आगरा। सत्तौ लाला फूड कोर्ट, शाहगंज कोठी मीना बाजार के सामने रविवार को आग लगने की सूचना पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने फूड कोर्ट के स्वामी दिलीप खंडेलवाल से आग से हुए नुकसान की जानकारी ली और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।
कैबिनेट मंत्री ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि संकट की हर घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं प्राकृतिक आपदा के रूप में आती हैं, लेकिन भगवान का शुक्र है कि किसी को जनहानि नहीं हुई।
योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। अगर दुकान का इंश्योरेंस है तो बीमा कंपनी के माध्यम से क्षतिपूर्ति कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन से जानकारी लेकर अगर इस तरह की आपदा में सरकार की ओर से कोई सहायता उपलब्ध कराई जा सकती है तो प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री के साथ सुनील करमचंदानी और गौरव सारस्वत भी मौजूद रहे। घटनास्थल पर मंत्री ने स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवार से बातचीत की और उनकी परेशानियों को समझते हुए तत्काल राहत और सहायता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की योगी सरकार हमेशा व्यापारियों और नागरिकों के साथ खड़ी रहती है और हर कठिन समय में सहायता के लिए तत्पर रहती है।
आगरा फायर सर्विस की टीम ने आग पर काबू पा लिया। प्रारंभिक जांच के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट या किसी उपकरण की तकनीकी खराबी हो सकती है। घटना से फूड कोर्ट का बड़ा हिस्सा प्रभावित हुआ है, लेकिन किसी व्यक्ति की जान को कोई खतरा नहीं हुआ।
फायर ब्रिगेड और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से नुकसान का आकलन किया जा रहा है। पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द वित्तीय सहायता और अन्य आवश्यक मदद पहुंचाने की तैयारी की जा रही है।
#AgraNews #FoodCourtFire #YogendraUpadhyay #UPGovernment #AgraFire #Shahganj #FireAccident #LocalNewsIndia #DisasterRelief #GovernmentSupport

.jpeg)
