Agra News : आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय शिक्षक एकादश ने कुलसचिव एकादश को हराकर जीता मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच

आगरा। आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के सेंट जोंस डिग्री कॉलेज मैदान पर गुरुवार को खेले गए मैत्री क्रिकेट मैच में खेल भावना, सौहार्द और रोमांच का बेहतरीन संगम देखने को मिला। विश्वविद्यालय शिक्षक एकादश और कुलसचिव एकादश के बीच खेले गए इस मुकाबले में अंत तक जबरदस्त रोमांच बना रहा, जिसमें विश्वविद्यालय शिक्षक एकादश ने लक्ष्य हासिल कर यादगार जीत दर्ज की।

Dr. Bhimrao Ambedkar University Teachers XI celebrating victory at friendly cricket match in Agra

टॉस के बाद कुलसचिव एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। टीम की ओर से सुनीत यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों में 76 रन की आक्रामक पारी खेली। उनकी पारी में 13 आकर्षक चौके शामिल रहे, जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ। इसके अलावा चेतन और मनीष ने 15-15 रनों का योगदान देकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। विश्वविद्यालय शिक्षक एकादश की गेंदबाजी में हरवीर सिंह और प्रो. मनु प्रताप सिंह ने प्रभावी प्रदर्शन करते हुए दो-दो विकेट झटके। वहीं डॉ. सौरभ, डॉ. मनीष कुमार और डॉ. मो. हुसैन ने एक-एक विकेट लेकर टीम को मुकाबले में बनाए रखा।

Exciting cricket action during the friendly match between University Teachers XI and Registrar XI in Agra

149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विश्वविद्यालय शिक्षक एकादश की शुरुआत संतुलित रही। टीम के कप्तान प्रो. मनु प्रताप सिंह ने 32 गेंदों में 46 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर टीम को मजबूत आधार प्रदान किया। 

Players showing sportsmanship during the friendly cricket match at St. John’s Degree College, Agra

उनके साथ डॉ. आशु ने संयमित और प्रभावशाली बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 41 रन बनाए। डॉ. हरवीर सिंह ने 19 रनों का योगदान दिया, जबकि डॉ. मनीष कुमार 18 रन बनाकर नाबाद रहे। पूरी टीम ने बेहतरीन तालमेल के साथ खेलते हुए 17 ओवर में मात्र 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

कुलसचिव एकादश की ओर से गेंदबाजी में चेतन ने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, हालांकि टीम को जीत नहीं दिला सके। पूरे मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों में खेल भावना और आपसी सौहार्द स्पष्ट रूप से नजर आया। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्रो. मनु प्रताप सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाकर खेल भावना का परिचय दिया। मुकाबले की शुरुआत विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कराकर की गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव अजय कुमार मिश्रा, वित्त अधिकारी महिमा चंद और परीक्षा प्रभारी डॉ. ओमप्रकाश भी मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

#AgraCricket #UniversityCricket #DrBhimraoAmbedkarUniversity #FriendlyCricketMatch #TeachersXI #RegistrarXI #StJohnsDegreeCollege #CricketInAgra #Sportsmanship #UniversitySports #CricketNewsIndia

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form