आगरा: नई पीढ़ी को सनातन धर्म के संस्कार प्रदान करने के साथ उन्हें भारतीय संस्कृति के जीवन मूल्यों से परिचित कराने के मनोभाव से श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर कमला नगर द्वारा शुक्रवार सुबह जनकपुरी आमंत्रण यात्रा निकाली गई। स्कूल बैंड के साथ 500 से अधिक छात्रों, स्काउट्स, एनसीसी कैडेट्स और आचार्यों ने हाथों में तख्तियाँ और पोस्टर्स लेकर मिथिलावासियों को जनकपुरी का भाव भरा आमंत्रण दिया। इस दौरान जय श्री राम के जयकारों की गूँज और प्रभु सियाराम के सुमधुर भजनों की स्वर लहरियों ने कमला नगर को राममय कर दिया। आमंत्रण यात्रा सरस्वती विद्या मंदिर कमला नगर से पैदल मार्च करते हुए शुरू हुई और कमला नगर का भ्रमण करते हुए समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल जी के निवास के साथ सद्भभावना पार्क होते हुए जनक मंच पहुँची, जहाँ सभी बच्चों का पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत किया गया और उनको फल आदि प्रदान किए गए।
![]() |
सरस्वती विद्या मंदिर कमला नगर पर हरी झंडी दिखाकर एवं शंखनाद करके जनकपुरी आमंत्रण यात्रा का शुभारंभ करते श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल एवं अन्य। |
इससे पूर्व सरस्वती विद्या मंदिर कमला नगर के संरक्षक सीए महेंद्र गर्ग, अध्यक्ष राकेश मंगल, प्रधानाचार्य कृष्णकांत द्विवेदी और श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर और शंखनाद करके आमंत्रण यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि हमारा देश तभी विश्व गुरु बनेगा जब यह बच्चे देश की संस्कृति को जानेंगे और उससे हृदय से जुड़ेंगे। इसी दृष्टि से यह आयोजन किया गया है। हमने इसी दृष्टि से 'राम का पाठ' शीर्षक सेस्त किया है कि वह शीघ्र ही सरकार से बात करके इस दिशा में ठोस काम करेंगे। रामलीला और जनकपुरी के इतिहास और संपूर्ण विवरण को पाठ्य पुस्तकों में दर्ज करने की माँग की है। हमें उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने आश्वस्त किया है।
ये रहे मौजूद।
प्रधानाचार्य कृष्णकांत द्विवेदी ने कहा कि आमंत्रण यात्रा द्वारा छात्रों के माध्यम से समाज में सांस्कृतिक जागरण का प्रयास किया गया है।इस दौरान सीताराम अग्रवालभगवान अग्रवाल 'हैप्पी भाई', विजय गोयल, अनिल अग्रवाल बैंक, हरिश्चंद्र अग्रवाल जुगनू, मीडिया प्रभारी केके अग्रवाल, अमित अग्रवाल, वरुण कौशिक, मोहित अग्रवाल, संजीव शर्मा, सौरभ अग्रवाल, विश्वेंद्र सिंह, तुषार गर्ग, भूपेंद्र राघव, प्रवीण शर्मा, भरत महाजन और रैलेश अग्रवाल भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
#JanakpuriMahotsav #JanakpuriYatra #AgraNews #SanatanDharma #IndianCulture #JaiShriRam #RamKaPath #SaraswatiVidyaMandir #CulturalHeritage #TodayNewsTrack