Agra railway News :टिकट जांच में पकड़े गए 223 पैसेंजर्स, रेलवे ने वसूले 1.13 लाख रुपये

आगरा।डीआरएम आगरा रेल मंडल के निर्देश पर बुधवार को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर टिकट जांच विभाग की टीम ने एक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान बिना टिकट, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज लेकर यात्रा करने वाले और रेल परिसर में गंदगी फैलाने वाले पैसेंजर्स पर कड़ी कार्रवाई की गई। अधिकारियों के मुताबिक कुल 223 पैसेंजर्स से 1 लाख 13 हजार 815 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

"Agra Cantt Railway Station ticket checking drive 2025"

69 पैसेंजर्स मिले बेटिकट

जानकारी के अनुसार अभियान में 69 पैसेंजर्स बिना टिकट यात्रा करते पाए गए, जिनसे 46 हजार 320 रुपये वसूले गए। वहीं अनियमित यात्रा करने वाले 144 पैसेंजर्स से 65 हजार 905 रुपये का जुर्माना लिया गया। इसके अलावा रेल परिसर में गंदगी फैलाने वाले 10 पैसेंजर्स से 1600 रुपये वसूले गए। इस तरह अभियान के दौरान कुल 223 पैसेंजर्स पकड़े गए और सभी से मिलाकर 1.13 लाख रुपये से ज्यादा की रकम वसूल की गई।

"Indian Railways fined passengers without tickets at Agra Cantt"
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर टिकट चेक करते रेलवे अधिकारी


वाणिज्य विभाग की इस कार्रवाई का नेतृत्व मुख्य वाणिज्य प्रबंधक सी एंड पीएस बीके शर्मा और सहायक वाणिज्य प्रबंधक संजय गौतम के निर्देशन में किया गया। डीआरएम आगरा रेल मंडल के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में टिकट जांच टीम ने सुबह से लेकर देर शाम तक कड़ी निगरानी रखी। स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्मों और पैसेंजर ट्रेनों में जांच की गई। इस दौरान टीम ने हर पैसेंजर से मान्य टिकट और लगेज की बुकिंग की जानकारी ली।

अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई केवल पैसेंजर्स को दंडित करने के लिए नहीं, बल्कि उन्हें यात्रा नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए भी है। रेलवे का मानना है कि बिना टिकट यात्रा करना न केवल अपराध है, बल्कि इससे रेलवे के राजस्व को भी नुकसान होता है। इसी तरह बिना बुक सामान लेकर चलना सुरक्षा मानकों के विपरीत है और स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाना सभी यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बनता है।

समय- समय पर चलेंगे अभियान

डीआरएम आगरा रेल मंडल ने कहा है कि ऐसे विशेष अभियान आगे भी समय-समय पर जारी रहेंगे। टिकट जांच टीम को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि हर पैसेंजर की यात्रा को नियमों के दायरे में सुनिश्चित किया जाए। खासकर त्योहारों और भीड़भाड़ वाले दिनों में टिकट जांच और सख्ती से होगी।अधिकारियों ने पैसेंजर्स से अपील की है कि वे हमेशा उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। यदि वे निर्धारित सीमा से अधिक सामान लेकर चल रहे हैं तो उसे सही तरीके से बुक कराएं। साथ ही रेलवे स्टेशन और ट्रेन में स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग दें। विभाग का मानना है कि नियमों का पालन करने से न केवल यात्रा सुरक्षित और आरामदायक बनेगी, बल्कि अन्य पैसेंजर्स को भी सुविधा होगी। डीआरएम आगरा रेल मंडल ने कहा कि रेलवे का प्रयास है कि पैसेंजर्स को बेहतर और सुरक्षित यात्रा अनुभव मिले। इसके लिए नियमों का पालन करना जरूरी है। रेलवे प्रशासन ने पैसेंजर्स से एक बार फिर अपील की है कि वे नियमों का पालन करें, टिकट लेकर यात्रा करें और रेलवे संपत्ति को सुरक्षित रखें।

#AgraCantt | #RailwayNews | #TicketChecking | #IndianRailways | #AgraNews | #TicketlessTravel | #RailwayUpdates | #TodayNewsTrack | #AgraLive | #RailwayFine

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form