राज्यसभा सांसद नवीन जैन के नेतृत्व में नगर निगम की पूरी टीम के साथ नगरायुक्त ने
मिथिलानगरी का किया दौरा हर अपेक्षा को समय से पूरा करने का दिया आश्वासन
कहीं भी न रहे अँधेरा, हर जगह लगाएं स्ट्रीट लाइट: राज्यसभा सांसद नवीन जैन
सीवर लाइन ओवरफ्लो क्यों कर रही है?
बुधवार शाम जब नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल नगर निगम के अधिकारियों की पूरी टीम के साथ मिथिला नगरी में जनक मंच के सामने श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के साथ आयोजित बैठक में पहुँचे तो समिति के मुख्य संरक्षक राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने उनके समक्ष मिथिला नगरी में हो रहे कार्यों की समीक्षा प्रस्तुत की।नवीन जैन ने बैठक में उपस्थित बवाग कंपनी के प्रतिनिधि से पूछा कि कमला नगर में सीवर लाइन ओवरफ्लो क्यों कर रही है? लाइन ब्लॉक है तो बदलें, अपनी कार्य प्रणाली सुधारें।उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से अँधेरा दूर करने के लिए हर जगह स्ट्रीट लाइट लगवाने, पेड़ों की छँटाई करवाने, स्प्रे वाले पानी के टैंकर से सड़कों की धुलाई करवाने, मैनहोल के ढक्कन बचाकर सड़क बनाने, सड़कों पर पैच वर्क करने और निर्माण, छँटाई, सफाई व विद्युत व्यवस्था सहित सारे कार्य को तेजी से निपटाने की अपील की।
पेड़ों को छाँटने का उठाया मुद्दा
समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने प्रशासन से मिल रहे सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि इस बार 15 से 20 लाख भक्त अद्वितीय और अकल्पनीय जनकपुरी का दर्शन करेंगे। संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल ने मिथिला महल के सामने और झाँकियों के मार्ग में बाधा बनने वाले पेड़ों को छाँटने का मुद्दा उठाया। महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल ने रश्मि पैलेस के बाहर का नाला कवर करने की अपील की ताकि कोई जनहानि न हो। स्वागताध्यक्ष डीडी सिंघल ने कहा कि रामकाज में सभी लोग सक्रिय रहें और पद की गरिमा बनाए रखें।
ये रहे मौजूद
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने आश्वस्त किया कि नगर निगम जनकपुरी महोत्सव समिति की हर अपेक्षा को पूरी प्रतिबद्धता के साथ समय रहते पूरा करेगा। बैठक के बाद श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ नगर निगम की टीम ने जनकपुरी क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी संजीव वर्मा, सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय मित्र, जोनल सेनेटरी ऑफिसर जितेंद्र सिंह, चीफ इंजीनियर बीएल गुप्ता, चीफ इंजीनियर राम सहाय, सेनेटरी इंस्पेक्टर रचना गुप्ता, दीपक चौहान, आलोक, पवन और मिथुन नगर निगम की ओर से उपस्थित रहे। श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के संरक्षक राकेश मंगल, सीताराम अग्रवाल, डॉ. जितेंद्र तिवारी, प्रवीणा पालीवाल, रामगोपाल गोयल, मनोज शाक्य, प्रशासनिक व्यवस्था प्रभारी अनिल अग्रवाल एडवोकेट, सह कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल बैंक, कार्यालय प्रभारी हरीश शर्मा गुड्डू, मीडिया प्रभारी केके अग्रवाल, दीपक माहेश्वरी एडवोकेट, प्रवीन अग्रवाल, डॉ. संजय गुप्ता, शशांक तिवारी, गौरव चौहान, चंद्रवीर फौजदार, अमित ग्वाला, नवनीत कुलश्रेष्ठ, पवन अग्रवाल, वंश अग्रवाल, राहुल तिवारी, वरुण जैन, संजीव शर्मा और मोहन सिंह वर्मा भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
अध्यक्ष जी के निवास की रोड पहले बनवा दो
बैठक में नगरायुक्त से जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल के निवास वाली सड़क को जनकपुरी शुरू होने से पहले ही बनवाने की माँग की गई। महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि जनकपुरी महोत्सव के दौरान एक दिन भगवान राम अध्यक्ष जी के घर भी पधारेंगे इसलिए सड़क को जल्दी ही बनवा दिया जाए
#JanakpuriFestival#JanakpuriAgra#AgraNews#AgraFestival#AgraEvents#AgraUpdates#MithilaNagar
#RamLeelaAgra#AgraCulture#AgraDevelopment#UttarPradeshNews#AgraLatestNews
#TodayNewsTrack#AgraCity#AgraLive