आगरा। मंगलवार को आयुक्त कार्यालय के लघु सभागार में मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगरा विकास प्राधिकरण की 151वीं बोर्ड बैठक संपन्न हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 का वास्तविक आय-व्यय एवं 2026-27 के लिए प्रस्तावित बजट अनुमोदनार्थ प्रस्तुत किया गया।
वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल प्राप्तियां 89,145.60 लाख और कुल व्यय 54,338.87 लाख रही। वहीं वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए प्रस्तावित/अनुमानित प्राप्तियां 1,54,965.00 लाख और कुल व्यय 1,17,475.00 लाख निर्धारित किया गया।
बैठक में पूर्व बोर्ड निर्णयों की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने बताया कि अर्बन सीलिंग विभाग से प्राप्त भूमि (ककरेठा, बोदला, सिकंदरा बहिष्ताबाद) का उपयोग नियोजन अनुभाग द्वारा किया जाएगा। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि इस भूमि पर अतिक्रमण न होने पाए, इसके लिए अस्थाई पार्क, वारवेड वायर फेसिंग या अन्य उपाय किए जाएं।
बैठक में शास्त्रीपुरम योजना एवं यूपीएसआईडीसी क्षेत्र के वर्षा जल निकासी हेतु नाले निर्माण की जानकारी दी गई, जिसमें वित्त अनुमोदन की प्रक्रिया प्रतीक्षित है। अमृत योजना के अंतर्गत जीआईएस आधारित महायोजना में टीओडी जोन्स के लिए ज़ोनल डेवलपमेंट प्लान तैयार करने पर चर्चा हुई और ड्राफ्ट प्लान टेक्निकल इवोल्यूशन कमेटी को भेजा गया।
जूता प्रदर्शनी प्रशिक्षण एवं कल्याण केन्द्र (शू प्लाजा) में रिक्त इकाइयों के आवंटन, मेहताब बाग ग्यारह सीढ़ी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल के लिए एएसआई को डीपीआर प्रेषित करने, शास्त्रीपुरम हाइट्स परियोजना के फ्लैटों (2 बीएचके, 3 बीएचके, 4 बीएचके) के विक्रय आदि प्रकरणों पर चर्चा की गई। वर्तमान वित्तीय वर्ष में शास्त्रीपुरम हाइट्स परियोजना के 336 फ्लैटों में से 93 फ्लैटों का विक्रय हो चुका है। मण्डलायुक्त ने फ्लैटों की दरों पर पुनर्विचार और समीक्षा के निर्देश दिए।
बैठक में लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना हेतु फिजीबिलिटी स्टडी और पार्किंग सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। सूरसदन प्रेक्षागृह को पीपीपी मॉडल पर संचालित और अनुरक्षित करने के लिए निविदा प्रक्रिया पुनः शुरू करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में आगरा शहर हेतु तैयार विजन, इंप्लीमेंटेशन स्ट्रेटजी और इंटीग्रेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर प्लान के तहत 132 प्रोजेक्ट सुझाए गए हैं, जिन पर कार्य चल रहा है। ताज नगरी स्थित एडीए हाइट्स परियोजना के अवशेष 2 बीएचके और 3 बीएचके फ्लैटों का बल्क विक्रय अनुमोदित किया गया।
बैठक में आगरा को विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगर, ऐतिहासिक शहर और खेल प्रतिभाओं के उदय को ध्यान में रखते हुए इंटरनेशनल इंडोर्स स्टेडियम की स्थापना पर सहमति व्यक्त की गई और कार्यवाही आगे बढ़ाने पर निर्णय लिया गया।
इसके अतिरिक्त आगरा इनर रिंग रोड के दूसरे चरण के नए टोल प्लाजा निर्माण, अटलपुरम योजना हेतु अवशेष भूमि अर्जन, ताजनगरी फेस 2 योजना में दुर्बल आय वर्ग आवासों के ध्वस्तीकरण जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, उपाध्यक्ष एडीए एम. अरून्मौली, सचिव श्रद्धा शांडिल्यायन, सहयुक्त नियोजक स्मिता निगम तथा गैर सरकारी सदस्य शिव शंकर शर्मा और नागेंद्र प्रसाद दुबे उपस्थित रहे।
#AgraDevelopmentAuthority #ADA #AgraNews #UrbanDevelopment #Budget2026 #InfrastructureIndia #SportsStadiumAgra #CityPlanning #AgraProjects #GovernmentUpdates

.jpeg)
