Agra Ramleela 2025: भगवान विष्णु ने नारद का किया मोह भंग, गौरुप धारण कर पृथ्वी पहुंची भगवान नारायण के पास

आगरा : उत्तर भारत की ऐतिहासिक रामलीला में रामलीला मैदान पर आज मंचीय लीला का प्रारंभ हो गया। आज की मंचीय लीला में दिखाया गया कि नारद जी को यह अभिमान हो जाता है कि उन्होंने कामदेव पर विजय प्राप्त कर ली है। भगवान विष्णु ने नारद का अभिमान दूर करने के लिए अपनी माया द्वारा बैकुण्ठ लोक से भी सुंदर नगर की रचना की और मोहिनी नामक रूपवती कन्या उत्पन्न की। मोहिनी के रूप को देखकर नारद जी मोहित हो गए। उन्होंने भगवान विष्णु की सहायता से अपने रूप को रूपवान बनाने की प्रार्थना की। भगवान विष्णु ने उन्हें वानर का रूप प्रदान किया। माया के वशीभूत हुए नारद जी भगवान की स्पष्ट वाणी को न समझ पाए, तथा अंततः नारद जी का मोह भंग हुआ।

Agra Ramleela 2025 stage performance showing Lord Vishnu dispelling Narad’s illusion

गौरुप धारण कर पृथ्वी ने भगवान नारायण से की प्रार्थना

लीला में यह भी दिखाया गया कि रावण के अत्याचारों से दुखी होकर पृथ्वी माता का गौरूप धारण करके, ऋषियों, मुनियों और देवताओं को लेकर क्षीर सागर में भगवान नारायण से प्रार्थना करना, देवताओं और पृथ्वी को भगभीत जानकर उनके स्नेहयुक्त वचन सुनना और श्री भगवान विष्णु का प्रसन्न होना, तथा उन्हें अभयदान देने और राजा दशरथ के यहां जन्म लेने की प्रतिज्ञा करने की आकाशवाणी का मंचन किया गया।

लीला का सुंदर मंचन पंकज दर्पण के निर्देशन में किया गया। इससे पूर्व रामलीला मैदान में मंचीय लीला का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। रामलीला कमेटी द्वारा अतिविशिष्ट सहयोगियों का माला और दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। सम्मानित सहयोगियों में नरेश जैन, गोपाल गुप्ता, योगेन्द्र गुप्ता, सुधीर अग्रवाल, ब्रिजेश शर्मा शामिल थे।

ये रहे मौजूद

राजा दशरथ बने अजय अग्रवाल, रानी कौशल्या बनी श्रीमती कल्पना अग्रवाल भी प्रमुख रूप से उपस्थित थीं।रामलीला कमेटी के अध्यक्ष/विधायक पुरूषोत्तम खंडेलवाल, विधायक विजय शिवहरे, महामंत्री राजीव अग्रवाल, तारा चन्द, जगदीश बागला, नवल किशोर, जनकपुरी समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, महामंत्री पंकज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रामरतन मित्तल, टी.एन. अग्रवाल, विजय प्रकाश गोयल, भगवान दास बंसल, विष्णु दयाल बंसल, मुकेश अग्रवाल, विनोद जौहरी, मनोज अग्रवाल (पोली भाई), मुकेश जौहरी, अंजुल बंसल, आनन्द मंगल, रामानशु शर्मा, आयुष तार, प्रवीन गर्ग, राकेश जैन, राकेश अग्रवाल, दिलीप कुमार अग्रवाल, मनीष शर्मा, अजय अग्रवाल, शैलेन्द्र अग्रवाल, प्रकाश चन्द, निक्की जौहरी, योगेन्द्र अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, अरविन्द अग्रवाल, प्रसुन मंगल, गिरधर शरण, अनुज वर्मा, अशोक गोयल, संजय अग्रवाल, राहुल गौतम सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। संचालन संजय तिवारी द्वारा किया गया।

आज राजा दशरथ के यहां जन्मेंगे चारों भाई

कमेटी ने बताया कि कल शुक्रवार को अयोध्या नगरी बने रामलीला मैदान पर अयोध्या के चारों भाई राम, लक्ष्मण, भरत एवं शत्रुघ्न के जन्म की मनमोहक लीला की प्रस्तुति होगी। राजा दशरथ बने अजय अग्रवाल और रानी कौशल्या बनी कल्पना अग्रवाल अपने समस्त परिवारीजन एवं ईष्ट-मित्रों के साथ अयोध्या नगरी में उपस्थित होंगे। साथ ही समस्त आगरा क्षेत्र की जनता/श्रद्धालुओं से राम-जन्मोत्सव में आने की अपील की गई है, ताकि भगवान के बाल रूप के दर्शन कर अपने को सौभाग्यशाली समझें।

