डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी और विधायक भगवान सिंह ने खेरागढ़ के बाढ़ प्रभावित गांव
विधौली का किया दौरा, 12 वर्षीय बच्चे की मौत पर जताया दुख
आगरा। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी और खेरागढ़ विधायक भगवान सिंह ने आज खेरागढ़ तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव विधौली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जलभराव से डूबकर हुई 12 वर्षीय बच्चे की दुखद मौत पर गहरा शोक जताया और पीड़ित गरीब परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। साथ ही मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।खेरागढ़ के गांव विधैली में निरीक्षण करते डीएम साथ हैं विधायक
ग्रामवासियों ने अधिकारियों को बताया कि ग्राम पंचायत विधौली-जगनेर सड़क मार्ग पर लगातार हो रही भारी बारिश और राजस्थान से छोड़े गए पानी के कारण मुख्य सड़क पर 4 से 5 फीट तक जलभराव हो गया। सड़क मार्ग का करीब 2 किलोमीटर हिस्सा जमीन से नीचा होने के कारण यहां पानी भर गया था। इसी जलभराव के कारण 8 सितंबर 2025 को गांव का 12 वर्षीय शिवम पुत्र मुरारी दोपहर करीब 3 बजे नरी बाली पुलिया के पास पानी में डूब गया और उसकी दुखद मृत्यु हो गई।पीड़ित परिवार से जानकारी लेते डीएम, विधायक
डीएम ने मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से तुरंत 4 लाख रुपये की सहायता राशि दिलाने का आदेश दिया। उपजिला मजिस्ट्रेट खेरागढ़ ने बताया कि मृतक के पिता का बैंक खाता खुलवा दिया गया है और सभी जरूरी कागजी कार्यवाही पूरी की जा चुकी है। कल तक मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से 4 लाख रुपये का चेक परिवार को सौंप दिया जाएगा।बाढ़ से फसलों में हुए नुकसान को देखते डीएम और क्षेत्रीय विधायक
ग्रामीणों ने डीएम और विधायक के सामने अपनी समस्याएं रखीं। उन्होंने बताया कि विधौली-जगनेर से जगनेर तक जाने वाली पक्की सड़क का निर्माण मंडी समिति द्वारा किया गया था, लेकिन यह सड़क लगभग 2 किलोमीटर हिस्से में जमीन से नीचे बनी हुई है। इसी कारण यहां हर बार बरसात में जलभराव हो जाता है और इस बार इसी वजह से बच्चे की मौत भी हो गई। ग्रामीणों ने मांग रखी कि सड़क को ऊंचा उठाकर फिर से बनाया जाए और यह कार्य पीडब्ल्यूडी से कराया जाए। इस पर डीएम ने आश्वासन दिया कि सड़क को ऊंचा उठाकर जल्द ही निर्माण कार्य कराया जाएगा।
ग्रामवासियों ने यह भी कहा कि गांव से पानी की निकासी सही ढंग से नहीं हो रही है। विधौली-जगनेर की बोरी बंधी पर एक नई पुलिया (मोरी) बनाए जाने की जरूरत है ताकि पानी आसानी से निकल सके। इस मांग पर डीएम ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को तकनीकी सर्वेक्षण और लागत का आकलन तैयार करने के आदेश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने गांव में खरीफ की फसल में हुए नुकसान को भी गंभीरता से लिया। उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर ही आदेश दिया कि जल्द से जल्द ड्रोन सर्वेक्षण कर फसल नुकसान की सही रिपोर्ट तैयार की जाए और प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाई जाए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सर्वे रिपोर्ट और प्रभावितों के नाम की सूची पंचायत भवन पर चस्पा कर सार्वजनिक की जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
गांव के लोगों ने बिजली की लाइनें नियमानुसार गलियों से हटाने की मांग रखी। इस पर डीएम ने संबंधित विभाग को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।
गांव का निरीक्षण करने के बाद डीएम जगनेर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचे। यहां उन्होंने आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
इस मौके पर ग्रामीणों ने डीएम और विधायक का आभार जताया और उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द होगा। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि आपदा से प्रभावित हर परिवार और किसान को उचित मुआवजा और राहत दी जाएगी।
#AgraFloods | #AgraNews | #Khairagarh | #VidhauliVillage | #AgraBreaking | #UPFloods | #FloodRelief | #DisasterManagement | #CMReliefFund | #AgraUpdates | #TodayNewsTrack | #AgraDM | #FloodTragedy | #Agra2025 | #UttarPradeshNews