आप घर से निकलने का विचार कर रहे हैं तो पहले एक काम कर लीजिए ट्रैफिक प्लान को देख लीजिए कि आपके लिए कौन सा रूट बेहतर रहेगा। अगर ऐसा नहीं किया तो आपका निकलना सिरदर्द बन जाएगा। दरअसल पांच सितम्बर शुक्रवार आज से बारावफात पर शहर में जुलूस निकलने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था बदली जाएगी। शहर में ट्रैफिक प्लान शाम 4 बजे से शहर में रूट डायवर्जन लागू हो जाएगा। जगह-जगह नो-एंट्री रहेगी और भारी वाहनों पर रोक रहेगी। पुलिस ने साफ कहा है कि लोग घर से निकलने से पहले ट्रैफिक प्लान देखकर ही बाहर निकलें। बिना तैयारी के निकले तो सफर में परेशानी उठानी पड़ सकती है। 5 सितम्बर की रात 11 बजे से शहर में खुलने वाली नो एंट्री नहीं खुलेगी। वहीं रूट डायवर्जन 6 सितम्बर को कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगा। इस दौरान एंट्री पास अनुमति भी निरस्त रहेंगी।
![]() |
शहर में कंट्रोल रूम से ट्रैफिक पर ऐसे रखी जाती है निगरानी फाइल फोटो स्रोत: SocialMedia |
-मारुति स्टेट से बोदला की तरफ भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।
- अवधपुरी तिराहा बोदला बिचपुरी रोड से बोदला चौराहे की तरफ भारी वाहनो का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।
- सिकन्दरा की तरफ से बोदला की ओर भारी वाहनो का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।
- लोहामण्डी चौराहे से बोदला चौराहे की ओर भारी वाहनो का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।
- मारुति स्टेट से बोदला की तरफ जाने वाले वाहन बालाजीपुरम से 100 फुटा रोड अवधपुरी तिराहे से बोदला बिचपुरी रोड होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
- बोदला से मारुति स्टेट की तरफ जाने वाला यातायात अवधपुरी से 100 फुटा अलबतिया रोड, शंकरगढ की पुलिया, मारुति स्टेट से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
- मदिया कटरा / सेन्ट जोन्स / कोठी मीना बाजार (एसीपी लोहामण्डी गोल चक्कर) से किसी भी प्रकार का वाहन लोहामण्डी चौराहा की तरफ नहीं जायेगा।
![]() |
ट्रैफिक इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट सिस्टम के तहत बनाया गया कंट्रोल रुम स्रोत: Social Media |
ये रहेगा आउटर डायवर्जन
-मथुरा की तरफ से आने वाला यातायात एनएच-19 से फिरोजाबाद की तरफ को निर्बाध रूप से जा सकेगा। इसी प्रकार फिरोजाबाद से मथुरा की तरफ जाने वाला यातायात एनएच-19 से यथावत चलता रहेगा।
- फिरोजाबाद से जयपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहन रूनकता से दक्षिणी बाईपास होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।
- अलीगढ़ / हाथरस / जलेसर (एटा) की तरफ से आने वाले समस्त वाहन टेडी बगिया से रामबाग से एनएच-19 होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।
- ग्वालियर / जयपुर से अलीगढ़ की तरफ जाने वाले भारी वाहन दक्षिणी बाईपास से होकर एनएच-19 से होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।
- फतेहाबाद रोड से आने वाले भारी वाहन नगर क्षेत्र में न आकर इनर रिंग रोड से होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।
6. शमशाबाद की तरफ से आने वाले भारी वाहन एकता पुलिस चौकी से सौ फुटा से इनर रिंग रोड होते हुये तोरा चौकी के सामने निकलकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।
- फतेहपुर सीकरी की ओर से नगर क्षेत्र में आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन पथौली नहर चौराहा से रोहता चौराहा होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।
- पथौली नहर चौराहा से वायु विहार तिराहा होकर आगरा आने वाले मार्ग पर भारी वाहनों आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
- अमरपुरा चौराहा से कोई कोई भी भारी वाहन बोदला की ओर नहीं जाने दिया जायेगा।
- एनएच-19 पर चलने वाले भारी वाहन आगरा महानगर में प्रवेश नहीं करेंगे। सभी एन्ट्री प्वाइन्टों पर बैरियर ड्यूटी लगाकर डायवर्जन किया जायेगा।
- रोहता नहर चौराहा, मलपुरा नहर चौराहा, पथौली नहर चौराहा, अमरपुरा व एनएच-19 पर (रामबाग चौराहा, वाटरवर्क्स चौराहा, सुल्तानगंज की पुलिया, भगवान टॉकीज चौराहा, खन्दारी चौराहा, आरबीएस. चौराहा, गुरुद्वारा गुरु का ताल, सिकन्दरा तिराहा) व बोदला चौराहा, एत्मादौला तिराहा, तोरा चौकी, एकता चौकी एवं महानगर आगरा के अन्य प्रवेश मार्गों से कोई भी भारी वाहन शहर क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा।
Agra Traffic Update | Barawafat 2025 | No-Entry Zones | Heavy Vehicle Ban | #AgraTrafficDiversion | #Barawafat2025 | #TrafficAlert | #NoEntryAgra | #HeavyVehicleBan | #AgraNews | #TodayNewsTrack | #आगरा_ट्रैफिक | #बारावफात | #ट्रैफिक_डायवर्जन