आगरा। 26 जनवरी 2025 को बाबूलाल गोयल सरस्वती विद्या मंदिर, तहसील मार्ग, आगरा में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। प्रातः 9:30 बजे विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष भावना वरदान शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि मनीष कुमार अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि शिवांगी अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बच्चों एवं उपस्थित जन समूह ने राष्ट्रगान गाया और भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों से विद्यालय प्रांगण गूंज उठा। बच्चों ने देश सेवा की शपथ ली और तिरंगा शान से लहराया।
अध्यक्ष भावना शर्मा ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत में संविधान लागू हुआ था, जो किसी भी देश का सर्वोच्च लिखित दस्तावेज होता है और उसके माध्यम से शासन व्यवस्था चलती है।
मुख्य अतिथि मनीष कुमार अग्रवाल ने संविधान के सम्मान और संवर्धन का आवाहन किया। विशिष्ट अतिथि शिवांगी अग्रवाल ने कहा कि संविधान नियमों, सिद्धांतों और प्रक्रियाओं का समूह है, जिसके माध्यम से सरकार की संरचना और संचालन तय होता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार ने कहा कि संविधान न केवल अधिकार देता है बल्कि कर्तव्य भी निर्धारित करता है, इसलिए हम सबको इन कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।
विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने वीरांगना और महान विभूतियों के रूप में आकर्षक झांकियां तैयार कीं और मुख्य मार्गों पर भव्य पथ संचलन निकाला। सैकड़ों लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए और क्षेत्रवासियों ने बच्चों का भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष संजय गोयल, उपाध्यक्ष किशोरी लाल लोधा, व्यवस्थापक कृष्णा प्रसाद बंसल और कोषाध्यक्ष आशीष गर्ग भी उपस्थित रहे। व्यवस्थापक किशन प्रसाद बंसल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
#RepublicDay2025 #AgraNews #BabulalGoyalVidyaMandir #FlagHoisting #CulturalProcession #StudentsPledge #AgraSchools #NationalPride #IndiaRepublicDay #EducationEvents


.jpeg)
.jpeg)