रामलीला कमेटी लगाएगी ब्लड डोनेट कैंप

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बरात के पावन अवसर पर रामलीला कमेटी आगरा एवं सत्यमेव जयते ट्रस्ट आगरा दिनांक 14 सितम्बर को एक ब्लड डोनेट कैंप आयोजित कर रही है। इस दौरान राम के नाम पर जीवन दान, इस राम बरात पर करें रक्तदान। इस पोस्टर का विमोचन भी किया जा रहा है। सहयोगी ब्लड बैंक सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज (ब्लड बैंक) इस कार्य में शामिल हैं। पोस्टर में ब्लड डोनेट की महत्ता के बारे में जानकारी दी गई है।

-----------------------------------------------------------------------------------------------

यह भी खबर पढ़िए


भगवान राम के जन्म पर अयोध्या में बजीं बधाइयाँ, हर ओर गूँजे मंगल गीत


 अयोध्या बने रामलीला मैदान में शुक्रवार को चारों ओर धार्मिक उल्लास छाया हुआ है। रामलीला अयोध्या नगर में भगवान राम के जन्म की खबर से समूचे अयोध्या में दीपावली जैसी खुशियां मनाई जा रही हैं। रामलीला मैदान बड़ा ही मनमोहक व मनभावन हो गया। देवतागण बेसब्री से प्रभू श्रीराम के दर्शन की एक झलक पाने को व्याकुल है। शुक्रवार की लीला की आरती M.L.A. भगवान सिंह कुशवाह , राजकुमार गुप्ता ने की।


आज की लीला का प्रारंभ राजा दशरथ से हुआ। संतान न होने के कारण वे अपने कुलगुरु वशिष्ठ जी के पास पहुंचे। वशिष्ठ जी ने श्रृंगी ऋषि द्वारा शुभ पुत्रकामेष्टि यज्ञ करवाया। यज्ञ के दौरान पत्रकुंड से अग्निदेव प्रकट हुए और उन्होंने हविष्यान्न (खीर) प्रदान किया। राजा दशरथ ने वह खीर अपनी तीनों रानियों कौशल्या, कैकयी और सुमित्रा को दी। खीर ग्रहण करने के बाद तीनों रानियां गर्भवती हुईं।

भगवान राम के साथ तीनों भाइयों के जन्म लेते ही राजा दशरथ और रानी कौशल्या अत्यंत उत्साहित हुए। अवध नगरी में चारों ओर बधाई गीत गूंजने लगे कौशल्या जायो लल्ला, अवध में मचो हल्ला, अवध में जनमें रघुराई, कौशल्या रानी दे दो बधाई”आज तो बधाई बाजे अयोध्या महल में, “राम जनम भयो, आज लड्डू बांटो रे” आदि मंगल गीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया।

बृज क्षेत्र के सुविख्यात कलाकारों ने भगवान श्रीराम की स्तुति में युगल नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने भी एक-दूसरे को बधाई दी और उल्लासपूर्वक नृत्य किया। चारों भाइयों के जन्म उपलक्ष्य में धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ उन्हें पालनों में झुलाया गया। इस अवसर पर संपूर्ण अयोध्या नगरी में ‘दशरथोत्सव’ मनाया गया।

पंडाल में खिलौने, मिठाई, फल, मेवा, चॉकलेट और टॉफियों का वितरण किया गया। भगवान राम के जन्म से पूरी अयोध्या आनंद और गर्व से सराबोर थी। जन्मोत्सव में अयोध्या नगरी भक्ति रस में डूबी रही और रामलीला समिति भी उत्साह व श्रद्धा से सराबोर रही।

राजा दशरथ के पूरे परिवार ने इष्ट-मित्रों के संग मंगल गीत गाए। महिलाओं ने एक-दूसरे को गले लगाकर नृत्य कर भगवान राम के जन्म का उत्सव मनाया। आज की लीला में राजा दशरथ की भूमिका अजय अग्रवाल और रानी कौशल्या की भूमिका कल्पना अग्रवाल ने निभाई। उन्हें यह सौभाग्य प्राप्त हुआ।

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के बाल रूप में बनने का सौभाग्य राम आरांश, लक्ष्मण अतीक्ष, भरत ओनीर और शत्रुघ्न शिवाय को मिला। भक्तगण चारों भाइयों को टकटकी लगाकर देख रहे थे। चारों भाइयों से निगाहें हट ही नहीं रही थीं। उनका श्रृंगार अत्यंत मनमोहक था।

रामलीला मैदान में आज की लीला में अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महामंत्री राजीव अग्रवाल, भगवान दास बंसल, विष्णु दयाल बंसल, मुकेश कुमार अग्रवाल, विजय प्रकाश गोयल, राकेश जैन, विनोद कुमार जौहरी, मनोज कुमार अग्रवाल (पोली आई.), ताराचंद अग्रवाल, मुकेश जौहरी, अंजुल बसल, प्रवीण बंसल, प्रवीण स्वरूप, महेश चंद्र अग्रवाल, प्रकाश चंद्र अग्रवाल, दिलीप कुमार अग्रवाल, शैलेंद्र अग्रवाल आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

#AgraRamleela2025 #NaradMohiniLeela #BalRamJanmotsav #RamleelaCommitteeAgra #BloodDonationAgra #CulturalEventsAgra #TodayNewsTrack



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form