Shri Ram Baraat Agra 2025 : दूल्हा बने राम: 125 झांकियों संग निकली भव्य बारात, जय श्रीराम के जयघोषों से गूंजा आगरा

बरषत पुष्प सुरगन सुरभि। बाजत मृदंग मुरज निसान॥

राम विवाह चलेउ सुभ समय। मंगल सकल साजि सुजान॥



रामु विवाह  चलेउ सुभ साजे। देखि सोभा हर्षे सुरराजे॥


माथ मणि मुकुट सोहत सीसा। जनु नव निर्मल बारिस कीसा॥


-श्रीराम बारात अवलोकन को उमड़े लाखों श्रद्धालु


-रघुनंदन की छटा देख कर सभी हुए निहाल


-ठीक दोपहर दो बजे किया शुभारंभ



आगराः दूल्हा बने कौशल्या नंदन भगवान श्रीराम की छटा अद्भुत थी। मंगलमय, कल्याणमय और मनोवांछित फल देने वाले भगवान श्रीराम के जयघोष रातभर गूंज रहे। श्रीराम बरात में करीब 125 झांकियों द्वारा राष्ट्रभक्ति, ईश्वर भक्ति, सामाजिक कार्यों के संदेश दिये गए।



श्रीराम लीला कमेटी द्वारा किये गए संकल्प के अनुसार बुधवार को दोपहर दो बजे रावतपाड़ा तिराहे पर कमेटी के अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने विघ्न विनायक की सवारी के आगे नारियल फोड़ कर बारात का शुभारंभ किया। उनके साथ कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल भी मौजूद थे। उसके बाद शुरु हुआ झांकियों का कारवां।

माता जानकी को ब्याहने जब प्रभु राम अपने भाइयों के साथ जनकपुरी की ओर चले तो मानो पूरा नगर साथ हो लिया। आगे देवी देवताओं के स्वरुपों और सामाजिक संदेश दे रही झांकियों ने बारात को अद्भतु बना दिया। शाम होते ही रावतपाड़ा अयोध्या में बदल गया। हर घर में खुशियों की बहार छाई थी। श्रीराम की बारात में बाराती बन कर हर कोई आनंदित दिखा। ऐसा लग रहा था मानो देवी देवता स्वयं ही स्वर्ग से उतर आए हों। रात मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के स्वरूप सज धज कर रथ पर जैसे ही विराजमान हुए, पूरा शहर उनके साथ चल पड़ा। राम बारात में सबसे आगे दो ऊँट थे और पीछे छह घोड़े थे। रामबारात में विघ्न विनाशक गणपति की सवारी के बाद राजा दशरथ ( राजा दशरथ अजय अग्रवाल, रानी कौशल्या कल्पना अग्रवाल बीएन ग्रुप) बग्घी में सवार थे। मुनि विश्वामित्र और गुरु वशिष्ठ एक रथ पर विराजमान थे।


झांकियों ने दिए सामाजिक संदेश

रामबरात की शोभा को बारात में चल रही 125 झांकियों ने बढ़ाई। यह झांकियां शहर और आस पास के जिलों से भी मंगाई गई थी। आपरेशन सिंदूर की झांकी सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही। प्रमुख झांकियों में देवी देवताओं की झांकी, श्रीनाथ जी की झांकी, वैष्णो दरबार, रावण की दुहाई का रथ, ड्रेगल का हमला के अलावा सामाजिक संदेश देने वाली झांकियां थीं, जिनमें स्वच्छता अभियान, गौ-हत्या पर रोक, पर्यावरण, रक्तदान, देहदान, नेत्रदान के अलावा अन्य मनमोहक झांकियां थीं। राम बारात, कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल (विधायक), महामंत्री राजीव अग्रवाल के निर्देशन में निकाली गई। रावतपाड़ा तिराहे पर झांकियों की व्यवस्था प्रकाशचंद्र अग्रवाल ने संभाली।

ये रहे मौजूद

श्रीराम बारात का संचालन प्रवीन स्वरूप ने किया उनके साथ आनंद मंगल, अंजुल बंसल, मुकेश जौहरी, राहुल गौतम आदि थे। श्रंगार व्यवस्था में मुकेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल पोली ने संभाली। इनका सहयोग किया मोहित, कन्हैया, सोनू, रवि, चिराग, अंकित, सुमित, तुषार आदि ने । राम बारात में श्रीरामलीला कमेटी ताराचंद अग्रवाल, टीएन अग्रवाल, विनोद जौहरी, रामकिशन, प्रवीन गर्ग, शालू, निक्की जौहरी, सौरभ गौतम, प्रदीप अग्रवाल आयुष तार संजय अग्रवाल संजय तिवारी महेश चंद मनोज होजरी आदि थे।विशेष सहयोग के लिए अध्यक्ष पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, महामंत्री राजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष तरा चंद बंसल एवं मीडिया प्रभारी राहुल गौतम ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। 

--------------------

इन मार्गों पर उमड़ती रही भीड़

श्रीराम बारात रावतपाड़ा, सुभाष बाजार, दरेसी, छत्ता बाजार, कचहरी घाट, बेलनगंज, पथवारी होते हुए घटिया पहुंचीं। वहां पर बीपी ऑयल मिल्स पर रामबारात ने आधे घंटे विश्राम किया। इसके पश्चात फुलट्टी, फब्वारा, रावतपाड़ा तिराहा, पहुंच कर मनकामेश्वर समाप्त होगी। गुरुवार को सुबह कार द्वारा भगवान के स्वरूप जनकपुरी (कमला नगर) पहुंचेंगे। दोबारा राम बारात जनकपुरी में सुबह नौ बजे शुरू होगी।

-----------------

चांदी के रथ पर विराजमान थे विष्णु-लक्ष्मी के स्वरूप

चांदी के रथ पर भगवान विष्णु, लक्ष्मी जी के साथ विराजमान थे। मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के रथ, लक्ष्मण जी के रथ, भरत जी एवं शत्रुघन के रथ सबसे पीछे थे। उनकी जगह-जगह आरती उतारी। शहर के बैंडों ने भजनों की धुन निकाली।

---------------------

बारात के वीडियो बनाने की होड़

बारातियों ने भी इन अनूठे पल को मोबाइल में कैद किया। बारात का दिन भर होगा स्वागत सत्कार होता रहा।

-----------------

रामलीला में आज

मीडिया प्रभारी राहुल गौतम द्वारा बताया गया के मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की वरयात्रा मिथिलानगरी कमला नगर में प्रातः 9 बजे प्रारंभ होगी तथा पूरी जनकपुरी क्षेत्र में भ्रमण करेगी।


#ShriRamBaraat | #RamBaraat2025 | #AgraEvents | #Ramleela | #HinduCulture | #JaiShriRam | #IndianTradition | #RamVivah

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form