मथुरा। मथुरा जंक्शन थाना जीआरपी टीम ने गुरुवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। ट्रेन और प्लेटफार्म पर चोरी और छिनैती करने वाले चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनमें दो महिला अभियुक्ता भी शामिल थीं। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के आभूषण, 6 मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया गया। जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख रुपये बताई गई है।
![]() |
जीआरपी की गिरफ्त में आरोपी |
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे लखनऊ/प्रयागराज, पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा के निर्देशन में ये कार्रवाई की गई। थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में पुरस्कार घोषित और वांछित अपराधियों को ट्रैक कर गिरफ्तार किया गया।
इनको किया गया गिरफ्तार
जीआरपी द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में सलमान पुत्र अजीज अली, निवासी मानिकपुर मोड, थाना एकदिल, जिला इटावा,भोला पुत्र गोपाल, निवासी थाना कश्मीरी गेट, दिल्ली, प्रभा पत्नी भोला, लक्ष्मी पुत्री गणेश, निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान जीआरपी ने सभी को रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म 2/3, आगरा छोर के आगे झाड़ियां प्लेटफॉर्म 1A के सामने से पकड़ा है।
पहले से दर्ज हैं मुकदमे
सलमान के खिलाफ कई पुराने मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, आर्म्स एक्ट और गैंग एक्ट से संबंधित धाराएं शामिल हैं। उन्होंने रेलवे और स्टेशन पर चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। पुराने मामले थाने: इटावा, फिरोजाबाद और इकदिल में दर्ज हैं।
पहले जानकारी कर लेता था कहां पर है सुरक्षा
अभियुक्त सलमान ने पूछताछ में बताया कि पहले वह रेलवे में सुरक्षा और गश्त का काम कर चुका है। वह पहले यह देखता था कि रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा गार्ड कहां-कहां तैनात हैं। इसके बाद टिकिट लेकर ट्रेनों में यात्रा करते थे और सही मौका मिलने पर यात्रियों के सामान, मोबाइल और ज्वैलरी चोरी कर लेते थे। चोरी किया गया सामान और मोबाइल वे अपनी जरूरत के अनुसार बेच देते थे।
ये सामान हुआ बरामद
3 चैन पीली धातु,1 मंगलसूत्र पीली धातु,1 अंगूठी पीली धातु, मोबाइल इनकी अनुमानित कीमत आठ लाख रुपए बतायी गई है।
गिरफ्तार करने में ये टीम रही शामिल
प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह, थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन, ललित कुमार भाटी, थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन, प्रभारी सर्विलांस टीम जीआरपी आगरा, एसआई अमित कुमार सिंह, थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन, एसआई दुष्यंत कुमार, थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन समेत अन्य टीम के सदस्यों की भूमिका रही।
#AgraNews #CrimeAlert #MobileTheft #ChorGiraftar #WomenInCrime #TodayNewsTrack #BreakingNews #TrainTheft #PlatformChori #PoliceAction