Agra News: स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और मजबूत समाज की कुंजी- एस.पी. सिंह बघेल

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का आगरा में हुआ 

भव्य शुभारंभ, केंद्रीय मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने किया उद्घाटन

Central Minister S.P. Singh Baghel inaugurates Healthy Woman Empowered Family campaign at Agra District Hospital
कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन करते केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल

आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस को सेवा पर्व के रूप में मनाने की श्रृंखला में बुधवार को आगरा जनपद में स्वास्थ्य, पोषण और जागरूकता का महाअभियान शुरू हुआ। “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” नाम से चलाए जा रहे इस विशेष कार्यक्रम का आगाज़ जिला अस्पताल में केंद्रीय मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने किया। इस मौके पर रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण, पोषण पोटली वितरण और स्वास्थ्य शपथ जैसे अनेक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

महिला को पोषण पोटली देते केंद्रीय राज्यमंत्री

सेवा पर्व के रूप में मना प्रधानमंत्री का जन्मदिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस को पूरे देश में सेवा और समर्पण पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। आगरा में भी स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुष विभाग और नगर निगम समेत अनेक संस्थानों ने मिलकर इस अभियान को व्यापक रूप दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री का स्वागत जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, सीएमओ डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव और सीएमएस डॉ. राजेंद्र कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर किया। इसके बाद मंत्री ने विधायक डॉ. जी.एस. धर्मेश और भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता के साथ फीता काटकर अभियान का शुभारंभ किया।

Pregnant women receiving nutrition kits during Healthy Woman Empowered Family campaign in Agra

राष्ट्रीय स्तर के शुभारंभ का लाइव प्रसारण

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्यप्रदेश के धार से राष्ट्रीय स्तर पर “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के शुभारंभ का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। उपस्थित जनसमूह ने ध्यानपूर्वक प्रधानमंत्री का संदेश सुना और उनके साथ हाथ उठाकर स्वास्थ्य शपथ दोहराई।

Live broadcast of Prime Minister Narendra Modi inaugurating Healthy Woman Empowered Family campaign viewed at Agra District Hospital

स्वस्थ नारी से ही सशक्त समाज

अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने कहा,आज मोदी जी का जन्मदिन केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में उत्सव का विषय है। दुनिया के राष्ट्राध्यक्षों से लेकर राजपरिवारों तक सभी ने उन्हें शुभकामनाएँ दी हैं। मोदी जी ने इस दिन को सेवा पर्व के रूप में मनाने का निर्णय लिया और देशभर में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। यदि गर्भवती माताएं स्वस्थ रहेंगी तो स्वस्थ शिशु जन्म लेंगे और तभी सशक्त परिवार का निर्माण संभव होगा। इसी दृष्टिकोण से यह अभियान महिलाओं और बच्चों पर विशेष ध्यान केंद्रित करता है।


स्वास्थ्य सेवाओं में हो रहा सुधार

मंत्री ने यह भी बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार कर रही है। एस.एन. मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। जन औषधि केंद्रों के माध्यम से गरीबों को सस्ती दवाएं मिल रही हैं। आयुष्मान भारत योजना से लाखों लोगों का मुफ्त इलाज संभव हुआ है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य शिविरों में पहुँचकर जांच कराएँ और योजनाओं का लाभ उठाएँ।


पोषण पोटली और अन्नप्राशन कार्यक्रम

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत क्षयरोगियों को पोषण पोटली वितरित की। साथ ही, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा मनाए जा रहे पोषण माह के अंतर्गत गर्भवती माताओं को पोषण पोटली दी गई और शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार कराया गया। यह दृश्य बेहद भावुक करने वाला था, जब छोटे-छोटे बच्चों को पहली बार अन्न ग्रहण कराया गया और माताओं के चेहरों पर संतोष झलक रहा था।


हेल्थ कैंप में हुई जांच

शुभारंभ अवसर पर जिला अस्पताल परिसर में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। वहीं, स्वास्थ्य जांच शिविरों में महिलाओं और किशोरियों की एनीमिया जांच, स्तन कैंसर और ओरल कैंसर की जांच, टीबी जांच, मधुमेह और उच्च रक्तचाप की जांच की गई।आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेदिक परामर्श, संचारी रोग विभाग द्वारा जागरूकता अभियान और ईट राइट कैम्पेन जैसे स्टॉल भी लगाए गए। मंत्री ने सभी स्टॉल का भ्रमण किया और अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली।


दिया पर्याचरण का संदेश

स्वास्थ्य कार्यक्रम के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। केंद्रीय मंत्री ने जिला अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण कर उपस्थित जनों को पौधारोपण और हरियाली बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। गांधी जयंती के अवसर पर इसका समापन किया जाएगा। इस दौरान सभी स्वास्थ्य इकाइयों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें महिलाओं और किशोरियों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच होगी। एनीमिया, कैंसर, टीबी, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और अन्य रोगों की जांच पर विशेष ध्यान रहेगा। साथ ही, स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

जिले में यहां हुए कार्यक्रम

इस अभियान का शुभारंभ केवल जिला अस्पताल तक सीमित नहीं रहा। जनपद के विभिन्न स्थानों पर भी विशेष कार्यक्रम हुए।

  • एस.एन. मेडिकल कॉलेज में कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कार्यक्रम की शुरुआत की।
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरावली में सांसद राजकुमार चाहर मौजूद रहे।
  • खंदौली सीएचसी में राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने उद्घाटन किया।
  • नगला बूढ़ी स्थित यूपीएचसी में महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा शामिल हुईं।
  • दहतोरा मोड़ के यूपीएचसी में विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने शुभारंभ किया।
  • जीवनी मंडी यूपीएचसी में पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी मौजूद रहे।
  • यमुना पार यूपीएचसी में विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की।
  • लोहामंडी-द्वितीय केंद्र पर विधायक विजय शिवहरे ने उद्घाटन किया।
  • बल्केश्वर यूपीएचसी में प्रदेश महामंत्री राम प्रताप सिंह चौहान ने भाग लिया।
  • खंदौली केंद्र पर ब्लॉक प्रमुख इति सिंह ने अभियान को गति दी।

इस प्रकार पूरे जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में यह अभियान एक साथ प्रारंभ हुआ और हजारों लोगों ने इसका लाभ लिया।

पोषण और स्वास्थ्य का संगम

कार्यक्रम में पोषण माह को विशेष रूप से जोड़ा गया। जीवनी मंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और छह माह पूरे कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। यह पहल न केवल मातृत्व का सम्मान है, बल्कि पोषण और स्वास्थ्य के महत्व को भी रेखांकित करती है।इस अवसर पर सहायक निदेशक स्वास्थ्य डॉ. ज्योत्सना भाटिया, डीपीएम कुलदीप भारद्वाज, प्रभारी रक्त केंद्र डॉ. सुशील कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज मौर्या, नवीन कुमार गौतम, दिगंबर धाकरे, पार्षद गौरव शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही, बड़ी संख्या में आमजन, महिलाएं, युवा और स्वयंसेवी संस्थाएं शिविर में शामिल हुईं।स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान ने यह संदेश दिया कि जब नारी स्वस्थ होगी तभी परिवार और समाज मजबूत होगा। यह आयोजन केवल एक सरकारी कार्यक्रम न होकर एक सामाजिक जागरण की पहल साबित हुआ, जिसमें सरकार, प्रशासन, समाज और आमजन सभी ने मिलकर भाग लिया।

#HealthyWomanEmpoweredFamily #SPBaghelAgra #AgraHealthCampaign #WomensHealthIndia #BloodDonationDrive #MaternalChildHealth #NutritionAwareness #PMModi75

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form