Teacher’s Day 2025 : 800 शिक्षकों को मिला सम्मान, तकनीकी ऐप से शिक्षण होगा और आसान

आगरा  में शिक्षकोत्सव कार्यक्रम में हुआ शिक्षकों का सम्मान

आप बदलाव के वाहक बनें, बच्चों में आदर्श व्यक्तित्व का निर्माण करें-डीएम 



आगरा। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सूरसदन प्रेक्षागृह में शिक्षकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद के 800 शिक्षकों को उनके प्रशंसनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर और मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।शिक्षकों को शिक्षा और पठन-पाठन में सकारात्मक वातावरण तैयार करने, शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा देने, आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं का नामांकन बढ़ाने, विभिन्न पाठ्य सहगामी क्रियाओं को प्रोत्साहित करने, स्कूल भवनों के संरक्षण जैसे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

800 teachers honoured at Agra Teachers Festival receiving certificates for outstanding contribution
निपुण चैट वोट ऐप का शुभारंभ करते डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी 

निपुण चैट वोट ऐप का किया शुभारंभ

कार्यक्रम में डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने निपुण चैट वोट ऐप का शुभारंभ किया। इस ऐप के माध्यम से शिक्षकों को शिक्षण कार्य में विभिन्न तकनीकी विधियां उपलब्ध कराई जाएंगी। इसमें एनिमेटेड वीडियो, विषयों की शिक्षण विधियां, शैक्षिक सामग्री, ई-कंटेंट, वीडियो स्क्रिप्ट आदि शामिल हैं। इससे शिक्षक सरल और सुलभ तकनीक के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दे सकेंगे और उनकी अधिगम क्षमता को बढ़ा सकेंगे।

District Magistrate inaugurates Nipun ChatVote App at Teachers Festival in Agra
शिक्षिका को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते डीएम

शिक्षक समाज और राष्ट्र दोनों के लिए महत्वपूर्ण

डीएम ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज और राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि कल शिक्षक दिवस है। भारतीय संस्कृति में गुरु को ईश्वर तुल्य माना गया है, जिसमें कहा गया है “गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वरः।” गुरु और शिक्षक को जीवन में मार्गदर्शन देने वाला बताया गया है।

Ceremonial lamp lighting and offering flowers to Goddess Saraswati at Agra Teachers Festival
शिक्षक समाज और राष्ट्र दोनों के लिए महत्वपूर्ण हैं।

यह दिन गुरुओं को समर्पित

उन्होंने कहा कि देश के राष्ट्रपति रहे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह हमारे गुरुओं को समर्पित है, जिन्होंने हमें शिक्षा दी और जीवन में सही दिशा दिखाई। डीएम ने शिक्षकों से कहा कि आप आने वाली पीढ़ी को शिक्षा और भविष्य की दिशा दें। आपकी दी गई शिक्षा से भविष्य के ब्यूरोक्रेट, खिलाड़ी, इंजीनियर, वैज्ञानिक और राजनेता तैयार होंगे। आप समाज और राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण हैं।

Teachers seated in Sur Sadan Auditorium attending Teachers Festival on Teacher’s Day eve
शिक्षक बदलाव के वाहक बनें, बच्चों में आदर्श व्यक्तित्व का निर्माण करें 

अपना सर्वश्रेष्ठ देकर योगदान करें

जिलाधिकारी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में शिक्षा का उन्नयन हुआ है। सरकार, प्रशासन और शिक्षकों के सहयोग से शिक्षा का मजबूत ढांचा और सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। आज अधिकांश सफल लोग सरकारी स्कूलों से ही शिक्षा प्राप्त कर कुशलतापूर्वक कार्य कर रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि आप बदलाव के वाहक बनें, बच्चों में आदर्श व्यक्तित्व का निर्माण करें और अपने कार्य क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ देकर देश की प्रगति में योगदान दें।

CDO addressing teachers on the eve of Teacher’s Day at Agra Teachers Festival
अपने शिक्षण कार्य को और प्रभावी बनाएं

जीवन को सही दिशा देने का काम शिक्षक करते हैं

सीडीओ ने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन के निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। माता-पिता हमें जीवन देते हैं, पर जीवन को सही दिशा देने का कार्य शिक्षक करते हैं। शिक्षक न केवल पुस्तकों का ज्ञान देते हैं, बल्कि अच्छे संस्कार, अनुशासन और चरित्र निर्माण की शिक्षा भी देते हैं।सीडीओ ने शिक्षकों से कहा कि सच्चे अर्थों में उनका प्रयास होना चाहिए कि वे शिक्षक की अपेक्षाओं पर खरे उतरें और समाज में सकारात्मक योगदान दें। बच्चों को प्रेरित करें कि वे अपने कार्य निष्ठा और सत्य के साथ पूरा करें। यदि किसी को कोई दिक्कत हो, तो प्रशासन और डीएम उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को हर संभव प्रयास करना चाहिए, चाहे कितनी भी चुनौतियों का सामना करना पड़े।कार्यक्रम में शिक्षकों के योगदान को सराहा और उन्हें आधुनिक तकनीकी साधनों के माध्यम से अपने शिक्षण कार्य को और प्रभावी बनाने का अवसर प्रदान किया।

Group photo of teachers who were honoured at Agra Teachers Festival for their outstanding work
 शिक्षक अच्छे संस्कार, अनुशासन और चरित्र निर्माण की भी शिक्षा देते हैं

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार गोंड, नगर शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार, डॉ. इंद्र प्रकाश सोलंकी और सभी बीईओ उपस्थित रहे। सम्मानित शिक्षक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

#AgraTeachersFestival | #800TeachersHonoured | #NipunChatVoteApp | #TeacherDay2025 | #TodayNewsTrack | #अगरा_शिक्षक_समारोह | #शिक्षक_सम्मान | #निपुण_चैटवोट_एप | #शिक्षक_दिवस | #शिक्षक_सम्मान_आगरा


TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form