आगरा: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में 77वां गणतंत्र दिवस भव्य एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो. आशु रानी द्वारा तिरंगा फहराने के साथ हुई। इसके पश्चात शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान गाकर राष्ट्र की रक्षा तथा अपने कर्तव्यों के ईमानदार निर्वहन का संकल्प लिया।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले विश्वविद्यालय कर्मचारियों को कुलपति प्रो. आशु रानी एवं कुलसचिव अजय कुमार मिश्रा द्वारा सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में कुलपति ने कहा कि गणतंत्र दिवस संविधान की शक्ति और अटूट लोकतंत्र का प्रतीक है, जिसका अर्थ जनता के लिए, जनता द्वारा और जनता से जुड़ा शासन है।
उन्होंने डॉ. भीमराव आंबेडकर के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि समानता और अधिकारों की मजबूत नींव उनके प्रयासों से ही पड़ी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय केवल शैक्षिक संस्थान नहीं, बल्कि युवाओं को नैतिक रूप से सशक्त बनाने का केंद्र भी है।
कुलपति ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप विश्वविद्यालय तकनीक, नवाचार, शोध और स्टार्ट-अप को बढ़ावा दे रहा है। विवेकानंद इनक्यूबेशन सेंटर के माध्यम से उद्यमिता को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
समर्थ पोर्टल, अंतरराष्ट्रीय समझौता ज्ञापन, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण और छात्र विकास मंच जैसी पहलें विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2027 में विश्वविद्यालय का शताब्दी वर्ष समारोह और अधिक भव्य रूप में मनाया जाएगा।
कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षक विश्वविद्यालय मैत्री क्रिकेट मैच में विजेता रही शिक्षक एकादश तथा उपविजेता रही कुलसचिव एकादश टीम के कप्तानों और खिलाड़ियों को कुलपति द्वारा ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान विश्वविद्यालय से संबद्ध एस.एस. एजुकेशनल, मलपुरा की छात्रा प्राची पचौरी का दुबई में 14 से 18 दिसंबर 2025 तक आयोजित 7वें रोलबॉल विश्वकप में भारतीय टीम के लिए चयन होने और उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मान किया गया। कुलपति द्वारा छात्रा को 11 हजार रुपये का चेक, विश्वविद्यालय का स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
ललित कला संस्थान के विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। एनएसएस कैडेटों की सक्रिय सहभागिता रही, जिनके द्वारा तैयार किया गया सेल्फी प्वाइंट कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीलम यादव ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में विश्वविद्यालय के खंदारी स्थित स्वामी विवेकानंद परिसर के यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल में भी 77वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। कुलपति प्रो. आशु रानी, पूर्व उप कुलसचिव अनूप कुमार, विद्यालय के सचिव प्रो. रजनीश कुमार अग्रिहोत्री एवं प्रधानाचार्य सौरभ निषाद ने ध्वजारोहण कर भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कुलपति ने विद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संविधान में निहित नागरिक कर्तव्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समाज को दिशा देने और बच्चों को श्रेष्ठ नागरिक बनाने में विद्यालय शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने भारतीय संस्कृति अपनाने, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करने तथा विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की। विद्यालय के सचिव प्रो. रजनीश कुमार अग्रिहोत्री ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य सौरभ निषाद ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया।
#DBRAUAgra #RepublicDay2026 #AmbedkarUniversity #AgraNews #IndianConstitution
#HigherEducationIndia #UniversityNews #StudentAchievement #RollBallWorldCup




.jpeg)
.jpeg)