प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर मिथिला नगरी में शुरू किया स्वच्छता पखवाड़ा
वर्ष 2047 तक भारत को नंबर वन देश बनाना है, इसलिए स्वच्छता को अपनाना है-नवीन जैन
आगरा। हिंदुस्तान के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्म दिवस पर बुधवार को राज्यसभा सांसद नवीन जैन के नेतृत्व में मिथिला नगरी में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया गया।
![]() |
| प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मिथिला नगरी में झाड़ू लगाकर स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ करते राज्यसभा सांसद नवीन जैन। साथ हैं श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल एवं अन्य |
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें ऐसे कर्मठ प्रधानमंत्री मिले हैं जो केवल 3 घंटे सोते हैं और हमेशा स्वच्छता, रक्तदान और पर्यावरण संरक्षण सहित हम सबको जन सेवा के विभिन्न कार्यों के लिए प्रेरित करते हैं। हमको माननीय प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप वर्ष 2047 तक भारत को विश्व का नंबर वन देश बनाना है, इसलिए स्वच्छता को अपनाना है।
अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने स्वदेशी को अपनाने का संदेश दिया है। उनका एक सपना है कि भारत को पुनः विश्व गुरु बनाना है। आज उनकी प्रेरणा से सैकड़ों देश योग दिवस मना रहे हैं और स्वच्छता को अपना रहे हैं।इस दौरान सहकोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल बैंक, दीपक माहेश्वरी एडवोकेट, राजेंद्र तिवारी, शशांक तिवारी और शैलू गौतम भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
#JanakpuriCleanlinessDrive2025 #NaveenJainMP #CleanIndiaMission #RamDevoteesWelcome #SanitationCampaign #SanitationWorkers #TodayNewsTrack

