Agra News: आईईटी आगरा में “लोकतंत्र: जनता का, जनता द्वारा, जनता के लिए” पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

आगरा: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के संस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) द्वारा गुरुवार को “लोकतंत्र: जनता का, जनता द्वारा, जनता के लिए” विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक मूल्यों, नागरिक जिम्मेदारियों और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना था।

प्रतियोगिता में विभिन्न शाखाओं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अपने रचनात्मक और विचारोत्तेजक पोस्टरों के माध्यम से विद्यार्थियों ने लोकतंत्र के महत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। कलाकृतियों में अधिकार, कर्तव्य, समानता और स्वतंत्रता जैसे लोकतांत्रिक मूल्यों का सुंदर चित्रण देखने को मिला।

Students’ creative posters depicting democratic values like rights, duties, equality, and freedom

प्रतियोगिता का निर्णायक मंडल डॉ. रेखा शर्मा और इं. अंकिता महेश्वर रहा। उन्होंने प्रतिभागियों की रचनात्मकता, मौलिकता और संदेश की स्पष्टता की सराहना की और विद्यार्थियों को सामाजिक विषयों पर रचनात्मक अभिव्यक्ति के लिए प्रेरित किया।

प्रतियोगिता के विजेता रहे:

  • प्रथम स्थान: यश गौतम एवं नंदिनी मुद्गल

  • द्वितीय स्थान: स्वाति सिंह एवं लवली राजपूत

  • तृतीय स्थान: लखन शर्मा एवं प्रखर कुशवाह

इस अवसर पर प्रो. मनु प्रताप सिंह ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्रों को रचनात्मक और सामाजिक गतिविधियों में निरंतर सहभागिता के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में डॉ. संगीता, इं. चंदन कुमार, इं. अजीत सिंह, डॉ. गिरीश कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी सुश्री शिवानी गुप्ता और हिमांशु की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया और धन्यवाद ज्ञापन के साथ समापन किया गया।

#IETAgra #PosterMakingCompetition #Democracy #StudentCreativity #CivicAwareness #DrBhimraoAmbedkarUniversity #EducationEvents #YouthEngagement #CreativeStudents 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form