Janakpuri Mahotsav 2025 :आरती और पुष्पवर्षा से हुआ प्रभु राम-सीता के डोले का स्वागत, जनक मंच पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

हे राजा राम! तेरी आरती उतारूँ..

आगरा। जनकपुरी महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार दोपहर विवाह के बाद शाम को महाराजा अग्रसेन सेवा सदन कमला नगर से आकर्षक डोले में विराजमान जगत जननी जानकी के साथ बैंड बाजों की भजन लहरियों पर प्रभु राम जब अपने भाइयों सहित अलग-अलग घोड़ों पर नगर भ्रमण करते हुए जनक मंच पहुंचे तो पूरी मिथिला नगरी में श्रद्धा, आस्था, स्वागत, दर्शन, आरती और पुष्प वर्षा का ऐसा अनवरत अनूठा सिलसिला चला कि हर कोई इस अलौकिक नजारे को मोबाइल में कैद करता नजर आया। प्रभु राम को अपने रूबरू देखकर मिथिला वासी भावविह्वल हो गए।

Lord Ram and Sita’s divine procession at Janakpuri Mahotsav Agra 2025

 जनक मंच पहुंचने पर ड्रोन द्वारा प्रभु के स्वरूपों पर पुष्प वर्षा और आतिशबाजी की गई। श्री             जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने शंखनाद किया। केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधु बघेल, राज्यसभा सांसद नवीन जैन, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राकेश गर्ग, विधायक जीएस धर्मेश, एमएलसी विजय शिवहरे और नीतेश शिवहरे ने 'हे राजा राम! तेरी आरती उतारूँ' की मधुर धुन पर प्रभु सियाराम की युगल मनोहर छवि की आरती उतारी।

Devotees overwhelmed during Siyaram’s divine appearance in Agra

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने कहा कि प्रभु राम के चरित्र और आदर्श को हमें जीवन में उतारना चाहिए। इस दौरान राजा दशरथ अजय अग्रवाल, रानी कौशल्या कल्पना अग्रवाल, राजा जनक राजेश अग्रवाल, रानी सुनैना अंजू अग्रवाल स्वरूपों के साथ मंच पर विराजमान रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल, रीनेश मित्तल और श्रुति सिन्हा ने किया।


उमेश कंसल, राम रतन मित्तल, अनिल अग्रवाल बैंक, नितिन कोहली, गौरव पोद्दार, डीडी सिंघल, सुनील अग्रवाल, केके अग्रवाल, जीवनलाल मित्तल, राकेश मंगल, रामगोपाल गोयल, हरीश अग्रवाल, रंगेश त्यागी, राकेश मित्तल, जितेंद्र तिवारी, शशांक तिवारी, सुभाष वर्मा, मयंक पाठक, गौरव परमार, अनिल अग्रवाल एडवोकेट, नीरज अग्रवाल, हरीश शर्मा गुड्डू, रमाकांत अग्रवाल, मनोज शाक्य और महिला समिति की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, संरक्षक मीरा अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल ने व्यवस्थाएं संभालीं।


#JanakpuriMahotsav2025 #AgraNews #SiyaramDola #HeyRajaRam #HindiNews #ReligiousEvent #TodayNewsTrack


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form