Agra News : सृजन फाउंडेशन का सेवा अभियान, गरीब महिलाओं को कंबल वितरण

आगरा। सृजन फाउंडेशन के तत्वावधान में विवेकानंद जयंती 12 जनवरी से सुभाष जयंती 23 जनवरी तक चल रहे सेवा ही धर्म पखवाड़े के अंतर्गत अवधपुरी में सेवा और संवेदना से जुड़ा कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था की प्रेरणा से भूपिंदर कौर ने अपनी पुत्रवधू जसप्रीत कौर के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया और इस अवसर पर गरीब एवं असहाय महिलाओं को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता डॉ. आनंद राय और संस्था अध्यक्ष अदिति कात्यायन ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

Srijan Foundation members distributing blankets to poor women in Avadhpuri under the Service Is Religion campaign

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता डॉ. आनंद राय ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को स्मरण कराते हुए कहा कि विवेकानंद मानते थे कि समस्त मानवता में एक ही ब्रह्म का वास है और दरिद्र, दुखी, अशिक्षित एवं पीड़ित जनों में भी वही ईश्वर विद्यमान है। उन्होंने कहा कि दुखियों में शिव के दर्शन करने की भावना ही सच्चा धर्म है। 

Chief speaker Dr. Anand Rai and Srijan Foundation president Aditi Katyayan lighting lamp during service program

उन्होंने यह भी कहा कि यदि केवल अपना मोक्ष चाहा गया तो उसका परिणाम पतन हो सकता है, जबकि दूसरों के मोक्ष और कल्याण के लिए किया गया सेवा कार्य सर्वोच्च है, चाहे उसके लिए कितनी ही कठिनाइयों का सामना क्यों न करना पड़े।

Women receiving blankets during winter relief program organized by Srijan Foundation in Agra

कार्यक्रम में तूलिका दास सक्सेना ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह का जीवन समाज के मोक्ष और धर्म की रक्षा के लिए किए गए त्याग का अनुपम उदाहरण है। उन्होंने कहा कि समाज के कल्याण के लिए उन्होंने पिता, पुत्र और पत्नी तक का बलिदान दिया, जिससे हमें सेवा और त्याग की प्रेरणा मिलती है।

अध्यक्षीय संबोधन में संस्था अध्यक्ष अदिति कात्यायन ने कहा कि हम सभी को दिन-रात उन करोड़ों लोगों के लिए प्रार्थना करनी चाहिए जो दरिद्रता, पाखंड और अत्याचार के बंधनों में जकड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि इन्हीं पीड़ित और वंचित लोगों को अपना ईश्वर मानना चाहिए, क्योंकि यही हमारे प्रथम आराध्य हैं। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्राणी मात्र की सेवा सभी पूजाओं में श्रेष्ठ है और इसी प्रेरणा से सृजन फाउंडेशन सहायता के भाव से नहीं बल्कि सेवा भाव से समाज सेवा के कार्यों में निरंतर जुटी हुई है।

कार्यक्रम का संचालन अवनीश मनु ने किया। कार्यक्रम में अविनाश वर्मा, डॉ. अमन सक्सेना, तूलिका दास सक्सेना, मीना चाहर विलासगंज, हर्ष दयाल, भूपिंदर कौर, किट्टू, जतिंदर कौर, सीमा सारस्वत, राखी वरुण सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। अंत में संस्था अध्यक्ष अदिति कात्यायन ने सभी सहयोगियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

#SrijanFoundation #BlanketDistribution #ServiceIsReligion #SocialService #WinterRelief #Avadhpuri #AgraNews #SwamiVivekanandaJayanti #SubhashChandraBoseJayanti #NGOActivities #HelpingNeedy

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form