आगरा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA), आगरा का 2025-26 सत्र का चुनाव आगामी 27 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। चुनाव समिति ने सभी दावेदारों के फॉर्म का सत्यापन करने के बाद अंतिम सूची जारी कर दी है। इस सूची के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए डॉ. हरेंद्र गुप्ता और डॉ. योगेश सिंघल के बीच सीधा मुकाबला होगा।
![]() |
| आईएमए के चुनाव की जानकारी देते अध्यक्ष डॉ. अनूप दीक्षित, पूर्व अध्यक्ष डॉ. ओपी यादव, डॉ. मुकेश गोयल |
उपाध्यक्ष सहित अन्य पदों पर निर्विरोध पदाधिकारी पहले ही तय हो गए हैं। चुनाव समिति ने यह अंतिम सूची तोता का ताल स्थित आईएमए भवन में चस्पा कर दी है।आईएमए अध्यक्ष डॉ. अनूप दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि उपाध्यक्ष पद के दो पदों के लिए डॉ. जितेंद्र चौधरी और डॉ. सीमा सिंह ने दावेदारी की है। वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए डॉ. मुकेश भारद्वाज, और संयुक्त सचिव के दो पदों के लिए डॉ. अश्वनी यादव और डॉ. करण रावत उम्मीदवार हैं।
कल्चरल सचिव के एक पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा की गई है, और चुनाव इस पद के लिए भी 27 सितंबर को होंगे। नाम वापसी की अंतिम तिथि 20 सितंबर रखी गई है। अध्यक्ष पद को छोड़कर अन्य पदों पर निर्विरोध चयन को मान लिया गया है। अन्य पदों के उम्मीदवारों में अमिता कुशवाहा, साइंटिफिक सचिव के लिए डॉ. दीप्तिमाला अग्रवाल, एडिटर पद के लिए डॉ. अर्पिता सक्सेना और खेलकूद सचिव के लिए डॉ. अशांक गुप्ता ने दावेदारी की है।अध्यक्ष पद को छोड़कर अन्य सभी पदों पर प्रतिद्वंद्वी नहीं होने के कारण उन्हें निर्विरोध ही चयनित माना जा रहा है।
पूर्व अध्यक्ष डॉ. ओपी यादव ने बताया कि यदि संभव हुआ तो अध्यक्ष पद पर भी निर्विरोध चुनाव कराए जाएं। इसके लिए दोनों उम्मीदवारों में से किसी एक को नाम वापसी के लिए मनाया जाएगा। यदि कोई उम्मीदवार 20 सितंबर तक नाम वापसी नहीं करता है, तो तय समयानुसार 27 सितंबर को मतदान कराना अनिवार्य होगा।
चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए चुनाव कार्यकारिणी का गठन किया गया है, जिसमें पूर्व अध्यक्ष डॉ. रविंद्र मोहन पचौरी, डॉ. राजीव उपाध्याय और डॉ. मुकेश गोयल शामिल हैं। अध्यक्ष पद के चुनाव में प्रत्याशियों के बीच प्रतिद्वंद्विता होने की संभावना को देखते हुए आईएमए अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के सदस्य सभी सदस्यों को मतदान प्रक्रिया और नियमों की जानकारी दे रहे हैं।
चुनाव से जुड़ी सभी गतिविधियां आईएमए भवन, तोता का ताल में होंगी और अंतिम सूची की चस्पा से लेकर मतदान प्रक्रिया तक, चुनाव समिति पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है। इस बार चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए दो प्रमुख दावेदारों के बीच मुकाबला होने के कारण स्वास्थ्य जगत और आईएमए सदस्यगण इसे विशेष रुचि के साथ देख रहे हैं।
उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, कल्चरल सचिव, साइंटिफिक सचिव, एडिटर और खेलकूद सचिव के निर्विरोध चयन के साथ ही अध्यक्ष पद का चुनाव आईएमए आगरा के लिए सबसे महत्वपूर्ण आकर्षण बन गया है। डॉ. हरेंद्र गुप्ता और डॉ. योगेश सिंघल के बीच इस चुनाव को लेकर सदस्यों में चर्चा जोरों पर है।
इस चुनाव की पूरी प्रक्रिया निर्विरोध पदाधिकारियों से लेकर अध्यक्ष पद के लिए मतदान तक, आईएमए आगरा की सदस्यता, पारदर्शिता और संगठनात्मक कार्यक्षमता को दर्शाएगी। चुनाव की अंतिम तिथि नाम वापसी 20 सितंबर है, और मतदान 27 सितंबर को होगा। आईएमए के सदस्यगण अपने मत का प्रयोग करने के लिए उत्सुक हैं और अध्यक्ष पद पर प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों के चयन के लिए रणनीतिक विचार कर रहे हैं।
#IMAAgra #IMAelections2025 #DrHarendraGupta #DrYogeshSinghal #HealthcareLeadership #MedicalAssociation #AgraNews #IMAResults2025 #MedicalElections #AgraDoctors
