Agra News : यूपी मेट्रो ने आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक दूसरे कॉरिडोर का काम तेजी से पूरा किया

आगरा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) द्वारा आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच विकसित किए जा रहे आगरा मेट्रो के दूसरे कॉरिडोर में निर्माण कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है। यूपी मेट्रो ने इस कॉरिडोर में अब तक 2464 पाइल का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। पाइलिंग कार्य को निर्धारित समय में पूरा करने के लिए 18 रिग मशीनों को लगाया गया है, जिससे निर्माण कार्य में निरंतर प्रगति हो रही है।

Piling work in progress for Agra Metro Corridor 2 from Agra Cantt to Kalindi Vihar

आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच बनने वाले दूसरे कॉरिडोर में कुल 4096 पाइल, 762 पाइलकैप और 762 पियर का निर्माण प्रस्तावित है। इनमें से अब तक 2464 पाइल, 388 पाइलकैप और 348 पियर का निर्माण पूरा किया जा चुका है।

U-girders being installed in Agra Metro Corridor 2 by UPMRC

इसके साथ ही 183 पियरकैप का निर्माण भी पूरा हो चुका है, जबकि अब तक 120 यू-गर्डर सफलतापूर्वक स्थापित किए जा चुके हैं। यह कार्य कॉरिडोर के एलिवेटेड सेक्शन के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Overview of construction progress at Agra Metro Corridor 2 from Agra Cantt to Kalindi Vihar

दूसरे कॉरिडोर के निर्माण के लिए आवश्यक पियरकैप, यू-गर्डर और अन्य संरचनात्मक घटकों की कास्टिंग डौकी स्थित कास्टिंग यार्ड में की जा रही है। यहां आधुनिक तकनीक और गुणवत्ता मानकों के अनुरूप निर्माण किया जा रहा है, ताकि मेट्रो संरचना को सुरक्षित और दीर्घकालिक बनाया जा सके। यूपी मेट्रो के अनुसार, निर्माण कार्य को चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जा रहा है, जिससे भविष्य में परिचालन के दौरान किसी प्रकार की तकनीकी समस्या न आए।

गौरतलब है कि आगरा मेट्रो के प्रथम कॉरिडोर में ताज ईस्ट गेट से मन:कामेश्वर मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो सेवाओं का संचालन पहले ही सफलतापूर्वक किया जा रहा है। इस कॉरिडोर को यात्रियों से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। इसके अलावा प्रथम कॉरिडोर के शेष भूमिगत हिस्से में अप लाइन पर मेट्रो ट्रेन का ट्रायल भी सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है।

वर्तमान में प्रथम कॉरिडोर के भूमिगत स्टेशनों पर फिनिशिंग का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। स्टेशनों पर विद्युत, सिग्नलिंग, एस्केलेटर, लिफ्ट और यात्री सुविधाओं से जुड़े कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। यूपी मेट्रो का लक्ष्य है कि दोनों कॉरिडोर के कार्य समयबद्ध ढंग से पूरे किए जाएं, ताकि आगरा शहर को सुगम, सुरक्षित और आधुनिक सार्वजनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

आगरा मेट्रो परियोजना के पूर्ण होने से शहर में यातायात का दबाव कम होगा, प्रदूषण में कमी आएगी और पर्यटन एवं स्थानीय नागरिकों को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन का लाभ मिलेगा।

#AgraMetro #UPMRC #MetroConstruction #AgraNews #PublicTransport #AgraMetroCorridor2 #InfrastructureIndia #ElevatedMetro #UrbanMobility #MetroUpdate

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form